Rajasthan Jail Warder Exam Paper – 20 Oct. 2018 (Shift-2)
1. सुरेश तथा मनीष की वर्तमान उम्रों का अनुपात क्रमश 5:1 है । कितने वर्ष बाद सुरेश तथा मनीष की उम्रो का अनुपात 3:1 हो जाएगा अगर मनीष की वर्तमान उम्र 35 वर्ष हो ?
(A) 14 वर्ष
(B) 7 वर्ष
(C) 21 वर्ष
(D) 10 वर्ष
Answer -B
2. दी गई रेखाकृतियों में से कौनसी आकृति फर्नीचर, कुर्सियां और मेज में संबंध को प्रदर्शित करती है?
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer -C
3. श्रेणी A, C, EJ, ? में लुप्त संख्या ?’ क्या हैं?
(A) K
(B) O
(C) N
(D) M
Answer -B
4. श्रेणी 36, 34, 30, 28, 24, ? में लुप्त संख्या ?’ क्या हैं ?
(A) 26
(B) 20
(C) 23
(D) 22
Answer -D
5. चक्रवृद्धि ब्याज की वार्षिक प्रतिशत दर से कोई धनराशि 4 वर्ष में स्वयं की दुगुनी हो जाती है । उसी दर से, कितने वर्ष में वह स्वयं की 16 गुना होगी ?
(A) 12
(B) 8
(C) 16
(D) 10
Answer -C
6. रमन बिन्दु P से आरम्भ करके दक्षिण की ओर चलता है और बिन्दु Q पर रूक जाता है। अब वह दायीं ओर मुड़ता है फिर बायीं ओर मुड़ता है और बिन्दु R पर रूक जाता है। अन्तत: वह बायीं ओर मुड़ता है और बिन्दु S पर रूक जाता है। यदि वह मुड़ने से पहले प्रत्येक बार 5 किमी. चलता है, तो बिन्दु S से बिन्दु Q तक पहुचने के लिए रमन को किस दिशा में चलना होगा?
(A) उत्तर
(B) पूरब
(C) दक्षिण
(D) पश्चिम
Answer -A
7. निम्न में से किस उत्तर आकृति द्वारा प्रश्न आकृति पूरी होगी?
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer -B
8. A यदि किसी काम का 1/3 भाग 5 दिन में तथा B इसी काम का 2/5 भाग 10 दिनों में पूरा कर सके तो A तथा B मिलकर इस काम को कितने दिनों में पूरा कर लेंगे?
(A) 8 दिन
(B) 9 3/8 दिन
(C) 7 दिन
(D) 10 दिन
Answer -B
9. निम्न में से किस उत्तर आकृति द्वारा प्रश्न आकृति पूरी होगी?
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer -A
10. निम्न प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर आने वाली संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) V
(B) X
(C) Y
(D) W
Answer -D
11. किसी धनराशि पर 5% वार्षिक दर से 8 वर्ष का साधारण बयाज 840 रूपये है। 5 वर्ष बाद उसी धनराशि पर यदि उतना ही ब्याज प्राप्त होतो ब्याज की दर कितनी होगी?
(A) 9% प्रतिवर्ष
(B) 8% प्रतिवर्ष
(C) 10% प्रतिवर्ष
(D) 7% प्रतिवर्ष
Answer -B
12. 16 मिनट में, मिनट की सुई घण्टे की सुई की अपेक्षा कितनी आगे आ जाएगी?
(A) 16°
(B) 80°
(C) 88°
(D) 96°
Answer -C
13. श्रेणी 4, 4, 6, 12, 21, ? में लुप्त संख्या ?’ क्या हैं ?
(A) 58
(B) 42
(C) 44
(D) 40
Answer -C
14. 27 टोस्टरों और मिक्सरें की लागत 80100 रूपये है 12 टोस्टरों और 8 मिक्सरों को मिलाकर कितनी कीमत होगी?
(A) 30000 रूपये
(B) 35600 रूपये
(C) 36500 रूपये
(D) 36600 रूपये
Answer -B
15. दी गई रेखाकृतियों में से कौनसी आकृति कबूतर, पक्षी और कुत्ता में संबंध को प्रदर्शित करती है?
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer -A
16. दिए गए विल्कपों में से प्रश्न आकृति का जल प्रतिबिम्ब क्या होगा?
QUARREL
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer -B
17. निम्नलिखित शब्दों को तर्कसंगत क्रम में व्यवस्थित कीजिये।
1. Fetus 2. Child 3. Baby 4. Adult 5. Youth options
(A) 5, 4, 2, 3, 1
(B) 2, 3, 5, 4, 1
(C) 1, 3, 2, 5, 4
(D) 1, 2, 4, 3, 5
Answer -C
18. निम्नांकित आरेख में त्रिभुज अस्पताल की नर्स का, वृत विवाहित का और वर्ग प्रशिक्षित नर्स का प्रतिनिधित्व करता है, तो संख्या 7 द्वारा क्या प्रदर्शित होता है?
(A) अस्पताल में विवाहित नर्स
(B) अविवाहित प्रशिक्षित नर्स
(C) प्रशिक्षित नर्स
(D) विवाहित प्रशिक्षित नर्स
Answer -A
19. 20 फरवरी 1999 को शनिवार था। 30 दिसम्बर 1997 को कौनसा दिन था ?
(A) सोमवार
(B) शनिवार
(C) मंगलवार
(D) शुक्रवार
Answer -C
20. दिए गए विल्कपों में से प्रश्न आकृति का जल प्रतिबिम्ब क्या होगा?
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer -C