Rajasthan Jail Warder Exam Paper – 20 Oct. 2018 (Shift-2)
1. सुरेश तथा मनीष की वर्तमान उम्रों का अनुपात क्रमश 5:1 है । कितने वर्ष बाद सुरेश तथा मनीष की उम्रो का अनुपात 3:1 हो जाएगा अगर मनीष की वर्तमान उम्र 35 वर्ष हो ?
(A) 14 वर्ष
(B) 7 वर्ष
(C) 21 वर्ष
(D) 10 वर्ष
Answer -B
2. दी गई रेखाकृतियों में से कौनसी आकृति फर्नीचर, कुर्सियां और मेज में संबंध को प्रदर्शित करती है?
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer -C
3. श्रेणी A, C, EJ, ? में लुप्त संख्या ?’ क्या हैं?
(A) K
(B) O
(C) N
(D) M
Answer -B
4. श्रेणी 36, 34, 30, 28, 24, ? में लुप्त संख्या ?’ क्या हैं ?
(A) 26
(B) 20
(C) 23
(D) 22
Answer -D
5. चक्रवृद्धि ब्याज की वार्षिक प्रतिशत दर से कोई धनराशि 4 वर्ष में स्वयं की दुगुनी हो जाती है । उसी दर से, कितने वर्ष में वह स्वयं की 16 गुना होगी ?
(A) 12
(B) 8
(C) 16
(D) 10
Answer -C
6. रमन बिन्दु P से आरम्भ करके दक्षिण की ओर चलता है और बिन्दु Q पर रूक जाता है। अब वह दायीं ओर मुड़ता है फिर बायीं ओर मुड़ता है और बिन्दु R पर रूक जाता है। अन्तत: वह बायीं ओर मुड़ता है और बिन्दु S पर रूक जाता है। यदि वह मुड़ने से पहले प्रत्येक बार 5 किमी. चलता है, तो बिन्दु S से बिन्दु Q तक पहुचने के लिए रमन को किस दिशा में चलना होगा?
(A) उत्तर
(B) पूरब
(C) दक्षिण
(D) पश्चिम
Answer -A
7. निम्न में से किस उत्तर आकृति द्वारा प्रश्न आकृति पूरी होगी?
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer -B
8. A यदि किसी काम का 1/3 भाग 5 दिन में तथा B इसी काम का 2/5 भाग 10 दिनों में पूरा कर सके तो A तथा B मिलकर इस काम को कितने दिनों में पूरा कर लेंगे?
(A) 8 दिन
(B) 9 3/8 दिन
(C) 7 दिन
(D) 10 दिन
Answer -B
9. निम्न में से किस उत्तर आकृति द्वारा प्रश्न आकृति पूरी होगी?
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer -A
10. निम्न प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर आने वाली संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) V
(B) X
(C) Y
(D) W
Answer -D
11. किसी धनराशि पर 5% वार्षिक दर से 8 वर्ष का साधारण बयाज 840 रूपये है। 5 वर्ष बाद उसी धनराशि पर यदि उतना ही ब्याज प्राप्त होतो ब्याज की दर कितनी होगी?
(A) 9% प्रतिवर्ष
(B) 8% प्रतिवर्ष
(C) 10% प्रतिवर्ष
(D) 7% प्रतिवर्ष
Answer -B
12. 16 मिनट में, मिनट की सुई घण्टे की सुई की अपेक्षा कितनी आगे आ जाएगी?
(A) 16°
(B) 80°
(C) 88°
(D) 96°
Answer -C
13. श्रेणी 4, 4, 6, 12, 21, ? में लुप्त संख्या ?’ क्या हैं ?
(A) 58
(B) 42
(C) 44
(D) 40
Answer -C
14. 27 टोस्टरों और मिक्सरें की लागत 80100 रूपये है 12 टोस्टरों और 8 मिक्सरों को मिलाकर कितनी कीमत होगी?
(A) 30000 रूपये
(B) 35600 रूपये
(C) 36500 रूपये
(D) 36600 रूपये
Answer -B
15. दी गई रेखाकृतियों में से कौनसी आकृति कबूतर, पक्षी और कुत्ता में संबंध को प्रदर्शित करती है?
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer -A
16. दिए गए विल्कपों में से प्रश्न आकृति का जल प्रतिबिम्ब क्या होगा?
QUARREL
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer -B
17. निम्नलिखित शब्दों को तर्कसंगत क्रम में व्यवस्थित कीजिये।
1. Fetus 2. Child 3. Baby 4. Adult 5. Youth options
(A) 5, 4, 2, 3, 1
(B) 2, 3, 5, 4, 1
(C) 1, 3, 2, 5, 4
(D) 1, 2, 4, 3, 5
Answer -C
18. निम्नांकित आरेख में त्रिभुज अस्पताल की नर्स का, वृत विवाहित का और वर्ग प्रशिक्षित नर्स का प्रतिनिधित्व करता है, तो संख्या 7 द्वारा क्या प्रदर्शित होता है?
(A) अस्पताल में विवाहित नर्स
(B) अविवाहित प्रशिक्षित नर्स
(C) प्रशिक्षित नर्स
(D) विवाहित प्रशिक्षित नर्स
Answer -A
19. 20 फरवरी 1999 को शनिवार था। 30 दिसम्बर 1997 को कौनसा दिन था ?
(A) सोमवार
(B) शनिवार
(C) मंगलवार
(D) शुक्रवार
Answer -C
20. दिए गए विल्कपों में से प्रश्न आकृति का जल प्रतिबिम्ब क्या होगा?
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer -C
21. यदि किसी कूट भाषा में 15789 को EGKPT और 2346 को ALUR लिखा जाता है, तो 23549 को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(A) ALGUT
(B) ALGRT
(C) ALEUT
(D) ALGTU
Answer -A
22. जिस प्रकार ‘सागर’ का संबंध ‘नौका से है, उसी प्रकार ‘रास्ता’ का संबंध किससे है?
(A) बस
(B) परिवहन
(C) यात्री
(D) यात्रा
Answer -A
23. नीचे दी गई आकृति में कितने समानांतर चतुर्भज हैं?
(A) 18
(B) 23
(C) 21
(D) 22
Answer -B
24. दो संख्याओं का अंतर उन दोनों में बड़ी संख्या के 20% के बराबर है। यदि छोटी संख्या 20 हो तो बड़ी संख्या क्या होगी?
(A) 50
(B) 25
(C) 80
(D) 45
Answer -B
25. एक संख्या में दो अंक है जिनका योग 8 है । इस संख्या में से 18 घटाने पर दोनो अंक परस्पर अपने स्थान बदल लेते है । यह संख्या क्या है ?
(A) 35
(B) 54
(C) 53
(D) 45
Answer -A
26. 60 विद्यार्थियों की किसी कक्षा में जिसमें लड़कियों की संख्या लड़कों की संख्या से दुगुनी है, कमल का स्थान ऊपर से 17वां है। यदि कमल से आगे 9 लड़कियां है तो उससे पीछे कितने लड़के है?
(A) 7
(B) 23
(C) 12
(D) 3
Answer -C
27. निम्नांकित आरेख को ध्यानपूर्वक देखे और बताइये कि कौनसे विद्यार्थी सभी खेल खेलते है?
(A) S
(B) P + Q + R
(C) V + T
(D) S + T + V
Answer -A
28. निम्न प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर आने वाली संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 6
(B) 42
(C) 4
(D) 36
Answer -C
29. मोहन 30 मीटर दक्षिण की ओर चलाता है, बायीं ओर घुमता है और 15 मीटर चलता है। वह फिर दायीं ओर घुमता है और 20 मीटर चलता है। वह दुबारा दायीं ओर घुमता है और 15 मीटर चलता है। वह अपने प्रारम्भिक बिन्दु से कितना दूर है?
(A) 30 मीटर
(B) 50 मीटर
(C) इनमे से कोई नहीं
(D) 95 मीटर
Answer -B
30. निम्न में से असंगत को चुनिए।
(A) भविष्य निधि
(B) बीमा
(C) शेयर
(D) वेतन
Answer -D
31. निम्न में से असंगत को चुनिए।
(A) भौतिकी
(B) रसायन विज्ञान
(C) जीव विज्ञान
(D) भूगोल
Answer -D
32. √2916 x √? = 2268
(A) 42
(B) 1936
(C) 1764
(D) 44
Answer -C
33. A, B तथा c के वेतन 1:3:4 के अनुपात में है । यदि उनके वेतन में क्रमश: 5 प्रतिशत, 10 प्रतिशत तथा 15 प्रतिशत की वृद्धि की जाए, तो उनके बढे हुए वेतन किस अनुपात में होंगे ?
(A) 19:66:92
(B) 21:66:95
(C) 21:66:92
(D) 20:66:95
Answer -C
34. एक घनाभ जिसकी लम्बाई 6 सेमी. चौडाई 4 सेमी. एवं ऊचाई 1 सेमी. है। दो फलक जिनका नाप 4 सेमी. X1 सेमी. है को काले रंग से रंगा हुआ है। दो फलक जिनका नाप 6 सेमी. X1 सेमी. है, को लाल रंग से रंगा हुआ है तथा 6 सेमी. X4 सेमी. वाले दो फलकों को हरे रंग से रंगा है। इस घनाभ को 1 सेमी. X1 सेमी. X1सेमी. के घनों में काटा गया है, तो कुल कितने घनों का निर्माण हुआ?
(A) 6
(B) 24
(C) 12
(D) 16
Answer -B
35. तलाक : विवाह :: गलत : ?
(A) कल्पना
(B) सही
(C) कहानी
(D) झूठ
Answer -B
36. छ: दोस्त केंद्र की ओर मुंह करके एक गोल घेरे में बैठे है। दीपा, प्रकाश एवं पंकज के मध्य बैठी है प्रीती, मुकेश तथा ललित के बीच बैठी है । प्रकाश तथा मुकेश एक दुसरे के आमने सामने बैठे है । प्रीती के बिल्कुल विपरित कौन है ?
(A) पंकज
(B) ललित
(C) प्रकाश
(D) दीपा
Answer -D
37. एक खिलौने का अंकित मूल्य 60 रूपये है । उस पर कुछ छूट देकर उसे 45 रूपये में बेचा गया तदनुसार उस छूट कि दर कितनी थी ?
(A) 20%
(B) 35%
(C) 30%
(D) 25%
Answer -D
38. 3 क्रमागम पूर्णाकों का औसत 1350 है, तो सबसे छोटी और बड़ी संख्या का योग क्या है?
(A) 600
(B) 900
(C) 850
(D) 800
Answer -B
39. यदि किसी कूट भाषा में DELHI को 73541 और CALCUTTA को 82589662 लिखा जाता है, तो CALICUT को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(A) 8251896
(B) 5279431
(C) 5978213
(D) 8543691
Answer -A
40. दो शहर A और B 500 किमी की दूरी पर है। एक गाडी 8 बजे प्रातः A से B की ओर 70 किमी/घंटा की गति से चलती है। 10 बजे एक अन्य गाडी B से 110 किमी/घंटा की गति से A की ओर चलती है। दोनो गाडियां आपस में कब मिलेंगी ?
(A) 12 बजे दोपहर
(B) 1.30 बजे अपराह्न
(C) 12.30 बजे अपराह्न
(D) 1 बजे अपराह्न
Answer -A
41. नीचे दिए गये पासे में 2 बिंदु वाले फलक के विपरीत फलक पर कितने बिंदु है?
(A) 1
(B) 5
(C) 4
(D) 6
Answer -D
42. दिए गए विल्कपों में से प्रश्न आकृति का दर्पण प्रतिबिम्ब क्या होगा?
JUDGEMENT
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer -D
43. दिए गए विल्कपों में से प्रश्न आकृति का दर्पण प्रतिबिम्ब क्या होगा?
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer -D
44. A, B, C, D, E एवं F कुल छ: सदस्यों का परिवार साथ में यात्रा कर रहा है । B, C का पुत्र है परन्तु C, B की माता नहीं है। A एवं C दम्पति है, E, C का भाई है। D, A की पुत्री हैI E, B का भाई है। इस परिवार में पुरुषों की संख्या कितनी है ?
(A) 1
(B) 4
(C) 2
(D) 3
Answer -B
45. निम्नलिखित शब्दों को तर्कसंगत क्रम में व्यवस्थित कीजिये।
1. Probation 2. Interview 3. Selection 4. Appointment 5. Advertisement 6. Application
(A) 6, 5, 4, 2, 3, 1
(B) 5, 6, 4, 2, 3, 1
(C) 5, 6, 3, 2, 4, 1
(D) 5, 6, 2, 3, 4, 1
Answer -D
46. प्रान्तों में द्वैध शासन के तहत कौनसा विषय प्रांतीय विषयों के तहत सुरक्षित विषय था ?
(A) राजस्व
(B) स्वास्थ्य
(C) शिक्षा
(D) स्थानीय प्रशासन
Answer -A
47. अशोक के शिलालेखों को पढ़ने वाला प्रथम अंग्रेज कौन था ?
(A) जॉन टावर
(B) फेनथेलर
(C) जेम्स प्रिसेप
(D) हेरि स्मिथ
Answer -C
48. अलाउद्दीन खिलजी का शासन कार्यकाल कितना था ?
(A) 20 वर्ष
(B) 12 वर्ष
(C) 14 वर्ष
(D) 16 वर्ष
Answer -A
49. ‘सांप सीढी का खेल’ का संबंध किस भारतीय विद्धान से है ?
(A) भारकराचार्य
(B) आर्यभट्ट
(C) बौधायन
(D) ज्ञानदेव
Answer -D
50. निम्न विधेयको में से किस एक का भारतीय संसद के दोनों सदनों द्वारा अलग-अलग विशेष बहुमत से पारित होना आवश्यक है ?
(A) साधारण विधेयक
(B) संविधान संशोधन विधेयक
(C) वित्त विधेयक
(D) धन विधेयक
Answer -D
51. समस्त समय कटिबंधो पर समय गणना होती है।
(A) 180° दिशान्तर
(B) ग्रीनवीच स्थान से
(C) 0° मध्याहन रेखा से
(D) 90° पूर्वी देशान्तर से
Answer -C
52. कौनसी प्रक्रिया यह सुनिश्चित करती है की कंप्यूटर के सभी भाग कार्य कर रहे है तथा ठीक से जुड़े हुए है ?
(A) बूटिंग
(B) प्रोसेसिंग
(C) सेविंग
(D) एडिटिंग
Answer -A
53. तांबा (कॉपर) का रासायनिक प्रतीक क्या है?
(A) Cp
(B) Cu
(C) Cr
(D) Co
Answer -B
54. जोलवेटिन (चुंगी संघ) के निर्माण से किस देश के एकीकरण के लिए आर्थिक आधार तैयार हुआ ?
(A) फ्रांस
(B) पोलैंड
(C) जर्मनी
(D) इटली
Answer -C
55. एटलस पर्वत के फैलाव के संदर्भ में सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर है?
(A) मोरक्को एवम ट्यूनीशिया में
(B) मोरक्को एवम अल्जीरिया में
(C) अल्जीरिया एवम ट्यूनीशिया में
(D) मोरक्को, अल्जीरिया एवम ट्यूनीशिया में
Answer -D
56. Rajasthan Prisoners Release on Parole Rules किस वर्ष का है ?
(A) 1968
(B) 1960
(C) 1958
(D) 1962
Answer -C
57. नवगठित राज्य तेलंगाना भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?
(A) 2.5%
(B) 5.5%
(C) 3.5%
(D) 4.5%
Answer -C
58. टोडा जनजाति का आवास स्थल क्या है?
(A) शिवालिक श्रेणी
(B) अरावली श्रेणी
(C) नीलगीरी श्रेणी
(D) कैमूर श्रेणी
Answer -C
59. निम्न में कौनसी टीम फीफा वर्ल्ड कप 2018 की उद्घाटन मैच की टीम है?
(A) स्पेन
(B) क्रोएशिया
(C) पुर्तगाल
(D) रूस
Answer -D
60. केंद्र और राज्यों के बीच होने वाले विवादों का निर्णय करने की भारत के उच्चतम न्यायालय की शक्ति आती है –
(A) इसकी परामर्शी अधिकारिता के अंतर्गत
(B) इसकी सांविधानिक अधिकारिता के अंतर्गत
(C) इसकी मूल अधिकारिता के अंतर्गत
(D) इसकी अपीली अधिकारिता के अंतर्गत
Answer -C
61. नजमा हेपतुल्ला किस राज्य के राज्यपाल है?
(A) मणिपुर
(B) गुजरात
(C) केरल
(D) मध्यप्रदेश
Answer -A
62. एरिड फौरेस्ट इंस्टीट्यूट किस राज्य में स्थित है ?
(A) गुजरात
(B) हरियाणा
(C) राजस्थान
(D) पंजाब
Answer -C
63. सुमेलित कीजिये –
a. गीगा a. 109
b. मेगा b. 106
c. हेक्टो c. 102
d. टेरा d. 1012
(A) a, c, d, b
(B) d, c, a,, b
(C) d, a, b, c
(D) a, b, c, d
Answer -D
64. पुरुष और स्त्रियों दोनों को समान कार्य के लिए समान वेतन का प्रावधान संविधान के किस भाग का प्रावधान है ?
(A) भाग 3
(B) भाग 4’क’
(C) भाग 5
(D) भाग 4
Answer -D
65. भारत के 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन है ?
(A) एन.के. सिंह
(B) राजीव महर्षि
(C) एम. वेंकैया नायडू
(D) सुमित्रा महाजन
Answer -A
66. भारत में अंग्रेजों के समय में प्रथम जनगणना हुई –
(A) लॉर्ड लिटन के कार्यकाल में
(B) लॉर्ड डफरीन के कार्यकाल में
(C) लॉर्ड रिपन क के कार्यकाल में
(D) लॉर्ड मेयों के कार्यकाल में
Answer -D
67. एथलीट फुट संक्रामक रोग है।
(A) फफूद जनित
(B) जीवाणु जनित
(C) प्रोटोजोआ जनित
(D) विषाणु जनित
Answer -A
68. राष्ट्रीय खरीब सम्मलेन 2018 का आयोजन 25 अप्रैल 2018 को कहां किया गया?
(A) नई दिल्ली
(B) बेंगलुरु
(C) चेन्नई
(D) पुणे
Answer -A
69. किस देश ने इजरायल के शहर येरूशलम में 14 मई 2018 को आधिकारिक रूप में अपना दूतावास खोला ?
(A) भारत
(B) यूएसए
(C) ब्रिटेन
(D) रूस
Answer -B
70. बॉस इन्डिकस किसका वैज्ञानिक नाम है ?
(A) बिल्ली
(B) गाय
(C) सरसों
(D) मटर
Answer -B
71. लूनी नदी के प्रदूषण का प्रमुख स्त्रोत क्या है?
(A) हैन्डी क्राफ्ट उद्योग
(B) इन्जीनियरिन्ग उद्योग
(C) ग्वार गम उद्योग
(D) रंगाई-छपाई उद्योग
Answer -D
72. राजवी, सरदार, मुत्सदी और गनायत किस राज्य में सामन्तों की श्रेणियां थी ?
(A) मारवाड़
(B) हाडौती
(C) जयपुर
(D) मेवाड़
Answer -A
73. गरासिया जनजाति का प्रमुख नृत्य कौनसा है ?
(A) काबेलियाई नृत्य
(B) पनिहारी नृत्य
(C) घुड़ला नृत्य
(D) वालर नृत्य
Answer -D
74. बीकानेर प्रजामण्डल की स्थापना कब हुई ?
(A) 1931
(B) 1933
(C) 1936
(D) 1934
Answer -C
75. निम्नलिखित जिलों में से सबसे अधिक क्षेत्रफल वाला जिला कौनसा है ?
(A) चितौड़गढ़
(B) हनुमानगढ़
(C) श्री गंगानगर
(D) सीकर
Answer -B
76. निम्न कथनों पर विचार किजिए:
(क) दक्षिण-पूर्वी उदयपुर, बांसवाड़ा एवं चितौडगढ के दक्षिणी क्षेत्र को छप्पन का मैदान कहा जाता है।
(ख) भरतपुर जिले के लगभग 1/3 क्षेत्र को हाडौती का मैदान कहां जाता है।
(ग) गांगानगर जिले के मैदानी क्षेत्र को घग्घर का मैदान कहा जाता है।
(A) केवल ख सही है।
(B) केवल क एवं ख सही है।
(C) केवल क एवं ग सही है।
(D) केवल क सही है।
Answer -C
77. आनंद सागर झील कहां स्थित है ?
(A) डुंगरपूर
(B) बांसवाड़ा
(C) झालावाड़
(D) प्रतापगढ़
Answer -B
78. राज्य पुष्प रोहिडा राजस्थान के किस भाग में सर्वाधिक पाया जाता है ?
(A) पूर्वी राजस्थान में
(B) उत्तरी राजस्थान में
(C) पश्चिमी राजस्थान में
(D) दक्षिणी राजस्थान में
Answer -C
79. राजस्थान लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(A) बी.एस. तिवारी
(B) एस.के. घोष
(C) एस.पी. त्रिपाठी
(D) एम.एम. वर्मा
Answer -B
80. नव गठित प्रतापगढ़ जिला पूर्व में किन जिला/जिलों के भूभाग से बना है?
(A) चितौडगढ़ केवल
(B) चितौडगढ़-बांसवाडा
(C) चितौडगढ़-बांसवाडा-उदयपुर
(D) चितौडगढ़-उदयपुर
Answer -C
81. निम्न कथनों पर विचार कीजिए:
(क) पीली भूरी रेतीली मिट्टी राजस्थान में मुख्यत: भीलवाडा व चितौडगढ़ जिले के कुछ भागों में पाई जाती है।
(ख) पीली भूरी मिट्टी के लगभग 100 से 150 सेमी. नीचे चूना मिश्रित मिट्टी मिलती है।
(ग) पीली भूरी रेतीली मिट्टी उपजाऊ होती है। अत: यह मिट्टी कृषि कार्यों के लिए ठीक रहती है।
(A) केवल क एवं ख सही है।
(B) केवल क सही है।
(C) केवल क एवं ग सही है।
(D) केवल ख सही है।
Answer -C
82. निहालचन्द किस शैली के चित्रकार थे –
(A) मारवाड
(B) बूंदी
(C) किशनगढ़
(D) नाथद्वारा
Answer -C
83. निम्न कथनों पर विचार कीजिए:
(क) राजस्थान में कृषि पूणर्त: वर्षा पर निर्भर है।
(ख) राजस्थान में प्रतिवर्ष कम एवं असमान वर्षा के कारण सूखे की स्थिति बनी रहती है।
(ग) कम वर्षा से असिंचित फसलों का उत्पादन प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित होता है।
उपर्युक्त कथनों में से –
(A) केवल क एवं ख सही है।
(B) केवल क सही है।
(C) केवल ख सही है।
(D) केवल ख एवं ग सही है।
Answer -D
84. निम्न कथनों पर विचार कीजिए:
(क) देव वनों के प्रथम समूह में जनजाति बाहुल्य क्षेत्र के देवरे सम्मिलित किये जाते है।
(ख) देव वनों के दूसरे समूह में उन स्थलों का समावेश किया जाता है जो प्राय: भगवान श्रीगणेश को समर्पित है।
(ग) देव वनों के तीसरे समूह में एकल वृक्ष देवरों का समावेश किया जाता है।
(A) केवल क एवं ख सही है।
(B) केवल क सही है।
(C) केवल क एवं ग सही है।
(D) केवल ख सही है।
Answer -C
85. किस शासक ने स्वभूमिध्वंस की नीति का अनुसरण किया ?
(A) राणा कुम्भा
(B) महाराणा प्रताप
(C) राव चन्द्रसेन
(D) राणा सांगा
Answer -B
86. वर्ष 2011 में राजस्थान में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत था
(A) 22.88
(B) 24.9
(C) 23.39
(D) 31.12
Answer -B
87. श्रीगंगानगर शहर श्रीगंगानगर जिला क्षेत्र के किस भाग में स्थित है ?
(A) उत्तर
(B) पूर्व
(C) मध्य
(D) दक्षिण
Answer -A
88. बाबू महाराज का मेल किस जिले में भरता है।
(A) सवाई माधोपुर
(B) भरतपुर
(C) करौली
(D) धौलपुर
Answer -D
89. सुगन चिड़ी को किस लोकमाता का स्वरूप माना जाता है?
(A) आयड़ माता
(B) स्वांगिया माता
(C) नागणेची माता
(D) शीतला माता
Answer -B
90. नागौर दरबार का आयोजन किस वर्ष किया गया ?
(A) 1572 ई. में
(B) 1570 ई. में
(C) 1580 ई. में
(D) 1576 ई. में
Answer -B
91. अलवर जिला किस संभाग का भाग है ?
(A) भरतपुर
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) अजमेर
Answer -B
92. राजस्थान में किस शहर में इलेक्ट्रिक बसें चलाने की घोषणा की गई है ?
(A) उदयपुर
(B) बीकानेर
(C) जयपुर
(D) जोधपुर
Answer -C
93. शेखावटी के प्रसिद्ध नृत्य का नाम है
(A) घूमर
(B) गींदड
(C) तेरहताली
(D) घेर
Answer -B
94. निम्नलिखित में से राज्य का वास्तविक कार्यपालिका प्रधान कौन है?
(A) मुख्य संचिव
(B) राज्यपाल
(C) मुख्यमंत्री
(D) मंत्रिमंडल
Answer -C
95. सुमेलित करो;
1. बिजौलिया का शिलालेख (i) वि.स. 1226
2. चिरवे का शिलालेख (ii) वि.स. 1330
3. शृंगी ऋषि का शिलालेख (ii) वि.स. 1485
4. रणकपुर प्रशस्ति (iv) वि.स. 1496
(A) ii, i, iii, iv
(B) i, ii, iii, iv
(C) iii, i, ii, iv
(D) ii, iii, i, iv
Answer -B
96. राजस्थान के निम्नलिखित में से किन दो जिला मुख्यालयों का अक्षांश मान समान है ?
(A) पाली-सवाई माधोपुर
(B) पाली-भीलवाड़ा
(C) उयपुर-सिरोही
(D) पाली-बाड़मेर
Answer -D
97. ‘खारा’ विकास केन्द्र राजस्थान के किस जिले में स्थापित किया गया है?
(A) ब्यावर
(B) बीकानेर
(C) भीलवाड़ा
(D) जयपुर
Answer -B
98. मेसा पठार किस जिले में स्थित है ?
(A) उदयपुर
(B) राजसमन्द
(C) चितौडगढ़
(D) सिरोही
Answer -C
99. रामस्नेही संप्रदाय की प्रधान पीठ कहां है
(A) समराथल
(B) शाहपुरा
(C) सलेमाबाद
(D) भीलवाड़ा
Answer -B
100. राजस्थान के जिले जहां से कर्क रेखा गुजरती है?
(A) जैसलमेर, जोधपुर
(B) जालौर, बाड़मेर
(C) जोधपुर, भरतपुर
(D) बांसवाडा, डूंगरपुर
Answer -D