RSMSSB Forester Exam Paper 6 November 2022 – Shift 2
1 Ruma Devi was awarded Marwar Ratna, she is from ____.
(A) Jaisalmer
(B) Jodhpur
(C) Pali
(D) Barmer
रुमा देवी को मारवाड़ रत्न से नवाजा गया, वे ___ से हैं।
(A) जैसलमेर
(C) पाली
(B) जोधपुर
(D) बाड़मेर
Answer – D
2 From which village of the Khetri Tehsil in Jhunjhunu district of Rajasthan have the remains of furnaces to make iron from raw iron/ore found?
(A) Nagri
(B) Baror
(C) Bagore
(D) Sunari
राजस्थान में झुंझुनूं जिले में खेतड़ी तहसील के किस गांव से अयस्क से लोहा बनाने की भट्टियों के अवशेष मिले हैं?
(A) नगरी
(B) बरोर
(C) बागोर
(D) सुनारी
Answer – D
3 From where did Vijay Singh Pathik initially started publishing Rajasthan Kesari’?
(A) Ajmer
(B) Jodhpur
(C) Sirohi
(D) Vardha
विजयसिंह पथिक ने राजस्थान केसरी’ का प्रकाशन प्रथमतया कहाँ से प्रारंभ किया?
(A) अजमेर
(B) जोधपुर
(C) सिरोही
(D) वर्धा
Answer – D
4 Which one of the following is an Inland drainage river?
(A) Sabi
(B) Mashi
(C) Sukadi
(D) Mithdi
निम्न में से कौन सी आन्तरिक अपवाह नदी है?
(A) साबी
(B) मासी
(C) सूकड़ी
(D) मीठड़ी
Answer – A
5 Which of the following Alga is a source of Agar?
(A) Gelidium
(B) Ectocarpus
(C) Volvox
(D) Ulva
निम्नलिखित में से किस शैवाल से अगार प्राप्त किया जाता है?
(A) जिलीडियम
(B) एक्टोकार्पस
(C) वॉलवॉक्स
(D) अल्वा
6 Which of the following districts does not receive irrigation water from Sidhmukh Project?
(A) Sriganganagar
(B) Bikaner
(C) Churu
(D) Hanumangarh
निम्न में से कौन सा जिला सिद्धमुख परियोजना से सिंचाई जल प्राप्त नहीं करता है?
(A) श्रीगंगानगर
(B) बीकानेर
(C) चूरू
(D) हनुमानगढ़
Answer – B
7 Rajasthan’s Banswara district secured ____ rank in the National Jal Puraskar awards 2022 (western region)
(A) 3rd
(B) 4th
(C) 5th
(D) 2nd
राजस्थान के बाँसवाड़ा जिले ने राष्ट्रीय जल पुरस्कार (पश्चिमी क्षेत्र) 2022 में ____स्थान प्राप्त किया।
(A) तृतीय
(B) चतुर्थ
(C) पाँचवाँ
(D) द्वितीय
Answer – D
8 Which of the following is a Vitamin?
(A) Lactose
(B) Riboflavin
(C) Fructose
(D) Cholesterol
निम्न में से कौन सा विटामिन है?
(A) लेक्टॉस
(B) रिबोफ्लेविन
(C) फ्रक्टोस
(D) कोलेस्ट्रॉल
Answer – B
9 Fort of Gagron is an example of which kind of fort?
(A) Forest fort
(B) Hill fort
(C) Trench fort
(D) Water fort
गागरोन का किला, किस प्रकार के दुर्ग का उदाहरण है?
(A) वन दुर्ग
(B) गिरि दुर्ग
(C) परिखा दुर्ग
(D) जल दुर्ग
Answer – D
10 S.I. Unit of electric potential is :
(A) Volt
(B) Joule
(C) Ohm
(D) Ampere
विद्युत विभव का S.I. मात्रक है :
(A) वोल्ट
(B) जूल
(C) ओम
(D) एम्पीयर
Answer – A
11 Which agro-climatic region is found in Bharatpur division?
भरतपुर संभाग में कौन सा कृषि-जलवायु प्रदेश स्थित है ?
(A) IV-A
(B) I-B
(C) IV-B
(D) III-B
Answer – D
12 Rajasthan Energy Development Agency was set up in the year –
राजस्थान ऊर्जा विकास एजेन्सी की स्थापना किस वर्ष में हुई?
(A) 1995
(B) 1983
(C) 1992
(D) 1985
Answer – D
13 Which of the following atmospheric layers help in radio communication?
(A) Troposphere
(B) Mesosphere
(C) Stratosphere
(D) Ionosphere
निम्न में से कौन सी वायुमंडलीय परत रेडियो संचार में मदद करती है?
(A) क्षोभमंडल
(B) मध्यमंडल
(C) समतापमंडल
(D) आयनमंडल
Answer – D
14 According to the Krishak Uphaar Yojana in Rajasthan, the farmer will get e-coupon on how much sale of the agricultural produce?
(A) Rs. ten thousand or more
(B) Rs. twenty thousand or more
(C) Rs. thirty thousand or more
(D) Rs. five thousand or more
राजस्थान में कृषक उपहार योजना के तहत कितने मूल्य की कृषि उपज के विक्रय पर कृषक को ई-कूपन प्राप्त होगा?
(A) दस हजार रुपये या उससे अधिक
(B) बीस हजार रुपये या उससे अधिक
(C) तीस हजार रुपये या उससे अधिक
(D) पाँच हजार रुपये या उससे अधिक
Answer – A
15 Which of the following hybrid state cannot be shown by C atom?
निम्न में से कार्बन परमाणु द्वारा कौन सी संकर अवस्था नहीं दर्शायी जाती है?
(A) sp
(B) sp2
(C) sp3d
(D) sp3
Answer – C
16 Terahtali Dance is dedicated to which deity?
(A) Jambhoji
(B) Gogaji
(C) Tejaji
(D) Ramdevji
तेरहताली नृत्य किस देवता को समर्पित है?
(A) जंभोजी
(B) गोगाजी
(C) तेजाजी
(D) रामदेवजी
Answer – D
17 Where is vermiculite found in Rajasthan?
(A) Bhilwara
(B) Ajmer
(C) Jaisalmer
(D) Kota
राजस्थान में वरमीक्यूलाइट कहाँ पाया जाता है ?
(A) भीलवाड़ा
(B) अजमेर
(C) जैसलमेर
(D) कोटा
Answer – B
18 In what ratio mixture of 30% concentration of alcohol and 50% concentration of alcohol are to be added so that the resultant mixture will be 35% concentration of alcohol?
30% सान्द्रता वाले ऐल्कोहॉल तथा 50% सान्द्रता वाले ऐल्कोहॉल को किस अनुपात में मिश्रित किया जाये कि परिणामी मिश्रण 35% सान्द्रता वाला ऐल्कोहॉल हो?
(A) 3:1
(B) 3:2
(C) 5:3
(D) 2:1
Answer – A
19 In the Consumer Service rating of DISCOMS 2020-2021 issued by REC under the Ministry of Power, which two DISCOMS of Rajasthan got A+ grade in the country’s best four DISCOMS?
(A) Ajmer and Jodhpur DISCOMS
(B) Jaipur and Ajmer DISCOMS
(C) Ajmer and Kota DISCOMS
(D) Jaipur and Jodhpur DISCOMS
विद्युत मंत्रालय के अधीन आर ई सी की ओर से जारी कन्जूमर सर्विस रेटिंग ऑफ डिस्कॉम 2020-2021 में देश के श्रेष्ठ चार डिस्कॉम में राजस्थान के कौन से दो डिस्कॉम को ए प्लस ग्रेड मिली है?
(A) अजमेर एवं जोधपुर डिस्कॉम
(B) जयपुर एवं अजमेर डिस्कॉम
(C) अजमेर एवं कोटा डिस्कॉम
(D) जयपुर एवं जोधपुर डिस्कॉम
Answer – D
20 Which of the following princely estates did not support the British during the revolt of 1857?
(A) Dhaulpur
(B) Bikaner
(C) Kota
(D) Tonk
निम्न में से किस रियासत ने 1857 की क्रांति के दौरान अंग्रेजों की सहायता नहीं की?
(A) धौलपुर
(B) बीकानेर
(C) कोटा
(D) टोंक
Answer – C
21 Under the joint aegis of Digital Bal Mela and UNICEF, the campaign ‘Mein Bal Sarpanch’ started across the state from 2022.
(A) July
(B) October
(C) August
(D) June
डिजिटल बाल मेला एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में ____ 2022 से प्रदेश भर में अभियान ‘मैं बाल सरपंच’ की शुरुआत की गई।
(A) जुलाई
(B) अक्टूबर
(C) अगस्त
(D) जून
Answer – B
22 How many storeys are there in Hawamahal of Jaipur?
(A) Four
(B) Five
(C) Seven
(D) Three
जयपुर के हवामहल में कितनी मंज़िलें हैं?
(A) चार
(B) पाँच
(C) सात
(D) तीन
Answer – B
23 A person’s age after 15 years will be four times his age 15 years back. What is his present age (in years)?
एक आदमी की आयु 15 वर्ष बाद, उसकी 15 वर्ष पूर्व की आयु की चार गुना हो जायेगी। उसकी वर्तमान आयु (वर्षों में) क्या है?
(A) 35
(B) 30
(C) 25
(D) 20
Answer – C
24 ‘SMILE’ programme is related to –
(A) Pension Welfare
(B) Education Sector
(C) Industries
(D) Health Sector
‘स्माइल’ कार्यक्रम का सम्बन्ध है –
(A) पेंशन वेलफेयर से
(B) शिक्षा क्षेत्र से
(C) उद्योगों से
(D) स्वास्थ्य क्षेत्र से
Answer – B
25 The direction of induced current in a coil is determined by using :
(A) Right hand screw rule
(B) Flemming’s right hand rule
(C) Flemming’s left hand rule
(D) Right hand thumb rule
किसी कुण्डली में प्रेरित धारा की दिशा का पता लगाया जाता है:
(A) दक्षिणावर्त पेच के नियम द्वारा
(B) फ्लेमिंग के दक्षिण-हस्त के नियम द्वारा
(C) फ्लेमिंग के वाम-हस्त के नियम द्वारा
(D) दक्षिण-हस्त अंगुष्ठ नियम द्वारा
Answer – B
26 ‘n’ is a two digit number such that the product of its digits when added to their sum is ‘n’. The unit place digit of ‘n’ would be –
दो अंकों की एक संख्या, ‘n’ इस प्रकार है कि यदि इसके अंकों का गुणनफल इसके योगफल में जोड़ दिया जाये तो संख्या ‘n’ प्राप्त होती है। संख्या ‘n’ में इकाई का अंक होगा –
(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) 1
Answer – C
27 Where the Achalgarh fort is located?
(A) Mandalgarh
(B) Alwar
(C) Mount Abu
(D) Gagron
अचलगढ़ दुर्ग कहाँ स्थित है?
(A) मांडलगढ़
(B) अलवर
(C) माउंट आबू
(D) गागरोण
Answer – C
28 Rankhar reserve is situated in –
(A) Jodhpur
(B) Nagore
(C) Bikaner
(D) Jalore
रणखार रिजर्व स्थित है –
(A) जोधपुर में
(B) नागौर में
(C) बीकानेर में
(D) जालौर में
Answer – D
29 Which one of the following is not included in area of agricultural economics?
(A) Animal husbandry
(B) Housing
(C) Forestry
(D) Fisheries
अर्थव्यवस्था के कृषि क्षेत्र में निम्न में से किसे सम्मिलित नहीं किया जाता है?
(A) पशुपालन
(B) आवास
(C) वानिकी
(D) मत्स्य
Answer – B
30 The mean of first five multiple of 3 is –
3 के प्रथम पाँच गुणजों का माध्य है –
(A) 9
(B) 10
(C) 12
(D) 7
Answer – A
31 What is the share of Rajasthan in India’s total railway route?
भारत के कुल रेलमार्गों में राजस्थान की कितनी हिस्सेदारी है?
(A) 15%
(B) 20%
(C) 11%
(D) 10%
Answer – D
32
(A) 2
(B) 1
(C) ½
(D) 3/2
Answer –
33 Through which did Govind Guru organise Bhils and Garasiyas?
(A) Jarwa Sabha
(B) Samp Sabha
(C) Muria Movement
(D) Eki Movement
गोविन्द गुरु ने भीलों एवं गरासियों को किस के माध्यम से संगठित किया?
(A) जरवा सभा
(B) सम्प सभा
(C) मुरिया आन्दोलन
(D) एकी आन्दोलन
Answer – B
34 Kripal Singh Shekhawat is associated with –
(A) Rajasthani Poetry
(B) Rajasthani Blue Pottery
(C) Rajasthani Painting
(D) Rajasthani Dance
कृपाल सिंह शेखावत का संबंध है –
(A) राजस्थानी कविता से
(B) राजस्थानी ब्लू पोटरी से
(C) राजस्थानी चित्रकला से
(D) राजस्थानी नृत्य से
Answer – B
35 The value of is –
का मान है –
(A) 20.22
(B) 20.202
(C) 20.022
(D) 0.22
Answer – A
36 The most common pigment present in white paint is –
(A) Zinc oxide
(B) Titanium dioxide
(C) Zirconium dioxide
(D) Silicon dioxide
सफेद पेंट में सबसे ज़्यादा मिलने वाला सामान्य वर्णक है
(A) जिंक ऑक्साइड
(B) टाईटेनियम डाइऑक्साइड
(C) जर्कोनियम डाइऑक्साइड
(D) सिलिकन डाइऑक्साइड
Answer – B
37 In whose memory Jagat Siromani Temple of Amer was built?
(A) Udai Singh
(B) Jai Singh
(C) Pratap Singh
(D) Jagat Singh
आमेर का जगत शिरोमणि मन्दिर किसकी याद में बनवाया गया था?
(A) उदयसिंह
(B) जयसिंह
(C) प्रतापसिंह
(D) जगतसिंह
Answer – D
38 The peasant movement of Barad belongs to which princely state?
(A) Bundi
(B) Sirohi
(C) Jaipur
(D) Mewar
बरड़ का किसान आंदोलन किस रियासत से सम्बंधित है?
(A) बूंदी
(B) सिरोही
(C) जयपुर
(D) मेवाड़
Answer – A
39 The International Day of the World’s Indigenous people is observed on –
(A) 9 August
(B) 10 August
(C) 7 August
(D) 8 August
विश्व आदिवासी दिवस, मनाया जाता है –
(A) 9 अगस्त को
(B) 10 अगस्त को
(C) 7 अगस्त को
(D) 8 अगस्त को
Answer – A
40 Telemedicine scheme was inaugurated from :
(A) Jhalawar
(B) Banswara
(C) Udaipur
(D) Bhilwara
टेलीमेडिसिन योजना का उद्घाटन किया गया :
(A) झालावाड़ से
(B) बांसवाड़ा से
(C) उदयपुर से
(D) भीलवाड़ा से
Answer – D
41 What is the main cause of degradation of soil fertility in North-Western Rajasthan?
(A) Water logging
(B) Wind erosion
(C) Gullies erosion
(D) Intensive agriculture
उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में मृदा उर्वरता में अवनयन का प्रमुख क्या कारण है?
(A) जल-भराव
(B) पवन अपरदन
(C) नाली अपरदन
(D) गहन कृषि
Answer – B
42. Who built the Saheliyon ki Bari in Udaipur?
(A) Maharana Raj Singh
(B) Maharana Fateh Singh
(C) Maharana Bhupal Singh
(D) Maharana Sangram Singh
उदयपुर में सहेलियों की बाड़ी का निर्माण किसने करवाया ?
(A) महाराणा राजसिंह
(B) महाराणा फतेहसिंह
(C) महाराणा भूपालसिंह
(D) महाराणा संग्रामसिंह
Answer – D
43 Which place of Rajasthan is famous for Tarkashi of Silver Jewellery?
(A) Jalore
(B) Khandela
(C) Nathdwara
(D) Pratapgarh
चाँदी के आभूषणों की तारकशी के लिए राजस्थान का कौन सा स्थान प्रसिद्ध है?
(A) जालौर
(B) खण्डेला
(C) नाथद्वारा
(D) प्रतापगढ़
Answer – C
44. The simple interest in 3 years and the compound interest in 2 years on a certain sum at the same rate are ₹ 1,200 and ₹ 832 respectively, then the rate of interest per annum is –
एक निश्चित धन पर समान दर से 3 वर्षों के लिए साधारण ब्याज तथा 2 वर्षों के लिए चक्रवृद्धि ब्याज क्रमशः ₹ 1,200 तथा ₹ 832 हो, तो वार्षिक ब्याज की दर है –
(A) 5%
(B) 8%
(C) 10%
(D) 4%
Answer – B
45 A two digit number gets reversed when ⅕ th of it is added to it. Find the 40% of that number.
एक दो अंकों वाली संख्या उलट जाती है जब उस संख्या का -वाँ भाग इसमें जोड़ा जाता है। उस संख्या का 40% भाग ज्ञात कीजिए।
(A) 20
(B) 32
(C) 34
(D) 18
46 Probability of an impossible event is equal to –
असंभव घटना की प्रायिकता बराबर है –
(A) ½
(B) 0
(C) ∞
(D) 1
Answer – B
47 In how many stages the integration of Rajasthan took place?
राजस्थान का एकीकरण कितने चरण में सम्पन्न हुआ?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 4
Answer – C
48 ‘Mahi Sugandha’ is a variety of ___ crop.
(A) Wheat
(B) Maize
(C) Rice
(D) Cotton
‘माही सुगंधा’ ___ फसल की किस्म है।
(A) गेहूँ
(B) मक्का
(C) चावल
(D) कपास
Answer – C
49 Where the Gaibsagar lake is located?
(A) Ajmer
(B) Mount Abu
(C) Dungarpur
(D) Banswara
गैबसागर झील कहाँ स्थित है?
(A) अजमेर
(B) माउंट आबू
(C) डूंगरपुर
(D) बांसवाड़ा
Answer – C
50 Virus free plants can be raised by :
(A) Bud culture
(B) Ovary culture
(C) None of these
(D) Meristem culture
विषाणु मुक्त पादप प्राप्त किये जाते हैं :
(A) कलिका संवर्धन से
(B) अण्डाशय संवर्धन से
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) विभज्योतक संवर्धन से
Answer – A
51 When did the British concluded a treaty with Sirohi State?
(A) 1818 A.D.
(B) 1822 A.D.
(C) 1823 A.D.
(D) 1817 A.D.
सिरोही राज्य के साथ अंग्रेजों ने संधि कब की थी?
(A) 1818 ई.
(B) 1822 ई.
(C) 1823 ई.
(D) 1817 ई.
Answer – C
52 A boat covers 30 km upstream and 44 km downstream in 10 hours. It again covers 40 km upstream and 55 km downstream in 13 hours. Speed of boat in still water will be –
(A) 5 km/hr
(B) 8 km/hr
(C) 10 km/hr
(D) 3 km/hr
एक नाव धारा के प्रतिकूल 30 किमी तथा धारा के अनुकूल 44 किमी 10 घंटे में जाती है। पुनः 13 घंटे में धारा के प्रतिकूल 40 किमी तथा धारा के अनुकूल 55 किमी जाती है। नाव की स्थिर पानी में चाल होगी –
(A) 5 किमी/घं.
(B) 8 किमी/घं.
(C) 10 किमी/घं.
(D) 3 किमी/घं.
Answer –
53 According to the initial report of the O Geological Survey of India and Mines and Geology Department’s mineral exploration work ____ mineral reserves have been found in Banswara and Rajsamand.
(A) Manganese
(B) Copper
(C) Gypsum
(D) Potash
जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया व माइंस एवं जियोलोजी विभाग के खनिज खोज कार्य की आरंभिक रिपोर्ट के अनुसार राज्य के बांसवाड़ा व रजिसमंद में ____ के विशाल भण्डार मिले हैं।
(A) मैंगनीज़
(B) ताँबा
(C) जिप्सम
(D) पोटाश
Answer – A
54 Who founded the ‘Chiteron ki Ovari’ in Rajmahal of Udaipur?
(A) Maharana Amarsingh
(B) Maharana Jagatsingh
(C) Maharana Jaisingh
(D) Maharana Udaisingh
उदयपुर के राजमहल में ‘चितेरों की ओवरी’ की स्थापन किसने की?
(A) महाराणा अमरसिंह
(B) महाराणा जगतसिंह
(C) महाराणा जयसिंह
(D) महाराणा उदयसिंह
Answer – B
55 Who among the following wrote the book ‘Bhartiya Prachin Lipimala’?
(A) Shyamaldas
(B) Gaurishankar Heerachand Ojha
(C) Chandradhar Sharma Guleri
(D) Dayaldas
निम्नलिखित में से किसने ‘भारतीय प्राचीन लिपिमाला’ नामक ग्रंथ की रचना की?
(A) श्यामलदास
(B) गौरीशंकर हीराचन्द ओझा
(C) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
(D) दयालदास
(D) दयालदास
Answer – B
56 Which of the following is not a non-contact force?
(A) Electrostatic force
(B) Gravitational force
(C) Friction force
(D) Magnetic force
निम्न में से कौन असम्पर्क बल नहीं है?
(A) स्थिर वैद्युत बल
(B) गुरुत्वाकर्षण बल
(C) घर्षण बल
(D) चुम्बकीय बल
Answer – C
57 The most malleable metal is –
(A) Gold
(B) Silver
(C) Iron
(D) Aluminium
सबसे अधिक आघातवर्ध्य धातु है –
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) लोहा
(D) ऐलुमिनियम
Answer – A
58 Where the session of All India Jat Mahasabha was held in 1925?
(A) Nagaur
(B) Bharatpur
(C) Pushkar
(D) Sikar
1925 में अखिल भारतीय जाट महासभा का अधिवेशन कहाँ आयोजित हुआ?
(A) नागौर
(B) भरतपुर
(C) पुष्कर
(D) सीकर
Answer – C
59 Anaerobic bacteria which help in non symbiotic nitrogen fixation is –
(A) Azotobacter
(B) Azomonas
(C) Clostridium
(D) Chlorobium
अवायुवीय जीवाणु जो असहजीवी नाइट्रोजन स्थिरीकरण में मदद करते हैं, वह है –
(A) एजोटोबेक्टर
(B) एजोमोनास
(C) क्लॉस्ट्रीडियम
(D) क्लोरोबियम
Answer – C
60 What is Pomcha ?
(A) Style of dying
(B) Poem style
(C) Pottery style
(D) Drawing style
पोमचा क्या है ?
(A) रंगाई की शैली
(B) पद्य शैली
(C) बर्तन गढ़ने की शैली
(D) चित्रकला शैली
Answer – A
61 Jhamar Kotara mines are known for –
(A) Gypsum
(B) Bauxite
(C) Mica
(D) Rock Phosphate
झामर कोटड़ा खानें ____ के लिए जानी जाती हैं।
(A) जिप्सम
(B) बॉक्साइट
(C) अभ्रक
(D) रॉक फास्फेट
Answer – D
62 _____₹ per litre incentive will be provided, under Mukhya Mantri Dugdh Utpadak Sambal Yojana.
____₹ प्रति लिटर की प्रोत्साहन राशि मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना में दी जाएगी।
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 4
Answer – C
63 Todgarh Raoli wildlife sanctuary is not located in ____ district.
(A) Rajsamand
(B) Tonk
(C) Pali
(D) Ajmer
टॉडगढ़ रावली वन्यजीव अभयारण्य ____ जिले में स्थित नहीं है।
(A) राजसमंद
(B) टोंक
(C) पाली
(D) अजमेर
Answer – B
64 Who was appointed ‘Raj Pramukh’ of Greater Rajasthan?
(A) Maharaja Hanumant Singh
(B) Maharaja Laxman Singh
(C) Maharao Bhim Singh
(D) Maharaja Sawai Man Singh
बृहत राजस्थान का ‘राज प्रमुख’ किसे नियुक्त किया गया था?
(A) महाराजा हनुमंतसिंह
(B) महाराजा लक्ष्मणसिंह
(C) महाराव भीमसिंह
(D) महाराजा सवाई मानसिंह
Answer – D
65 When was Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana launched in Rajasthan?
(A) January 30, 2021
(B) January 31, 2021
(C) May 2, 2021
(D) May 1, 2021
राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना कब प्रारम्भ की गई थी?
(A) जनवरी 30, 2021
(B) जनवरी 31, 2021
(C) मई 2, 2021
(D) मई 1, 2021
Answer – D
66 Who is considered as father of the Peasant Movement in Rajasthan?
(A) Vijay Singh Pathik
(B) Jhabar Mal Sharma
(C) Gokul Bhai Bhatt
(D) Komal Kothari
राजस्थान में किसान आंदोलन के जनक के रूप में किसे जाना जाता है ?
(A) विजयसिंह पथिक
(B) झाबर मल शर्मा
(C) गोकुलभाई भट्ट
(D) कोमल कोठारी
Answer – A
67 The carboxylic functional group (-COOH) is present in which of the following compound?
(A) Aspirin
(B) Picric acid
(C) Barbituric acid
(D) Ascorbic acid
निम्नलिखित में से किस यौगिक में कार्बोक्सिलिक क्रियात्मक समूह (-COOH) उपस्थित होता है?
(A) एस्पिरिन
(B) पिक्रिक अम्ल
(C) बार्बिट्यूरिक अम्ल
(D) एस्कॉर्बिक अम्ल
Answer – A
68 Who among the following rulers of Bikaner participated in the battle of Khanwa from the side of Rana Sanga?
(A) Rao Kalyanmal
(B) Maharaja Rai Singh
(C) Rao Loonkarn
(D) Rao Bika
निम्नलिखित बीकानेर के शासकों में से किसने खानवा के युद्ध में राणा सांगा की ओर से भाग लिया?
(A) राव कल्याणमल
(B) महाराजा रायसिंह
(C) राव लूणकर्ण
(D) राव बीका
Answer – A
69 In which region of Rajasthan Vagdi is spoken?
(A) Udaipur and Rajsamand
(B) Dungarpur and Banswara
(C) Jaipur and Sikar
(D) Jodhpur and Bikaner
वागड़ी राजस्थान के किस क्षेत्र में बोली जाती है?
(A) उदयपुर एवं राजसमंद
(B) डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा
(C) जयपुर एवं सीकर
(D) जोधपुर एवं बीकानेर
Answer – B
70 Under the One District One Product (ODOP) programme which one of the following product has been identified from Jaipur?
(A) Silver Utensils
(B) Blue Pottery
(C) Dabu Print
(D) Gem and Jewellery
एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) कार्यक्रम के तहत जयपुर से निम्नलिखित में से किस उत्पाद को चिन्हित किया गया है?
(A) चाँदी के बर्तन
(B) ब्लू पॉटरी
(C) डावू प्रिन्ट
(D) रत्न और आभूषण
Answer – B
71 Which one of the following is incorrectly matched?
(A) Chambal Project – Rajasthan and Madhya Pradesh
(B) Mahi Bajaj Sagar Project – Rajasthan and Gujarat
(C) Indira Gandhi Canal Project – Rajasthan & Uttar Pradesh
(D) Bhakhra – Nangal Project – Rajasthan, Punjab and Haryana
निम्न में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
(A) चम्बल परियोजना – राजस्थान और मध्य प्रदेश
(B) माही बजाज सागर परियोजना – राजस्थान और गुजरात
(C) इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना – राजस्थान और उत्तर प्रदेश
(D) भाखड़ा-नांगल परियोजना – राजस्थान, पंजाब और हरियाणा
Answer – C
72 Anup Singh of Bikaner was honoured by which title by Aurangzeb?
(A) Mahi Rakhab
(B) Mahi Sarav
(C) Mahi Jaha
(D) Mahi Maratav
बीकानेर के अनूपसिंह को औरंगजेब ने किस उपाधि से सम्मानित किया था?
(A) माही रखब
(B) माही सराव
(C) माही जहाँ
(D) माही मरातव
Answer – D
73 Who among the following made Karauli his capital?
(A) Arjunpal – II
(B) Narsinghpal
(C) Dharmpal – II
(D) Vijaypal – I
निम्नलिखित में से किसने करौली को अपनी राजधानी बनाया?
(A) अर्जुनपाल द्वितीय
(B) नरसिंहपाल
(C) धर्मपाल द्वितीय
(D) विजयपाल प्रथम
Answer – C
74 Who was the author of Rajaratnakar?
(A) Sadashiv
(B) Pt. Jiwadhar
(C) Raj Shekhar
(D) Ranchhod Bhatt
राजरत्नाकर का लेखक कौन था?
(A) सदाशिव
(B) पं. जीवाधार
(C) राज शेखर
(D) रणछोड़ भट्ट
Answer – A
75 Magnetic field inside a long current carrying solenoid is –
(A) decreases on going towards its end.
(B) increases on going towards its end.
(C) same at all points.
(D) zero.
किसी विद्युत धारावाही सीधी लंबी परिनालिका के भीतर चुंबकीय क्षेत्र –
(A) इसके सिरे की ओर जाने पर घटता है।
(B) इसके सिरे की ओर जाने पर बढ़ता है।
(C) सभी बिंदुओं पर समान होता है।
(D) शून्य होता है।
Answer – C
76 Malani hill is located in ____
(A) Jalore-Pali
(B) Jalore-Barmer
(C) Pali-Jodhpur
(D) Pali-Barmer
मालाणी पहाड़ी ___ में स्थित है।
(A) जालौर-पाली
(B) जालौर-बाड़मेर
(C) पाली-जोधपुर
(D) पाली-बाड़मेर
Answer – B
77 The ratio of the present ages of the son. mother. father and grandfather 2:77:8:12 respectively. The present average age of son and mother is 27 years. Which will be the age of mother 7 years later?
(A) 41 years
(B) 48 years
(C) 49 years
(D) 40 years
बेटा, माता, पिता तथा दादा की वर्तमान आयु का अनुमान क्रमश: 2:7:8:12 है। बेटे और माता को वर्तमान आयु का औसत 27 वर्ष है। 7 वर्ष बाद माता की आयु क्या होगी?
(A) 41 वर्ष
(B) 48 वर्ष
(C) 49 वर्ष
(D) 40 वर्ष
Answer – C
78 “Tal Chhapar’ sanctuary is famous for ___.
(A) Peacock
(B) Bear
(C) Black deer
(D) Tiger
‘ताल छापर’ अभयारण्य ____ के लिए प्रसिद्ध है।
(A) मोर
(B) भालू
(C) कृष्ण मृग
(D) बाध
Answer – C
79 Which fair of Rajasthan is called the Kumbh Cof Tribals ?
(A) Parbatsar fair
(B) Pushkar fair
(C) Beneshwar fair
(D) Ramdevji fair
राजस्थान का कौन सा मेला आदिवासियों का कुम्भ कहलाता है?
(A) परबतसर मेला
(B) पुष्कर मेला
(C) बेणेश्वर मेला
(D) रामदेवजी मेला
Answer – C
80 ‘Dabok’ Airport is situated in ____ district.
(A) Rajsamand
(B) Udaipur
(C) Banswara
(D) Dungarpur
‘डबोक’ हवाई अड्डा ___ जिले में स्थित है।
(A) राजसमंद
(B) उदयपुर
(C) बांसवाड़ा
(D) डूंगरपुर
Answer – B
81 Which of the following fort is also known as ‘Mayurdhwaj Fort’?
(A) Mehrangarh
(B) Ranthambore fort
(C) Taragarh
(D) Lohagarh
निम्नलिखित में से किस किले को ‘मयूरध्वज गढ़’ भी कहा जाता है?
(A) मेहरानगढ़
(B) रणथम्भौर का किला
(C) तारागढ़
(D) लोहागढ़
Answer – A
82 In August 2022, the Rajasthan government has partnered with which country for water and environment conservation?
(A) Germany
(B) Denmark
(C) Sweden
(D) France
अगस्त 2022 में राजस्थान सरकार ने जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिये किस देश के साथ भागीदारी की है?
(A) जर्मनी
(B) डेनमार्क
(C) स्वीडन
(D) फ्रान्स
Answer – B
83 Who among the following discovered the Kalibanga civilisation?
(A) Ratan Chandra Agrawal
(B) H.D. Sankalia
(C) V.N. Mishra
(D) Amlanand Ghosh
निम्नलिखित में से किसने कालीबंगा सभ्यता की खोज की?
(A) रतन चन्द्र अग्रवाल
(B) एच.डी. सांकलिया
(C) वी.एन. मिश्र
(D) अमलानन्द घोष
Answer – D
84 Which one of the following is not a Sanctuary located in Rajasthan?
(A) Sita Mata
(B) Shergarh
(C) Ramsagar
(D) Manas
निम्नलिखित में से कौन सा अभयारण्य राजस्थान में स्थित नहीं ?
(A) सीता माता
(B) शेरगढ
(C) रामसागर
(D) मानस
Answer – D
85 The chief worship place of Devnarayanji is located at ____.
(A) Asind
(B) Srinagar
(C) Parbatsar
(D) Bhinay
देवनारायणजी का मुख्य पूजा स्थल _____ में स्थित है।
(A) आसींद
(B) श्रीनगर
(C) परबतसर
(D) भिनाय
Answer – A
86 Rajasthan Forestry and Biodiversity Project’ is sponsored by –
(A) Asian Development Bank
(B) World Bank
(C) World Trade Organization
(D) Japanese International Co-operation Agency
‘राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता परियोजना’ किसके द्वारा प्रायोजित है?
(A) एशियन विकास बैंक
(B) विश्व बैंक
(C) विश्व व्यापार संगठन
(D) जापान अंतरराष्ट्रीय को-ऑपरेशन एजेंसी
Answer – D
87 If numerical value of the circumference and the area of a given circle are equal, then its diameter is –
(A) 4 Units
(B) π Units
(C) π/2 Units
(D) 2 Units
एक दिये गये वृत्त की परिधि तथा क्षेत्रफल का संख्यात्मक मान समान है, तो इसका व्यास है –
(A) 4 इकाई
(B) π इकाई
(C) π/2 इकाई
(D) 2 इकाई
Answer – D
88 6 men and 2 women working together can do 3 times as much work as a man and a woman. Working capacities of a man and a woman are in the ratio –
6 आदमी तथा 2 औरतें एक साथ एक आदमी तथा एक औरत द्वारा एक साथ किये गए काम का तिगुना कर सकते हैं। एक आदमी तथा एक औरत के कार्य क्षमताओं का अनुपात है –
(A) 3:1
(B) 1:2
(C) 2:1
(D) 1:3
Answer – D
89 If the sum of all prime numbers is x and sum of all odd prime numbers is y, then the value of x – y is –
(A) 1
(B) 2
(C) can not be determine
(D) 0
यदि सभी अभाज्य संख्याओं का योग : है तथा सभी विषम अभाज्य संख्याओं का योग y है, तो x -y का मान है –
(A) 1
(B) 2
(C) ज्ञात नहीं किया जा सकता
(D) 0
Answer – B
90 Where the temple of Tripura Sundari is located?
(A) Bhadana (Kota)
(B) Talwada (Banswara)
(C) Akola (Chittorgarh)
(D) Tanot (Jaisalmer)
त्रिपुरा सुन्दरी का मन्दिर कहाँ स्थित है?
(A) भदाना (कोटा)
(B) तलवाड़ा (बांसवाडा)
(C) अकोला (चित्तौड़गढ़)
(D) तनोट (जैसलमेर)
Answer – B
91 The largest cranial capacity is found in which of the following human fossils?
(A) Neanderthal Man
(B) Java Man
(C) Peking Man
(D) Cro-Magnon Man
सबसे ज्यादा दिमागी क्षमता निम्न में से किस मानव जीवाश्म में पाई जाती है?
(A) निएंडरथल मानव
(B) जावा मानव
(C) पेकिंग मानव
(D) क्रोमैग्नान मानव
Answer – A
92 Natha Prashasti is related to which State of Rajasthan?
(A) Jaipur
(B) Mewar
(C) Jaisalmer
(D) Marwar
नाथ प्रशस्ति राजस्थान की किस रियासत से सम्बन्धित है ?
(A) जयपुर
(B) मेवाड़
(C) जैसलमेर
(D) मारवाड़
Answer – B
93 Insulin hormone is secreted by –
(A) Brunner’s Gland
(B) Liver
(C) β cells of Islets of Langerhans
(D) ɑ cells of Islets of Langerhans
इन्सुलिन हार्मोन का स्राव करती है –
(A) ब्रूनर ग्रंथि
(B) यकृत
(C) लैंगरहैन्स की द्वीपिकाएँ की β कोशिकाएँ
(D) लैंगरहैन्स की द्वीपिकाएँ की ɑ कोशिकाएँ
Answer – C
94 In which city of Rajasthan the National Communicable Disease Centre (NCDC) is situated ?
(A) Jodhpur
(B) Alwar
(C) Ajmer
(D) Jaipur
राजस्थान के किस शहर में राष्ट्रीय संचारी रोग केन्द्र (एन.सी.डी.सी.) स्थित है?
(A) जोधपुर
(B) अलवर
(C) अजमेर
(D) जयपुर
Answer – B
95 In which district of Rajasthan ‘Anasagar Lake’ is located?
(A) Ajmer
(B) Udaipur
(C) Rajsamand
(D) Alwar
राजस्थान के किस जिले में ‘आनासागर’ झील स्थित है?
(A) अजमेर
(B) उदयपुर
(C) राजसमंद
(D) अलवर
Answer – A
96 Which one of the following is known as Radcliffe line?
(A) Indo-Pakistan border
(B) Indo-Afghanistan border
(C) Indo-Myanmar border
(D) Indo-Nepal border
निम्नलिखित में से कौन सी रैडक्लिफ रेखा के रूप में जानी जाती है?
(A) भारत-पाकिस्तान सीमा
(B) भारत अफगानिस्तान सीमा
(C) भारत-म्यांमार सीमा
(D) भारत-नेपाल सीमा
Answer – A
97 The Art of Meenakari was brought in Jaipur by Maharaja Man Singh. I from ____
(A) Lahore
(B) Baluchistan
(C) Bengal
(D) China
जयपुर में मीनाकारी की कला महाराजा मानसिंह I द्वारा ____ से लाई गई।
(A) लाहौर
(B) बलूचिस्तान
(C) बंगाल
(D) चीना
Answer – A
98 If x=2+2½ + 2⅓ , then the value of x3-6x2 + 6x-2 is –
यदि x=2+2½ + 2⅓, तो x3-6x2 + 6x-2 का मान है –
(A) 2⅓
(B) 2⅔
(C) 25/3
(D) 0
99 State Road Safety Institute is to be established in which city of Rajasthan?
(A) Jaipur
(B) Udaipur
(C) Kota
(D) Jodhpur
राज्य सड़क, सुरक्षा संस्थान राजस्थान के किस शहर में स्थापित किया जायेगा?
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) कोटा
(D) जोधपुर
Answer – A
100 To increase learning outcomes among students from classes 1. – 8, the Rajasthan Council of School Education (RCSE) has signed an MOU with which NGO for five 2 years?
(A) Sampark Foundation
(B) Udaan Foundation
(C) Yashoda Foundation
(D) Pratham Foundation
कक्षा 1 – 8 के छात्रों के बीच सीखने के परिणामों को बढ़ाने के लिए राजस्थान स्कूली शिक्षा परिषद् (आर.सी.एस.ई.) ने किस एन.जी.ओ. के साथ 5 साल के लिये एक समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर किये हैं ?
(A) सम्पर्क फाउन्डेशन
(B) उड़ान फाउन्डेशन
(C) यशोदा फाउन्डेशन
(D) प्रथम फाउन्डेशन