Rajasthan Jail Warder Exam Paper – 28 Oct. 2018 (Shift-2)
1. श्रेणी 7, 10, 8, 11, 9, 12, ? में लुप्त संख्या ‘?’ क्या हैं ?
(A) 7
(B) 12
(C) 10
(D) 13
Answer -C
2. निम्नांकित आरेख में आयत पुरूषों का, त्रिभुज साक्षर का, वृत शहरी का और वर्ग सरकारी कर्मचारी का प्रतिनिधित्व करता है, तो कौन शहरी महिला जो कि सरकारी कर्मचारी है, को प्रदर्शित करता है?
(A) 7
(B) 13
(C) 10
(D) 6
Answer -C
3. दिए गए विकल्पों में से प्रश्न आकृति का दर्पण प्रतिबिम्ब क्या होगा?
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer -C
4. दिए गए विकल्पों में से प्रश्न आकृति का जल प्रतिबिम्ब क्या होगा?
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer -C
5. श्रेणी 25, 29, 20, 36, 11, ? में लुप्त संख्या ‘?’ क्या हैैं?
(A) 37
(B) 47
(C) 30
(D)74
Answer -B
6. निम्न में से किस उत्तर आकृति द्वारा प्रश्न आकृति पूरी होगी?
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer -D
7. निम्नलिखित शब्दों को तर्कसंगत क्रम में व्यवस्थित कीजिये।
1. Police 2. Punishment 3. Crime 4. Judge 5. Judgement
(A) 3, 1, 2, 4, 5
(B) 1, 2, 4, 3, 5
(C) 3, 1, 4, 5, 2
(D) 5, 4, 3, 2, 1
Answer -C
8. एक कार की गति एक बस की गति से (A)5 गुना है। कार 60 किमी/घंटा की गति से चलती है तो 720 किमी की दूरी तय करने में बस द्वारा लिए गए और कार द्वारा लिए गए समय के बीच क्या अंतर होगा ?
(A) 5 घंटा
(B) 4 घंटा
(C) 8 घंटा
(D) 6 घंटा
Answer -D
9. किलोग्राम’ का जो संबंध ‘क्विटल’ से है, वही संबंध ‘पैसे’ का किससे है?
(A) रूपया
(B) सिक्का
(C) धन
(D) चेक
Answer -A
10. निम्नांकित आरेख में त्रिभुज लडकियों का, वृत कोच का और वर्ग खिलाडियों का प्रतिनिधित्व करता है, तो आरेख का कौनसा भाग, लड़कियां जो खिलाड़ी है किन्तु कोच नहीं है, को दर्शाता है?
(A) P
(B) R
(C) Q
(D) S
Answer -C
11. वीरू एवं सुनीता की वर्तमान आयु का क्रमश अनुपात 14:17 है। अब से 6 वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात 17:20 हो जाएगा, तो सुनीता की वर्तमान आयु क्या है?
(A) 34 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 68 वर्ष
(D) 17 वर्ष
Answer -A
12. एक कंपनी में मैनेजर और कर्मचारी का अनुपत 3:5 है। जब 21 नए कर्मचारी ओर आ जाते हैं तो अनुपात 3:8 हो जाता है। कंपनी में कितने मैनेजर है?
(A) 19
(B) 24
(C) 21
(D) 27
Answer -C
13. एक त्रुटीहीन घड़ी में सुबह के 8 बजे है। घंटे की सुई के कितने डिग्री घूमने के बाद इस घड़ी में दोपहर के 2 बजेंगे?
(A) 150°
(B) 168
(C) 180°
(D) 144°
Answer -C
14. निम्न प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर आने वाली संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) P
(B) Q
(C) N
(D) K
Answer -D
15. मोहन 30 मीटर दक्षिण की ओर चलाता है, बायीं ओर घुमता है और 15 मीटर चलता है। वह फिर दायीं ओर घुमता है और 20 मीटर चलता है। वह दुबारा दायीं ओर घुमता है और 15 मीटर चलता है। वह अपने प्रारम्भिक बिन्दु से कितना दूर है?
(A) 95 मीटर
(B) 30 मीटर
(C) इनमे से कोई नहीं
(D) 50 मीटर
Answer -D
16. छ: दोस्त केंद्र की ओर मुह करके एक गोल घेरे में बैठे है । दीपा, प्रकाश एवं पंकज के मध्य बैठी है। प्रीती, मुकेश तथा ललित के बीच बैठी है । प्रकाश तथा मुकेश एक दुसरे के आमने सामने बैठे है। पंकज के एकदम दाहिने तरफ कौन बैठा है ?
(A) ललित
(B) दीपा
(C) प्रकाश
(D) प्रीती
Answer -B
17. 15 अगस्त 1992 को शनिवार था। 15 अगस्त 1993 को सप्ताह का कौनसा दिन था ?
(A) मंगलवार
(B) रविवार
(C) शनिवार
(D) सोमवार
Answer -B
18. एक दिन सुबह सूर्योदय के बाद रीता और कविता एक-दूसरे की ओर मुख किए हुए बात कर रही है। कविता की छाया रीता के ठीक दायीं ओर थी, तो कविता का मुख किस दिशा में था?
(A) आंकड़ा अपर्याप्त है।
(B) दक्षिण
(C) उत्तर
(D) पूरब
Answer -C
19. लगातार सात संख्याओं का योग 168 है। पहली और अंतिम संख्या का योग क्या है?
(A) 48
(B) 49
(C) 58
(D) 47
Answer -A
20. √576 + √? = √1936
(A) 400
(B) 22
(C) 441
(D) 20
Answer -A
21. दी गई रेखाकृतियों में से कौनसी आकृति चांद, सूरज और पृथ्वी में संबंध को प्रदर्शित करती है?
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer -C
22. दिए गए विकल्पों में से प्रश्न आकृति का जल प्रतिबिम्ब क्या होगा?
NUCLEAR
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer -D
23. A अकेला किसी काम कार्य को 18 दिन तथा B अकेला 15 दिन में पूरा कर सकता है। B ने अकेले इस कार्य पर 10 दिन काम किया तथा उसके बाद कार्य छोड़ दिया। शेष कार्य को A अकेला कितने और दिनों में पूरा करेगा?
(A) 44 दिन
(B) 12 दिन
(C) 23 दिन
(D) 6 दिन
Answer -D
24. एक संख्या को 10% कम किया जाता है और परिणामी संख्या को फिर 20% कम किया जाता है, तो अंत में कमी प्रतिशत क्या होगा ?
(A) 26%
(B) 30%
(C) 28%
(D) 27%
Answer -C
25. निम्नलिखित शब्दों को तर्कसंगत क्रम में व्यवस्थित कीजिये।
1. Mother 2. Child 3. Milk 4. Cry 5. Smile
(A) 3, 2, 1, 5, 4
(B) 2, 4, 3, 1, 5
(C) 2, 4, 1, 3, 5
(D) 1, 5, 2, 4, 3
Answer -C
26. यदि किसी कूट भाषा में MADRAS को NBESBT लिखा जाता है, तो BOMBAY को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(A) CQOCBZ
(B) CPNCBZ
(C) CPNCBX
(D) CPOCBZ
Answer -B
27. निम्न में से किस उत्तर आकृति द्वारा प्रश्न आकृति पूरी होगी?
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer -A,D
28. दिए गए विल्कपों में से प्रश्न आकृति का दर्पण प्रतिबिम्ब क्या होगा?
UTZFY6KH
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer -B
29. निम्न में से असंगत को चुनिए।
(A) गुलाब
(B) नारियल
(C) कमल
(D) गेंदा
Answer -B
30. किसी धनराशि पर 5% वार्षिक की दर से 2 वर्षों के साधारण और चक्रवृद्धि ब्याजों का अन्तर 15 रूपये है तब वह धनराशि है
(A) 6000 रूपये
(B) 5500 रूपये
(C) 7000 रूपये
(D) 6500 रूपये
Answer -A
31. दी गई रेखाकृतियों में से कौनसी आकृति पारा, जिंक और धातु में संबंध को प्रदर्शित करती है?
(A)
(B)
(C)
(D)
Answer -D
32. यदि किसी कूट भाषा में COMPLETED को MOCELPDET तो DIRECTION को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(A) RIDTCENOI
(B) RIDTCENOJ
(C) SIDTCENOI
(D) RIETCENOI
Answer -A
33. नीचे एक ही पासे के दो प्रारूपों को दर्शाया गया है। इस पासे में 5 बिंदु वाले फलक के विपरीत फलक पर कौन-सा अक्षर होगा?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Answer -D
34. 12 + 22 + 32 + 42 + 52 + 62 +72 का औसत क्या है?
(A) 22
(B) 20
(C) 21
(D) 23
Answer -B
35. सुरेश के पास कुछ बतख और कुछ भेड है। इनकी कुल मस्तको की संख्या 81 और कुल पांवों की संख्या 268 है। सुरेश के पास कितनी भेडे है?
(A) 44
(B) 53
(C) 50
(D) 28
Answer -B
36. नीचे दी गई आकृति में कितने समानांतर चतुर्भज हैं?
(A) 45
(B) 47
(C) 41
(D) 39
Answer -A
37. आदमी : जीवनी : : राष्ट्र : ?
(A) लोग
(B) भूगोल
(C) इतिहास
(D) नेता
Answer -C
38. श्रेणी DE, GI, KM, NQ, RT, ? में लुप्त संख्या ?’ क्या हैं?
(A) XZ
(B) UW
(C) YZ
(D) UX
Answer -D
39. रवि ने सीता से कहा “आपकी माँ मेरी दादी की पुत्री है। रवि तथा सीता का क्या सम्बन्ध है ?
(A) पिता – पुत्री
(B) चचेरे भाई बहन
(C) चाची – भतीजी
(D) इनमे से कोई नहीं
Answer -B
40. निम्न प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर आने वाली संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 625
(B) 25
(C) 125
(D) 156
Answer -A
41. एक बड़े घन के सभी फलकों को लाल रंग से रंगा है तथा इसे 64 समान छोटे घनों में काटा गया है, तो दो निकटवर्ती फलकों पर रंग वाले घनों की संख्या कितनी है?
(A) 24
(B) 8
(C) 0
(D) 16
Answer -A
42. बच्चों की किसी कतार में दीपा बायें से 5वें स्थान पर है और विजय दांए से 6वें स्थान पर है। जब ये दोनो आपस में अपना स्थान बदल लेते है, तो दीपा बायें से 13वें स्थान पर आ जाती है। बताइए कि दायें से विजय किस स्थान पर होगा?
(A) 8वां
(B) 24वां
(C) 12वां
(D) 14वां
Answer -D
43. यदि एक आदमी अपना ठेला 720 रूपये में बेचे, तो उसे 25% की हानि होगी। 25% का लाभ के लिए विक्रय मूल्य है
(A) 1200 रूपये
(B) 960 रूपये
(C) 1000 रूपये
(D) 2100 रूपये
Answer -A
44. निम्न में से असंगत को चुनिए।
(A) शतरंज
(B) फुटबाल
(C) क्रिकेट
(D) वालीबॉल
Answer -A
45. कोई धनराशि 2 वर्ष के अंत में 2250 रूपये और 5 वर्ष के अंत में 2625 रूपये हो जाती है। यदि व्यक्ति को केवल साधारण ब्याज मिलता है, तो ब्याज की दर कितनी है?
(A) 6.5%
(B) 8%
(C) 6.25%
(D) 5%
Answer -C
46. जब भारतीय न्याय पद्धति में लोक हित मुकदमा (PIL) लाया गया तब भारत के मुख्य न्यायमूर्ति कौन थे
(A) पी. एन. भगवती
(B) ए. एस. आनंद
(C) ए. एम. अहमदी
(D) इ. एम. हिदायतुल्ला
Answer -A
47. विम्बलडन चैम्पियनशिप 2018 का पुरूष एकल उप विजेता कौन है?
(A) रॉफेल नडाल
(B) केविन एण्ड्रसन
(C) माइक ब्रायन
(D) नोवाक जोकोविच
Answer -B
48. निम्नलिखित में से किनकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है ?
1. वित्त आयोग के अध्यक्ष 2. योजना आयोग के उपाध्यक्ष 3. संघ राज्य-क्षेत्र के मुख्यमंत्री
(A) केवल 1 और 3
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 2 और 3
(D) केवल 1
Answer -A
49. केन्द्र सरकार ने किस हवाई अड्डे का नाम बदलकर महाराज वीर विक्रम माणिक्य हवाई अड्डा कर दिया है ?
(A) दिसपुर
(B) गंगटोक
(C) अगरतला
(D) इम्फाल
Answer -C
50. निम्नलिखित में से किसने वोस्कोडिगामा का कालीकट में स्वागत किया था ?
(A) गैस्पर कोरिया
(B) जमोरिन
(C) अल्बूकार्क
(D) डॉन अलमदा
Answer -B
51. पैन्जिया के चारों ओर फैला महासागर कौनसा है ?
(A) पैन्यलासा
(B) टैथीस
(C) अटलाण्टिक
(D) आर्कटिक
Answer -A
52. अबादान शहर किस देश का प्रमुख शहर है ?
(A) ईरान
(B) इराक
(C) अफगानिस्तान
(D) सऊदी अरब
Answer -A
53. वर्तमान पीढ़ी के कंप्यूटर में प्रयोग होते है ?
(A) MSIC
(B) ULSIC
(C) SSIC
(D) VLSIC
Answer -B
54. निम्न में से किन किन स्थानों पर केन्द्रीय कारागार स्थित है –
1. उदयपुर 2. कोटा 3. जयपुर 4. गंगानगर
(A) 1, 2, 4
(B) 1, 2, 3
(C) 2, 3, 4
(D) 1, 2, 3, 4
Answer -D
55. प्रोटियम के परमाणु में न्यूट्रॉन की संख्या कितनी होती है?
(A) 2
(B) 0
(C) 4
(D) 1
Answer -B
56. रेहला’ नामक पुस्तक किस शासक के समय की घटनाओं का विवरण है ?
(A) फिरोज तुगलक
(B) बहलोल लोदी
(C) इब्राहीम लोदी
(D) मुहम्मद बिन तुगलक
Answer -D
57. किस देश में जीवन की गुणवत्ता 2020′ कार्यक्रम 5 मई 2018 को लॉन्च की गई ?
(A) पाकिस्तान
(B) भारत
(C) साऊदी अरब
(D) जापान
Answer -C
58. काबिनी, भवानी और अमरावती किस नदी की सहायक नदियाँ है ?
(A) गोदावरी
(B) महानदी
(C) कावेरी
(D) कृष्णा
Answer -C
59. भारतीय संविधान के भाग 5 के अंतर्गत कुल कितने अनुच्छेद है ?
(A) 26
(B) 29
(C) 28
(D) 27
Answer -D
60. थेलोफायटा एवं ब्रायोफाईटा किस जगत के वर्ग है ?
(A) मोनेरा जगत
(B) जंतु जगत
(C) प्रोस्टेटा
(D) पादप जगत
Answer -D
61. संसद विधि द्वारा संघ में नए राज्यों का प्रवेश या उनकी स्थापना कर सकेंगी । यह किस अनुच्छेद में उल्लेखित है ?
(A) अनुच्छेद 3
(B) अनुच्छेद 4
(C) अनुच्छेद 5
(D) अनुच्छेद 2
Answer -D
62. “बोस्टन चाय पार्टी’ नामक घटना कब हुई ?
(A) 1772 AD
(B) 1771 AD
(C) 1773 AD
(D) 1770 AD
Answer -C
63. समशीतोष्ण कटिबंधीय घास क्षेत्रों में निवास करने वाली जनजाति कौन सी है ?
(A) नागा
(B) एस्किमों
(C) पिग्मी
(D) किगीज
Answer -D
64. भारत का सबसे छोटा (क्षेत्रफल की दृष्टि से) केन्द्र शासित प्रदेश कौनसा है?
(A) पुंडुचेरी
(B) लक्ष्यद्वीप
(C) दिल्ली
(D) दमन दीव
Answer -B
65. फीफा वर्ल्ड कप 2018 में इंग्लैंड सेमीफाइनल में किस देश से पराजित हुआ?
(A) ब्राज़ील
(B) अर्जेंटीना
(C) बेल्जियम
(D) क्रोएशिया
Answer -D
66. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक भारतीय षडदर्शन का भाग नहीं है ?
(A) सांख्य और योग
(B) न्याय और वैशेषिक
(C) मीमांसा और वेदांत
(D) लोकायत और कापालिक
Answer -D
67. किन दो भौतिक राशियों का मात्रक समान है ?
(A) शक्ति एवं दाब
(B) दाब एवं बल
(C) बल एवं प्रतिबल
(D) प्रतिबल एवं दाब
Answer -D
68. डब्लूएचओ ने 2 मई, 2018 को विश्व के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों की सूची में भारत के किस शहर को विश्व का सर्वाधिक प्रदूषित शहर बताया ?
(A) दिल्ली
(B) हैदराबाद
(C) कानपुर
(D) चेन्नई
Answer -C
69. टर्नर सिन्ड्रोम का संबंध किससे है ?
(A) स्त्री से
(B) पुरूष से
(C) पौधो से
(D) स्त्री एवं पुरूष दोनों से
Answer -A
70. लिच्छवी दोहित्र किसे कहते है ?
(A) स्कन्दगुप्त
(B) कुमारगप्त
(C) चन्द्रगुप्त प्रथम
(D) समुद्रगुप्त
Answer -D
71. भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद उपबंध कहता है, “प्रत्येक राज्य में एक राज्यपाल होगा।” ?
(A) अनुच्छेद 164
(B) अनुच्छेद 155
(C) अनुच्छेद 154
(D) अनुच्छेद 153
Answer -D
72. पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र स्थित है –
(A) डूंगरपुर में
(B) उदयपुर में
(C) बांसवाड़ा में
(D) सिरोही में
Answer -B
73 राजगुरू, दानगुरू, हालगुरू एवं परमगुरू नामक उपाधियां किस शासक की थी ?
(A) बप्पा रावल
(B) राणा सांगा
(C) राणा हमीर
(D) राणा कुम्भा
Answer -D
74. सवाई माधोपुर जिले की सीमा राजस्थान के किस जिले से नहीं लगती है ?
(A) धौलपुर
(B) दौसा
(C) कोटा
(D) टोंक
Answer -A
75. राजस्थान का शंकरिया नृत्य किससे संबंधित है।
(A) सहरिया
(B) भील
(C) तेहरताली
(D) कालबेलिया
Answer -D
76. लोकदेवी जीणमाता मंदिर स्थित है –
(A) सीकर
(B) बिलाड़ा
(C) जालौर
(D) करौली
Answer -A
77. किस लेखक को फारसी ग्रन्थों का हिन्दी में अनुवाद का श्रेय है ?
(A) मुंशी देवी प्रसाद
(B) महनोत नैणसी
(C) गौरी शंकर हीरानन्द ओझा
(D) कविराता श्यामलदास
Answer -A
78. राजस्थान में तेहर पंथ के प्रर्वतक रहे है।
(A) जिनसेन जी
(B) धरणीवराह जी
(C) श्रमणनाथ जी
(D) भीखण जी
Answer -D
79 तार लगा वाद्य यंत्र है
(A) खड़ताल
(B) डेरू
(C) अलगोजा
(D) जन्तर
Answer -D
80. मेवाड़ में अरावली क्षेत्र की भील जाति का लोकनाट्य कौनसा है ?
(A) रम्मत
(B) भवाई
(C) गन्धर्व
(D) गवरी
Answer -D
81. कथन- खारी मिट्टी कृषि कार्यों के लिए उपयुक्त नहीं होती है।
कारण- खारी मिट्टी में लवण की मात्रा अधिक होती है।
(A) कथन गलत है और कारण भी गलत है।
(B) कथन गलत है लेकिन कारण सही है।
(C) कथन सही है लेकिन कारण गलत है।
(D) कथन सही है और कारण भी सही है।
Answer -D
82. राजस्थान की वह कौनसी एक मात्र नदी है जो कर्क रेखा को पार करती है?
(A) माही
(B) काली सिन्ध
(C) लूणी
(D) बनास
Answer -A
83. निम्न कथनों पर विचार किजिए:
(क) भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर तहसील में भूरी एवं पीली मिट्टी पाई जाती है।
(ख) भीलवाड़ा जिले के आसींद तहसील में भूरी मिट्टी पाई जाती है।
(ग) भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा तहसील में पहाडी मिट्टी पाई जाती है।
(A) केवल ख एवं ग सही है।
(B) केवल ख सही है।
(C) केवल क सही है।
(D) केवल क एवं ख सही है।
Answer -D
84. जोधपुर शहर का परकोटा एवं जोधपुर किले के परकोटे का निर्माण किस शासक ने करवाया?
(A) राव चूंडा
(B) राव मालदेव
(C) राव चन्द्रसेन
(D) राव जोधा
Answer -D
85. राजस्थान की पूर्व से पश्चिम तथा उत्तर से दक्षिण चौडाई दर्शाने वाली दोनो रेखाएं किस जिले में एक दूसरे को काटती है ?
(A) जयपुर
(B) नागौर
(C) अजमेर
(D) पाली
Answer -B
86. भेड की वह नस्ल जो मुख्यत: नागौर जिले की सीमावर्ती क्षेत्र में पाई जाती है
(A) मारवाड़ी
(B) मालपुरा
(C) चौकला
(D) नाली
Answer -A
87. घोटिया अम्बा का मेला किस जिले में आयोजित किया जाता है।
(A) बांसवाडा
(B) करौली
(C) डूंगरपुर
(D) प्रतापगढ़
Answer -A
88. राजपूताना म्यूजियम कहां स्थित है ?
(A) अजमेर
(B) जयपुर
(C) अलवर
(D) बीकानेर
Answer -A
89. राजस्थान का तैतीसवा जिला (जो 2008 में बना) किस संभाग में है?
(A) अजमेर
(B) भरतपुर
(C) कोटा
(D) उदयपुर
Answer -D
90. सांभर झील में गिरने वाली नदी है ।
(A) मेंढ़ा
(B) कांतली
(C) खण्डेल
(D) रूपनगढ़
Answer -A, C, D
91. 1 नवम्बर 1956 से पहले राजस्थान राज्य के प्रमुख क्या नाम से जाने जाते थे?
(A) AAG
(B) राज्यपाल
(C) महाराजाधिराज
(D) राजप्रमुख
Answer -D
92. मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त होने वाले अधिकारी का चयन किसके द्वारा किया जाता है ?
(A) गृहमंत्री
(B) मुख्यमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) राज्यपाल
Answer -B
93. राष्ट्रीय मरू उद्यान किन जिलों में फैला हुआ है?
(A) जैसलमेर -बाड़मेर
(B) जैसलमेर-बीकानेर
(C) जोधपुर-जैसलमेर
(D) जोधपुर-बाड़मेर
Answer -A
94. राष्ट्रीय मार्ग 76 का नवीन नम्बर क्या है ?
(A) NH 27
(B) NH 48
(C) NH 26
(D) NH 36
Answer -A
95. राजस्थान का अक्षांशीय विस्तार कितना है ?
(A) 7 डिग्री 19 मिनट
(B) 7 डिग्री 4 मिनट
(C) 70 डिग्री 9 मिनट
(D) 7 डिग्री 27 मिनट
96. ऊंटों के संरक्षण के लिए किस शहर में ऊंट संरक्षण केन्द्र स्थापित किया जाएगा?
(A) अलवर
(B) जयपुर
(C) सीकर
(D) झुन्झुनु
Answer -B
97. कथन- उत्तरी-पश्चिमी रेगिस्तान की जलवायु विषम है।
कारण- दिन व रात के तापक्रम में भिन्नता पाई जाती है।
(A) कथन सही है लेकिन कारण गलत है।
(B) कथन गलत है लेकिन कारण सही है।
(C) कथन गलत है और कारण भी गलत है।
(D) कथन सही है और कारण भी सही है।
Answer -D
98. किस शासक के कार्यकाल में मेवाड़ भील कोर का गठन किया गया ?
(A) महाराणा जयसिंह
(B) महाराणा जगतसिंह द्वितीय
(C) महाराणा भीमसिंह
(D) महाराणा सरदार सिंह
Answer -D
99. आसींद, विजयनगर एवं हुरडा स्थलों के निकटतम नदी कौनसी है ?
(A) कोठारी
(B) खारी
(C) बेड़च
(D) बनास
Answer -B
100. निम्न कथनों पर विचार कीजिए:
(क) जयपुर का मोरीजा नामक स्थन लोहे की खान के लिए प्रसिद्ध है।
(ख) झुंझुनूं जिले के काली पहाड़ नामक स्थान पर लोहे की खानें है।
(ग) उदयपुर जिले में नथरा पोल की खाने जस्ता के लिए प्रसिद्ध है।
उपर्युक्त कथ्नों में से-
(A) केवल क एवं ग सही है।
(B) केवल ख सही है।
(C) केवल क सही है।
(D) केवल क एवं ख सही है।
Answer -D