Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 – Shift 1
Q1 सूत्रधार मण्डन द्वारा निम्नलिखित में से किसकी रचना नहीं की गयी ?
(A) प्रसादमंडन
(B) व्यवहारदर्श
(C) वास्तुसार
(D) वास्तु मंजरी
Answer – A
Q2 दी गई आकृति की सही जलीय छवि दर्शाने वाले विकल्प का चयन करें?
CARPENTER
Answer – D
Q3 WYSIWYG का पूरा नाम निम्नलिखित में से कौन सा है:
(A) What You See Is Why You Get
(B) Why You See Is When You Get
(C) What You Saw Is Why You Get
(D) What You See Is What You Get
Answer – D
Q4 निम्नलिखित में से कौन एक सॉफ्ट कॉपी आउटपुट डिवाइस नहीं है?
(A) मॉनीटर
(B) विजुअल डिस्प्ले टर्मिनल
(C) प्लॉटर
(D) वीडियो सिस्टम
Answer – C
Q5 ____ एक आउटपुट डिवाइस है, जो रेखाएँ खींचने के लिए पेन का उपयोग करता है।
(A) डेजी व्हील प्रिंटर
(B) ड्रम प्रिंटर
(C) प्लॉटर
(D) चेन प्रिंटर
Answer – C
Q6 इनमें से कौन नवीन वलित पर्वत का उदाहरण है?
(A) सतपुड़ा
(B) हिमालय
(C) विंध्य
(D) अनाइमुडी
Answer – B
Q7 1796 में चेचक का टिका किसने खोजा ?
(A) लुई पास्चर
(B) जोनास ई. साल्क
(C) एडवर्ड जेनर
(D) डेविड स्मिथ
Answer – C
Q8 “House of People” को इस नाम से भी जाना जाता है:
(A) राज्यसभा
(B) लोकसभा
(C) विधानसभा
(D) जिला परिषद
Answer – B
Q9 सती रोकथाम (अधिनियम 1987) कानून, किस राज्य सरकार द्वारा लागू किया गया कानून हैं?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) असम
Answer – B
Q10 राजस्थान की कौन सी नदी अर्जुन की गंगा कहलाती है?
(A) बाणगंगा
(B) माही
(C) लूनी
(D) चंबल
Answer – A
Q11 जयपुर का प्रसिद्ध हवा महल का निर्माण किसके द्वारा किया गया था?
(A) महाराजा चतुर सिंह
(B) महाराजा मान सिंह
(C) महाराजा सवाई प्रताप सिंह
(D) महाराजा प्रताप सिंह
Answer – C
Q12 राजस्थान के किस किले में इस्लामी संत मलिक शाह का मकबरा स्थित है?
(A) रणथंभौर के किले में
(B) जालोर के किले में
(C) चित्तौड़गढ़ के किले में
(D) तारागढ़ में
Answer – B
Q13 नीचे एक बिना मुड़े हुए घन की आकृति दर्शाई गई है। इस बिना मुड़ी घन आकृति को मोड़ने पर निचे दिए गए विकल्पों में से कौन सी आकृति बनेगी?
Answer – D
Q14 निम्नलिखित में से कौन एक इंटरनेट ब्राउज़र है?
(A) ओपेरा
(B) टिंडर
(C) पिकासा
(D) फ़्लिकर
Answer – A
Q15 _____ इम्पैक्ट प्रिंटर नहीं होता है।
(A) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
(B) ड्रम प्रिंटर
(C) डेजी व्हील प्रिंटर
(D) लेजर प्रिंटर
Answer – D
Q16 निम्नलिखित में से कौन एक सॉफ्ट कॉपी आउटपुट डिवाइस है ?
(A) मॉनीटर
(B) डेज़ी व्हील प्रिंटर
(C) प्लॉटर
(D) लेजर प्रिंटर
Answer – A
Q17 किस रेशे को ‘सुनहरे रेशे’ के रूप में जाना जाता है?
(A) कपास
(B) रेशम
(C) जूट
(D) नायलॉन
Answer – C
Q18 किस जीवाणु के कारण दही बनता है?
(A) साल्मोनेला
(B) क्लोस्ट्रीडियम
(C) काउलोबैक्टर
(D) लैक्टोबैसिलस
Answer – D
Q19 शरीर में विटामिन D के अभाव के कारण कौन सा रोग होता है:
(A) बेरीबेरी
(B) घंघा
(C) स्कर्वी
(D) रिकेट्स (सूखा रोग)
Answer – D
Q20 निम्नलिखित में से किसने जयपुर शहर की स्थापना की थी?
(A) महाराजा सवाई राजा जय सिंह द्वितीय
(B) ईश्वर सिंह द्वितीय
(C) माधोसिंह
(D) प्रताप सिंह
Answer – A
Q21 राजस्थान की सबसे बड़ी कृत्रिम (मानव निर्मित) झील निम्नलिखित में से कौन सी है?
(A) जयसमंद झील
(B) राजसमंद झील
(C) पिछोला झील
(D) रूप सागर झील
Answer – A
Q22 राजस्थान राज्य में निम्नलिखित विकल्पों में से किस राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) की लंबाई सर्वाधिक है?
(A) NH8
(B) NH 15
(C) NH 14
(D) NH 3A
Answer – B
Q23 राजस्थान का कौन सा मंदिर, ‘चूहों का मंदिर’ कहलाता है?
(A) जमवाय माता गाया
(B) करणी माता मंदिर
(C) कैला देवी मंदिर
(D) जीण माता मंदिर
Answer – B
Q24 एक महिला उत्तर की ओर 18 m चली। इसके बाद वह बाएँ मुड़ी और 15m चली। अब वह फिर बाएं मुड़ी और 13 m चली। महिला अब किस दिशा के सम्मुख खड़ी है?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण
Answer – D
Q25 इन्टरनेट ब्राउजर में कोई पेज दोबारा लोड करने के लिए ___ बटन का उपयोग किया जाता है
(A) रिलोड
(B) रिफ्रेश
(C) रिसर्च
(D) फारवर्ड
Answer – B
Q26 मॉनीटर की ऊर्ध्व लंबाई का उसकी क्षैतिज लंबाई से जो संबंध है उसे क्या कहते हैं?
(A) डॉट पिच
(B) रिजोल्यूशन
(C) एस्पेक्ट रेशियो
(D) साइज़
Answer – C
Q27 MS-Word में, निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प आपको एक तालिका में दो या अधिक सेल्स को सम्मिलित करने (कंबाइन) की सुविधा देता है?
(A) डिस्ट्रिब्यूट रोज (पंक्तियों का वितरण करें)
(B) इरेजर
(C) स्प्लिट टेबल (तालिका विभाजित करें)
(D) मर्ज सेल्स (सेलों को मर्ज करें)
Answer – D
Q28 इनमें से कौन संयुक्त क्षेत्र के उद्योग का एक उदाहरण नहीं है?
(A) कोचीन रिफाइनरी
(B) रिलायंस जियो
(C) मद्रास रिफाइनरी
(D) गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर कंपनी
Answer – B
Q29 जयप्रभा मेनन निम्नलिखित में से किस शास्त्रीय नत्य के लिए प्रसिद्ध है?
(A) ओडिसी
(B) मोहिनीअट्टम
(C) कथकली
(D) कुचिपुड़ी
Answer – B
Q30 नागालैंड के युद्ध गीत निम्नलिखित में से क्या कहलाते हैं:
(A) हेरेइलियू
(B) टिकिर
(C) सोहर
(D) खुबाकेशेई
Answer – A
Q31 किस राजपूत राजा ने “गंधर्व बाइसी” के नाम से विद्वानों का एक समूह बनाया था?
(A) सावई प्रताप सिंह
(B) अजित सिंह
(C) सवाई जय सिंह
(D) अमर सिंह द्वितीय
Answer – A
Q32 राजस्थान के किस भूभाग में ‘लाल दोमट’ मिट्टी की बहुतायत है?
(A) पूर्वी मैदान
(B) दक्षिणी राजस्थान
(C) पश्चिमी राजस्थान
(D) हाड़ौती का पठार
Answer – B
Q33 निम्नलिखित विकल्पों में से किस शहर को राजस्थान का ‘मैनचेस्टर’ कहते हैं?
(A) भीलवाड़ा
(B) जयपुर
(C) जैसलमेर
(D) कोटा
Answer – A
Q34 राजस्थान का कौन सा लोक नृत्य केवल महिलाओं द्वारा किया जाता है?
(A) चांग नृत्य
(B) गैर नृत्य
(C) ढोल नृत्य
(D) घूमर नृत्य
Answer – D
Q35 एक आदमी 28 m उत्तर की ओर चला। अब वह दाए मुड़ा और 11 m चला। वह एक बार फिर से दाएँ मुड़ा और 12 m चला। इसके बाद वह बाएँ मुड़ा और 23 m चला। आदमी अब किस दिशा के सम्मुख खड़ा है?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण
Answer – A
Q36 ऑनलाइन स्रोतों से डेटा या फाइल को स्थानीय कप्यूटर पर स्थानांतरित करने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
(A) बुकमार्क
(B) कास्ट
(C) ड्रॉपबॉक्स
(D) डाउनलोड
Answer – D
Q37 फ़ाइल बनाना ऑपरेटिंग सिस्टम के ___ प्रबंधन कार्य (मैनेजमेंट फंक्शन) का भाग होता है।
(A) स्मृति (मेमोरी)
(B) प्रक्रिया (प्रोसेस)
(C) फ़ाइल
(D) सुरक्षा (सिक्योरिटी)
Answer – C
Q38 MS-Word में, पेज की विषम-सामग्री की पृष्ठभूमि में आभासी पाठ (घोस्ट टेक्स्ट) सम्मिलित करने के लिए ___ का उपयोग किया जाता है।
(A) घोस्ट
(B) कमेंट
(C) वाटर-मार्क
(D) हाइपरलिंक
Answer – C
Q39 भारत सरकार द्वारा मानव संसाधन विकास मंत्रालय की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(A) 1982 में
(B) 1981 में
(C) 1985 में
(D) 1984 में
Answer – C
Q40 क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर कौन सा है?
(A) प्रम्बानन मंदिर
(B) प्रीह विहार मंदिर
(C) मुनेश्वरम मंदिर
(D) अंकोरवाट
Answer – D
Q41 दहेज निषेध अधिनियम, 1961 की धारा-2 के अनुसार दहेज का अर्थ क्या है।
(A) शादी के लिए संपत्ति या बहुमूल्य प्रतिभूति देना
(B) उपहार देना
(C) विवाह में खर्च करना
(D) शादी के लिए एक पार्टी देना
Answer – A
Q42 राजस्थान के किस स्थान से अंग्रेजी शिक्षा की सर्वप्रथम शुरूआत हुइ था!
(A) बीकानेर
(B) कोटा
(C) अजमेर
(D) उदयपुर
Answer – C
Q43 राजस्थान भारत का ‘सरसों का राज्य’ क्यों कहलाता है?
(A) क्योंकि सरसों के उत्पादन में राष्ट्रीय स्तर पर इसका प्रथम स्थान है
(B) क्योंकि सरसों की खपत में राष्ट्रीय स्तर पर इसका प्रथम स्थान है
(C) क्योंकि सरसों का फूल राजस्थान का राजकीय पुष्प है
(D) क्योंकि राजस्थान में खाना पकाने हेतु केवल सरसों के तेल का ही उपयोग किया जाता है
Answer – A
Q44 2018 में राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत ने अपना ___ कार्यकाल प्रारंभ किया।
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
Answer – C
Q45 किस एजेंसी द्वारा राजस्थान सरकार के चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग को वर्ष 2019 का तम्बाकू नियंत्रण पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(A) विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)
(B) यूनेस्का (UNESCO)
(C) यूनिसेफ (UNICEF)
(D) विश्व बैंक (World Bank)
Answer – A
Q46 एक निश्चित कूट भाषा में, ‘TRAINING’ को ‘8’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में ‘TRAINER’ को किस प्रकार से कूटबद्ध किया जाएगा?
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9
Answer – B
47 उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार से से संबंधित है, जिस प्रकार दुसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है।
काहिरा : मिस्र :: पेरिस : ?
(A) जर्मनी
(B) फ्रांस
(C) इंग्लैंड
(D) इटली
Answer – B
Q48 एक निश्चित कूट भाषा में, ‘PIN’ को ’39’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में SIN’ को किस प्रकार से कूटबद्ध किया जाएगा?
(A) 42
(B) 36
(C) 30
(D) 45
Answer – A
Q49 नीचे चार शब्द दिए गए हैं, इनमें से तीन शब्द आपस में किसी न किसी प्रकार से समान हैं, जबकि एक शब्द भिन्न है। भिन्न शब्द का चयन करें।
(A) बाघ
(B) शेर
(C) भेड़
(D) तेंदुआ
Answer – C
Q50 बिना किसी अन्य धारणा के और केवल नीचे दी गई जानकारी के आधार पर घटना A और घटना B दोनों के बीच संबंधों के सही स्वरुप का आकलन करें।
घटना A: सारा अपने मित्र पुनीत के घर पर उसके माता-पिता से मिलने गई।
घटना B : पुनीत के माता-पिता लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
(A) घटना A प्रभाव है और घटना B इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण है।
(B) घटना B प्रभाव है और घटना A इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण है।
(C) घटना A प्रभाव है लेकिन घटना B इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण नहीं है।
(D) घटना B प्रभाव है लेकिन घटना A इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण नहीं है।
Answer – A
Q51 दिए गए कथन पर विचार करें और निर्णय लें कि दी गई धारणाओं में से कौन सी धारणा/धारणाएँ, कथन में निहित है/हैं।
कथन :
एक पिता ने अपने पुत्र से कहा, “विदेश में नौकरी करने का निर्णय लेने से पहले एक बार मुझसे परामर्श कर लेना”।
धारणाएँ :
I. पिता चाहते है कि उनका पुत्र विदेश जाए।
II. अगर पुत्र अपने पिता से सलाह नहीं लेता है तो वह गलत फैसला कर सकता है।
(A) केवल धारणा I निहित है।
(B) केवल धारणा II निहित है।
(C) धारणा I और II दोनों ही निहित हैं।
(D) धारणा I और II दोनों ही निहित नहीं हैं।
Answer – B
Q52 चार अक्षरांकीय समूह दिए गए हैं, जिनमें से तीन आपस में किसी न किसी प्रकार से समान हैं और चौथा भिन्न है। भिन्न अक्षरांकीय समूह का चयन करें।
(A) A1
(B) E5
(C) U21
(D) P12
Answer – D
Q53 एक निश्चित कूट भाषा में, ‘PHYSICS’ को ‘NFWQGAQ’ लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में ‘CHEMISTRY’ किस प्रकार से लिखा जाएगा?
(A) AJCKGQRPW
(B) AFCKGQRPW
(C) EJGOKUVTA
(D) DIFNJTUSZ
Answer – B
Q54 उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरे पद से उसी प्रकार से संबंधित है. जिस प्रकार से दसरा पद पहले पद से संबंधित है।
पानी का जहाज : कप्तान :: हवाई जहाज : ?
(A) तेज
(B) अंतरिक्ष
(C) ड्राइवर
(D) पायलट
Answer – D
Q55 उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरी संख्या से उसी प्रकार से संबंधित है, जिस प्रकार से दूसरी संख्या पहली संख्या से संबंधित है।
72 : 9 :: 136 : ?
(A) 12
(B) 15
(C) 17
(D) 18
Answer – C
Q56 उस अक्षर का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) को प्रतिस्थापित कर सकता है।
A, Z, ?, Y, C, X
(A) B
(B) T
(C) V
(D) S
Answer – A
Q57 उस वर्ण-समूह का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) को प्रतिस्थापित कर सकता है।
LUNA, ALUN, NALU, ?
(A) LAUN
(B) NAUL
(C) UNAL
(D) UALN
Answer – C
Q58 उस संख्या का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) को प्रतिस्थापित कर सकता है।
92, 137, 182, 227, 272, ?
(A) 400
(B) 317
(C) 350
(D) 345
Answer – B
Q59 A, B, C, D, E और F एक ही परिवार के सदस्य हैं। F, E की बहन है। B, D का पिता है। A,C की माँ है। E, B और A की माँ है। E का C से क्या संबंध है?
(A) दादी/नानी
(B) चाची/मौसी/मामी/ताई/ बुआ
(C) बहन
(D) बेटी
Answer – A
Q60 निम्नलिखित में से विश्व का पहला ग्राफिकल इंटरनेट ब्राउजर कौन सा है?
(A) इंटरनेट एक्स्प्लोरर
(B) एर्विस
(C) क्रोम
(D) सफारी
Answer – B
Q61 निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प ऑपरेटिंग सिस्टम का एक कार्य नहीं है? –
(A) स्मृति प्रबंधन (मेमोरी मैनेजमेन्ट)
(B) प्रक्रिया प्रबंधन (प्रोसेस मैनेजमेन्ट)
(C) फ़ाइल प्रबंधन (फ़ाइल मैनेजमेन्ट)
(D) डेटाबेस प्रबंधन (डेटाबेस मैनेजमेन्ट)
Answer – D
Q62 किताब उल-हिंद किसके द्वारा लिखी गई थीः
(A) इब्न बतूता
(B) अलबरुनी
(C) इब्न खाल्दून
(D) मुहम्मद अल-इदरीसी
Answer – B
Q63 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत का औसत जनसंख्या घनत्व कितना है:
(A) 382 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
(B) 150 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
(C) 458 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
(D) 625 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
Answer – A
Q64 इनमें से कौन तमिलनाडु के युद्धकला (मार्शल आर्ट) का स्वरूप है?
(A) सिलम्बम
(B) ताइकवानडो
(C) सरित सरक
(D) चेबी गद-गा
Answer – A
Q65 दहेज का अर्थ कौनसी धारा में बताई गयी है?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
Answer – A
Q66 महाराणा प्रताप का दरबारी पंडित कौन था?
(A) रामचरण
(B) चंद्रमौलि मिश्र
(C) चंद्रधर
(D) चक्रपाणि मिश्र
Answer – D
Q67 कौन सी पर्वत श्रेणी राजस्थान राज्य को पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान में विभाजित करती है?
(A) पश्चिमी घाट श्रेणी
(B) अरावली श्रेणी
(C) विंध्याचल श्रेणी
(D) पूर्वांचल श्रेणी
Answer – B
Q68 लोकसभा में राजस्थान से कितने सांसद चुने जाते हैं?
(A) 25
(B) 28
(C) 33
(D) 41
Answer – A
Q69 सरकारी विभागों में सूचनाओं तक त्वरित अभिगमन के लिए, राजस्थान सरकार ने सितंबर 2014 में किस नाम से एक पोर्टल प्रारंभ किया है?
(A) जन सूचना पोर्टल
(B) जन संचार पोर्टल
(C) सूचना बुलेटिन
(D) सूचना पोर्टल
Answer – A
Q70 दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उस संख्या का चयन करें जो इसमें दिए गए प्रश्न चिह (?) को प्रतिस्थापित कर सकती है।
(A) 2
(B) 4
(C) 5
(D) 6
Answer – A
Q71 दिए गए कथन और निष्कर्षों को ध्यान से पढ़ें। यह मानते हुए कि कथन में दी गई जानकारी पूरी तरह से सत्य है, भले ही यह सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से अलग हो, यह निर्णय लें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा/कौन से निष्कर्ष कथन का अनुसरण करता है/हैं।
कथन :
केवल कुछ अग्निशमन कर्मचारी महिलाएँ हैं।
निष्कर्ष :
(i) सभी महिलाएँ अग्निशमन कर्मचारी हैं।
(ii) कुछ अग्निशमन कर्मचारी महिलाएँ नहीं हैं।
(A) केवल निष्कर्ष (i) अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष (ii) अनुसरण करता है।
(C) निष्कर्ष (i) और निष्कर्ष (ii) दोनों अनुसरण करते हैं।
(D) न तो निष्कर्ष (i) और न ही निष्कर्ष (ii) अनुसरण करता है।
Answer – B
Q72 EEPROM का पूरा नाम निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) Electrically Erasable Procedural Read-Only Memory (इलेक्ट्रिकली इरेज़ेबल प्रोसीजरल रीड-ओन्ली मेमोरी)
(B) Electrically Erasable Programmable Read-Only Memory (इलेक्ट्रिकली इरेज़ेबल प्रोग्रामेबल रीड-ओन्ली मेमोरी)
(C) Electrically Efficient Programmable Read-Only Memory (इलेक्ट्रिकली एफिशिएंट प्रोग्रामेबल रीड-ओन्ली मेमोरी)
(D) Electrically Erasable Programmatic Read-Only Memory (इलेक्ट्रिकली इरेज़ेबल प्रोग्राममैटिक रीड-ओन्ली मेमोरी)
Answer – B
Q73 निम्नलिखित में से कौन एक कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
(A) एंड्रॉयड
(B) सिम्बियन OS
(C) फायर फॉक्स
(D) iOS (आईओएस)
Answer – C
Q74 ‘इंडस (indus) को संस्कृत में किस नाम से जाना जाता है?
(A) अपाह
(B) अमृतम
(C) सिंधु
(D) सराह
Answer – C
Q75 निम्नलिखित में से किसकी आबादी कम से कम है?
(A) एशिया
(B) अफ्रीका
(C) यूरोप
(D) ऑस्ट्रेलिया
Answer – D
Q76 2019 में दक्षिण एशियाई खेलों का आयोजन किस देश में किया गया?
(A) भारत
(B) नेपाल
(C) चीन
(D) बांग्लादेश
Answer – B
Q77 दहेज निषेध अधिनियम 1984 और 1986 के अंतर्गत् दहेज लेने, देने या इसके लेन-देन मे सहयोग करना, ये दोनों किस प्रकार की श्रेणी में अंतर्भूत हैं?
(A) श्रेष्ठता
(B) प्रतिष्ठा
(C) अपराध
(D) परंपरा
Answer – C
Q78 महाराणा प्रताप का जन्म किस वर्ष में हुआ था?
(A) 9 मई 1542 का
(B) 9 मई 1540 को
(C) 8 मई 1541 को
(D) 1 मई 1540 को
Answer – B
Q79 किसे राजस्थान का ‘मरूगंगा’ के नाम से जाना जाता है?
(A) बाणगंगा
(B) इंदिरा गांधी नहर
(C) गंगनहर
(D) माही
Answer – B
Q80 राजस्थान का राज्य–पुष्प निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) पलास (बुटिया मोनोस्पर्मा)
(B) कचनार (बोहिनिया वैरिगेट)
(C) कमल (नेलुम्बो न्यूसिफेरा)
(D) रोहिड़ा (टेकोमेला अनडुलेट)
Answer – D
Q81 किस महाकाव्य की रचना महाकवि माघ द्वारा की गई?
(A) पृथ्वी राज रासो
(B) शिशुपाल वध
(C) कादम्बरी
(D) मेघदूतम्
Answer – B
Q82 दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उस संख्या का चयन करें जो इसमें दिए गए प्रश्न चिह (?) को प्रतिस्थापित कर सकती है।
(A) 2
(B) 8
(C) 10
(D) 15
Answer – D
Q83 दिए गए कथन और निष्कर्षों को ध्यान से पनी यह मानते हए कि कथन में दी गई जानकारी पूरी तरह से सत्य है, भले ही यह सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से अलग हो, यह निर्णय लें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा/कौन से निष्कर्ष कथन का अनुसरण करता है/हैं।
कथन :
सभी नर्तक अच्छे इंसान हैं
निष्कर्ष :
(i) कुछ अच्छे इंसान नर्तक हैं।
(ii) सभी अच्छे इंसान नर्तक हैं।
(A) केवल निष्कर्ष (i) अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष (ii) अनुसरण करता है।
(C) निष्कर्ष (i) और निष्कर्ष (ii) दोनों अनुसरण करते हैं।
(D) न तो निष्कर्ष (i) और न ही निष्कर्ष (ii) अनुसरण करता है।
Answer – A
Q84 2GB निम्नलिखित में से कितनी होता है?
(A) 2 × 1024 × 1024 × 1024 Bytes
(B) 2 × 1024 × 1024 Bytes
(C) 2 × 1022 × 1022 × 1022 Bytes
(D) 2 × 1022 × 1022, Bytes
Answer – A
Q85 पाम ओएस (Palm OS) किस प्रकार के कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम का एक उदाहरण है?
(A) सिंगल-टास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) मल्टी-टास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) मल्टी-यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) मल्टी-थ्रेडिंग ऑपरेटिंग सिस्टम
Answer – A
Q86 पत्थर और ईंट से बने भवनों के अवशेषों तथा पेंटिंग और मूर्तिकला का अध्ययन करने वाले को क्या कहा जाता है:
(A) इतिहासकार
(B) पुरातत्वविद
(C) भूवैज्ञानिक
(D) जीवशास्त्री
Q87 भारत में मुख्यतः कितने प्रकार के वन पाए जाते हैं?
(A) 3
(B) 5
(C) 7
(D) 8
Answer – B
Q88 देवेंद्र झाझड़िया का संबंध निम्नलिखित में से किस खेल से है?
(A) कबड्डी
(B) बॉक्सिंग
(C) जैविलन थ्रोअर
(D) शतरंज
Answer – C
Q89 आई. पी. सी. की धारा 376 जमानती अपराध या गैर जमानती अपराध है?
(A) जमानती
(B) गैर जमानती
(C) दोनों है
(D) दोनों नहीं
Answer – B
Q90 हल्दीघाटी के युद्ध में मुगल सम्राट अकबर की सेना का नेतृत्व किसने किया था?
(A) बहलोल खान
(B) जय सिंह
(C) अमीर खान
(D) मान सिंह प्रथम
Answer – D
Q91 निम्नलिखित में से कौन सी नदी चंबल की एक सहायक नदी है?
(A) लूनी
(B) बाणगंगा
(C) बनास
(D) सागी
Answer – C
Q92 राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का निर्वाचन क्षेत्र निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) सरदारपुरा (जोधपुर)
(B) नोखा (बीकानेर)
(C) अनूपगढ़
(D) सूरतगढ़
Answer – A
Q93 किला, और उसकी अवस्थिति (location) वाले जिले का निम्न में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) कुंभलगढ़ – राजसमंद
(B) मेहरानगढ़ – जोधपुर
(C) जूनागढ़ – बूंदी
(D) रणथंभौर – सवाई माधोपुर
Answer – C
Q94 नीचे एक प्रश्न और उसके बाद दो तर्क दिए गए हैं। निर्धारित करें कि प्रश्न के संदर्भ में कौन सा/कौन से तर्क मजबूत है/हैं।
प्रश्न: क्या विद्यालयों को स्कूलों की सफाई के काम में विद्यार्थियों को लगाना चाहिए।
तर्क I: हाँ, विद्यालयों को छात्रों के ऊपर अपने नियंत्रण और शक्ति का उपयोग करना चाहिए।
तर्क II: नहीं, यह छात्रों के शैक्षिक अध्ययन के लिए आवंटित समय को प्रभावित करेगा।
(A) केवल तर्क I मज़बूत है।
(B) केवल तर्क II मज़बूत है।
(C) या तो तर्क I या तर्क II मज़बूत हैं।
(D) तर्क I और II दोनों ही मज़बूत नहीं हैं।
Answer – B
Q95 यदि ‘-‘ का अर्थ ‘जोड़ना’ है, ‘×’ का अर्थ ‘घटाना है और ‘/’ का अर्थ ‘गुणा करना है, तो निम्नलिखित व्यंजक का मान क्या होगा?
{(4×2)-(3/2)}
(A) 2
(B) 6
(C) 8
(D) 9
Answer – C
Q96 निम्नलिखित में से कौन सी मेमोरी नहीं है?
(A) कैश
(B) रैम
(C) ए.एल.यू
(D) रोम
Answer – C
Q97 MS-Word में ‘New Blank’ डॉक्युमेंट खोलने की शॉर्टकट कुंजी निम्नलिखित में से कौन सी है?
(A) CTRL+B
(B) CTRL+N
(C) CTRL+D
(D) CTRL+M
Answer – B
Q98 शस्त्र अधिनियम (आर्स एक्ट) लार्ड लिटन द्वारा कब पारित हुआ था ?
(A) 1880 में
(B) 1878 में
(C) 1879 में
(D) 1881 में
Answer – B
Q99 निम्नलिखित से कौनसा एक जैव संसाधन नहीं है?
(A) कोयला
(B) पेट्रोल
(C) खनिज पदार्थ
(D) पौधे
Answer – C
Q100 निम्नलिखित में से किस देश में 2024 के ओलिंपिक का आयोजन होने वाला है?
(A) बीजिंग
(B) दक्षिण कोरिया
(C) सिडनी
(D) पेरिस
Answer – D
Q101 राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो 2015 के अनुसार कितने महिलाएँ दुष्कर्म की शिकार हुई हैं?
(A) 34 हज़ार से अधिक
(B) 66 हज़ार से अधिक
(C) 88 हज़ार से अधिक
(D) 90 हज़ार से अधिक
Answer – A
Q102 सिंधु घाटी से संबंधित निम्नलिखित में से कौन सा स्थल राजस्थान में स्थित है?
(A) कोटदिजी
(B) धोलावीरा
(C) कालीबंगा
(D) रोपन
Answer – C
Q103 राजस्थान का निम्नलिखित में से कौन सा जिला तांबा अयस्क के लिए प्रसिद्ध नहीं है?
(A) झुंझुनूं
(B) अलवर
(C) सीकर
(D) कोटा
Answer – D
Q104 ___ अंग्रेजों के अधीन राजस्थान का पुराना नाम था।
(A) राणावर
(B) मेघमल्हार
(C) जयपुर
(D) राजपूताना
Answer – D
Q105 निम्नलिखित में से किस अधिनियम के अंतर्गत राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद-राजीविका (RAJEEVIKA) (RGAVP) का पंजीयन किया गया था?
(A) राजस्थान सोसायटी अधिनियम, 1958
(B) भारतीय पंजीकरण अधिनियम, 1908
(C) एनजीओ (NGO) पंजीकरण अधिनियम
(D) सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860
Answer – A
Q106 निम्नलिखित वर्गों के बीच संबंध का सर्वोत्तम निरूपण करने वाले वेन आरेख का चयन करें:
सेब, आम, फल
Answer – C
Q107 नीचे एक प्रश्न और उसके बाद दो तर्क दिए गए हैं। निर्धारित करें कि प्रश्न के संदर्भ में कौन सा/कौन से तर्क मजबूत है/हैं।
प्रश्न : क्या सरकार को गर्मियों के मौसम में सूती कपड़ों के अलावा अन्य कपड़ों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाना चाहिए?
तर्क I: हाँ, गर्मी के दिनों में सूती कपड़े हमारे शरीर को अधिकतम ठंडक प्रदान करते हैं।
तर्क II: नहीं, नागरिकों को किसी भी मौसम में किसी भी प्रकार के कपड़े पहनने का अधिकार है।
(A) केवल तर्क I मज़बूत है।
(B) केवल तर्क II मज़बूत है।
(C) या तो तर्क I या तर्क II मज़बूत हैं।
(D) तर्क I और II दोनों ही मज़बूत नहीं हैं।
Answer – B
Q108 सीपीयू (CPU) में सीएमओएस (CMOS) चिप का उद्देश्य क्या होता है ?
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम और मदरबोर्ड के बीच इंटरफेस
(B) सिस्टम की सूचनाएँ जैसे कि समय और तिथि को सहेजता है
(C) कंप्यूटर के सभी आंतरिक भागों को पावर देता है
(D) आंतरिक भागों को अधिक गर्म होने से बचाता है
Answer – B
Q109 MS-Word में, कौन सा विकल्प एक तालिका में एक सेल को कई सेल्स में विभाजित करता है?
(A) मर्ज सेल्स
(B) स्प्लिट सेल्स
(C) स्प्लिट टेबल
(D) ऑटोफिट
Answer – B
Q110 आंध्र प्रदेश में कौन सा आंदोलन ‘वंदेमातरम आंदोलन’ के नाम से लोकप्रिय हुआ ?
(A) स्वदेशी आंदोलन
(B) भारत छोड़ो आंदोलन
(C) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(D) खिलाफत आंदोलन
Answer – A
Q111 निम्नलिखित से कौन सा एक जैव संसाधन है?
(A) रत्न
(B) पेट्रोल
(C) खनिज पदार्थ
(D) भारी धातु
Answer – B
Q112 निम्नलिखित में से कौन दक्षिण एशियाई खेल 2019 का अधिकृत शुभंकर था?
(A) तिखोर
(B) कुटुंब
(C) काला हिरण (ब्लैक बक)
(D) अप्पू
Answer – C
Q113 ‘पॉक्सो एक्ट’ की परिभाषा के अनुसार कितने वर्ष से कम आयु का व्यक्ति नाबालिग है?
(A) 16 वर्ष से कम
(B) 17 वर्ष से कम
(C) 18 वर्ष से कम
(D) 14 वर्ष से कम
Answer – C
Q114 मालवा के किस सुल्तान को राणा कुंभा ने कई बार पराजित किया था?
(A) महमूद खिलजी
(B) दिलावर खान
(C) होशंग शाह
(D) बहादुर शाह
Answer – A
Q115 जयपुर में मेट्रो रेल सेवा कब से प्रारंभ हुई?
(A) 2010 में
(B) 2013 में
(C) 2015 में
(D) 2018 में
Answer – C
Q116 राजस्थान के गठन के समय, प्रथम चरण के दौरान गठित मत्स्य संघ में ___ रियासतें शामिल थीं।
(A) 7
(B) 12
(C) 19
(D) 4
Answer – D
Q117 राजस्थान का विधान सभा कहाँ स्थित है?
(A) अल्बर्ट हॉल रोड, कोटा
(B) किशनपोल, बीकानेर
(C) आमेर, जयपुर
(D) लालकोठी, जयपुर
Answer – D
Q118 निम्नलिखित वर्गों के बीच संबंध का सर्वोत्तम निरूपण करने वाले वेन आरेख का चयन करें :
बाघ, तोता, डॉल्फिन
Answer – B
Q119 दिए गए विकल्पो में से उस संख्या का चयन करें जो संख्याओं के दिए गए समूह से संबंधित है।
2, 3, 5
(A) 11
(B) 14
(C) 21
(D) 25
Answer – A
Q120 निम्नलिखित में से कौन एक इनपुट डिवाइस है
(A) स्पीकर
(B) प्रोजेक्टर
(C) लाइट पेन
(D) प्लॉटर
Answer – C
Q121 Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम में ‘Date and Time’ कहाँ स्थित होता है?
(A) माई डॉक्यूमेंटस
(B) टास्कबार
(C) रिसाइकिल बिन
(D) माई कंप्यूटर
Answer – B
Q122 ढाका में ऑल इंडिया मुस्लिम लीग का गठन किस वर्ष में किया गया।
(A) 1905 में
(B) 1907 में
(C) 1908 में
(D) 1906 में
Answer – D
Q123 शंकुधारी वनों में वृक्षों की एक महत्वपूर्ण प्रजाति इनमें से कौन सी है?
(A) तुलसी
(B) अदरक
(C) देवदार
(D) काला जीरा
Answer – C
Q124 सुल्तान मुहम्मद गोरी को वर्ष 1191 में किसने पराजित किया, लेकिन वर्ष 1192 में वह उससे हार गया?
(A) पृथ्वीराज तृतीय
(B) राजराज प्रथम
(C) राजेंद्र प्रथम
(D) रामनराजा द्वितीय
Answer – A
Q125 ‘बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम’ किस वर्ष लागू हुआ?
(A) 1986 में
(B) 1987 में
(C) 1988 में
(D) 1989 में
Answer – A
Q126 गुहिल वंश का पहला शासक कौन था?
(A) अमर सिंह
(B) बप्पा रावल
(C) राणा रीत
(D) क्षेत्र सिंह
Answer – B
Q127 निम्नलिखित विकल्पों में से राजस्थान राज्य में कौन सा राष्ट्रीय राजमार्ग सर्वाधिक व्यस्त है?
(A) NH 8
(B) NH 15
(C) NH 14
(D) NH 3A
Answer – A
Q128 दिसंबर 2019 तक के अनुसार, भारतीय संसद के उच्च सदन (राज्यसभा) में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कितने सदस्यों द्वारा किया जा रहा है?
(A) 40
(B) 20
(C) 10
(D) 5
Answer – C
Q129 राजस्थान के किस शहर में प्रत्येक वर्ष विश्व प्रसिद्ध उर्स का आयोजन किया जाता है?
(A) जयपुर
(B) कोटा
(C) अजमेर
(D) जोधपुर
Answer – C
Q130 निम्नलिखित वर्गों के बीच संबंध का सर्वोत्तम निरूपण करने वाले वेन आरेख का चयन करें:
बेसबॉल, फुटबॉल, खेल
Answer – A
0131 Windows 10 किस वर्ष में लॉन्च किया गया था?
(A) 2014 में
(B) 2015 में
(C) 2016 में
(D) 2017 में
Answer – B
Q132 बैंकिंग उद्योगों में, चेक सत्यापित करने के लिए निम्नलिखित में से किस इनपुट डिवाइस का उपयोग किया जाता है?
(A) OCR
(B) OMR
(C) MICR
(D) Card reader (कार्ड रीडर)
Answer – C
Q133 निम्नलिखित में से कौन एक आउटपुट डिवाइस है?
(A) वेब कैमरा
(B) स्पीकर
(C) लाइट पेन
(D) OMR
Answer – B
Q134 छोटी नदियाँ जब बड़ी नदियों में मिलती हैं, तो उन्हें क्या कहते हैं?
(A) डेल्टा
(B) नहरें
(C) सहायक नदियाँ
(D) जलप्रपात
Answer – C
Q135 निम्नलिखित दिये गये विकल्पों में से किस वर्ष पूरे भारत में, आम चुनावों के दौरान पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का उपयोग किया गया था?
(A) 2014 में
(B) 1999 में
(C) 2004 में
(D) 2009 में
Answer – C
Q136 सोन निम्नलिखित में से किसकी सहायक नदी है?
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) सिंधु
(C) गंगा
(D) कावेरी
Answer – C
Q137 मानव तस्करी (रोकथाम, सुरक्षा व पुनर्वास) बिल’ के तहत नोडल अधिकारी की नियुक्ति राज्य सरकार किस स्तर पर करती है?
(A) जिला स्तर
(B) राष्ट्रीय स्तर
(C) राज्य स्तर
(D) केंद्रीय स्तर
Answer – C
Q138 राजस्थान का मरुस्थल किस नाम से जाना जाता है?
(A) गोबी
(B) सहारा
(C) कालाहारी
(D) थार
Answer – D
Q139 राजस्थान में प्रथम आधुनिक खुली (ओपनकास्ट) लिग्नाइट खदान – गिरल माइन्स किस जिले में स्थित है?
(A) बाड़मेर
(B) बीकानेर
(C) नागौर
(D) झुंझुनूं
Answer – A
Q140 राजस्थान के गठन के समय, दूसरे चरण में संघ की राजधानी निम्नलिखित में से कौन सी थी?
(A) बीकानेर
(B) जैसलमेर
(C) कोटा
(D) उदयपुर
Answer – C
Q141 यदि दर्पण को AB रेखा पर रखा जाता है, तो दी गई आकृति की सही दर्पण छवि कौन सी होगी?
Answer – C
Q142 जीयूआई (GUI) आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम में, यूजर इंटरफेस निम्नलिखित में से किसका इस्तेमाल नहीं करता है?
(A) कलर
(B) आइकॉन्स
(C) मेनूज
(D) ग्राफ्स
Answer – D
Q143 बिंदुओं (डॉट्स) के विन्यास द्वारा मॉनीटर पर निर्मित छवि (इमेज) ___ भी कहलाती है।
(A) पिक्सेल
(B) डॉट-मैप
(C) डॉट-पिच
(D) डॉट-रेट
Answer – A
Q144 ___ एक ऐसा इनपुट डिवाइस है जिसका उपयोग कंप्युटर की स्क्रीन पर रेखाएँ या चित्र बनाने के लिए किया जाता है।
(A) कीबोर्ड
(B) लाइट पेन
(C) जॉयस्टिक
(D) स्कैनर
Answer – B
Q145 भारत के किस राज्य का भौगोलिक क्षेत्रफल सर्वाधिक है?
(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) बिहार
Answer – A
Q146 भारत में, लोकसभा में सत्ताधारी दल का नेता आमतौर पर ___ होता है।
(A) भारत का राष्ट्रपति
(B) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(C) भारत का उपराष्ट्रपति
(D) भारत का प्रधानमंत्री
Answer – D
Q147 निम्नलिखित में से कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
(A) भारत
(B) ब्राजील
(C) कोलंबिया
(D) चीन
Answer – B
Q148 ‘महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन अधिनियम’, महिलाओं की कार्यस्थल पर सुरक्षा हेतु किस वर्ष पारित हुआ?
(A) 2010 में
(B) 2011 में
(C) 2012 में
(D) 2013 में
Answer – D
Q149 गतिशील (mobile) ‘रेत के टीले’ को राजस्थान की स्थानीय भाषा में ‘___’ कहते हैं।
(A) ढोर
(B) रोहिड़ा
(C) खेजड़ी
(D) धरियन
Answer – D
Q150 निम्नलिखित में से राजस्थान में कौन सा विकल्प पारंपरिक कुटीर उद्योग का एक उदाहरण है?
(A) सीमेंट
(B) ईंट निर्माण
(C) पश्मीना शॉल
(D) हस्तनिर्मित कालीन
Answer – D