RPSC RAS/RTS Pre exam – 19956
Paper 1 (General Knowledge)
1. 1996 का सुलभ अंतर्राष्ट्रीय द्वारा “ईमानदार व्यक्ति का पुरस्कार’ दिया गया –
(a) ए.बी. वाजपेयी
(b) मनमोहन सिंह
(c) टी.एन. शेषन
(d) बिंदेश्वरी पाठक
Answer -b
2. मुद्रा-प्रसार को श्रेष्ठ तरीके से वर्णित किया जा सकता है?
(a) ऊंची कीमतें
(b) कीमत निदेशांक में वृद्धि
(c) मुद्रा की क्रय शक्ति में वृद्धि
(d) विशिष्ट वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि
Answer -b
3. देश की वृद्धि में निम्न में से कौन-सा अनार्थिक तत्त्व है –
(a) सामाजिक व्यवहार
(b) प्राकृतिक संसाधन
(c) शक्ति संसाधन
(d) पूंजी संसाधन
Answer -a
4. भारत में लोकपाल एवं लोकायुक्त की स्थापना का सुझाव दिया था –
(a) सरकारिया आयोग ने
(b) प्रशासनिक सुधार आयोग ने
(c) विधि आयोग ने
(d) ठक्कर आयोग ने
Answer -b
5. राष्ट्रपति पांच वर्ष तक अपने पद पर रहता है –
(a) अपने निर्वाचन की तारीख से
(b) संसद द्वारा निर्धारित तिथि से
(c) अपने पद ग्रहण की तारीख से
(d) निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित तिथि से
Answer -c
6. किस राज्य में सर्वप्रथम पंचायत राज लागू किया गया –
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) बिहार
(d) आंध्र प्रदेश
Answer -b
7. पशु-पक्षियों को महत्त्व देने वाले ‘स्कूल ऑफ पेंटिंग’ का नाम है –
(a) बूंदी शैली
(b) किशनगढ़ शैली
(c) नाथद्वारा शैली
(d) अलवर शैली
Answer -a
8. निम्न मुसलमान विद्वानों में से हिंदी साहित्य के लिए किसका सबसे महत्त्वपूर्ण योगदान है –
(a) अबुल फजल
(b) फैजी
(c) अब्दुर रहीम खान खाना
(d) अब्दुल कादिर बंदाओनी
Answer -c
9. गुट निरपेक्ष आन्दोलन (NAM) के अध्यक्ष (1995-96) है –
(a) जनरल सुहाता
(b) अरनेस्टो सेंपर
(c) एम.ए. गयूम
(d) पी.वी. नरसिम्हा राव
Answer -b
10. अटलांटा ओलम्पिक में भारोत्तोलन में किसका प्रभुत्व रहा?
(a) वैलेरस लियोनाईड्स
(b) नायम सुलेमानोगलू
(c) एलिक्जेंडर पोपव
(d) टाम डोलन
Answer -b
11. 1994 के एशियाई खेलों का नारा था –
(a) एशियाई सामंजस्य (हारमनी)
(b) एशियाई भ्रातृत्व (ब्रदरहुड)
(c) एशियाई शांति (पीस)
(d) एशियाई वर्चस्व (सुप्रीमेसी)
Answer -a
12. योजना में कोर सेक्टर का तात्पर्य है –
(a) कृषि
(b) रक्षा
(c) लोहा एवं इस्पात उद्योग
(d) चयनित आधारभूत उद्योग
Answer -d
13. कंपनी कर वह है जो लगता है –
(a) कंपनी के उत्पादन पर
(b) माल के बेचने पर
(c) कपनी की आय पर
(d) वस्तुओं के स्टॉक पर
Answer -c
14. ‘वीर भारत समाज’ किसने स्थापित किया?
(a) जोरावर सिंह बारहट
(b) गोकुल दास असावा
(c) मास्टर आदित्येंद्र
(d) विजय सिंह पथिक
Answer -a
15. हाल ही में निम्न में से क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का अध्यक्ष चयनित किया गया है?
(a) राजसिंह डूंगरपुर
(b) आई.एस. बिंद्रा
(c) किशोर रूगटा
(d) जगमोहन डालमिया
Answer -a
16. एयरलाईन्स गोल्ड कप का संबंध है –
(a) हॉकी
(b) टेबिल-टेनिस
(c) फुटबाल
(d) स्क्वेश
Answer -c
17. निम्न में से कौन-सा रोग कीट के काटने से होता है?
(a) स्कर्वी
(b) डेंग्यू
(c) निमोनिया
(d) दमा
Answer -b
18. निम्न द्वारा होने वाली बीमारियों के लिए सल्फा दवाइयां किसके लिए कारगर हैं?
(a) जीवाणु
(b) कीट
(c) विटामिन की कमी
(d) ग्रंथि की खराबी
Answer -a
19. कुनीन, जो मलेरिया के लिए एक प्रमुख औषधि है, यह प्राप्त होती है –
(a) आवृत्तबीजी पादप से
(b) बैक्टीरिया से
(c) यीस्ट से
(d) शैवाल से
Answer -a
20. स्टेनलेस स्टील निम्न का मिश्र धातु है –
(a) लोहा एवं निकिल
(b) लोहा, क्रोमियम एवं जस्ता
(c) लोहा एवं मैंगनीज
(d) लोहा, क्रोमियम एवं निकिल
Answer -a
21. हीलियम के नाभिक में होता है –
(a) केवल एक प्रोटॉन
(b) दो प्रोटॉन
(c) दो प्रोटॉन एवं दो न्यूट्रॉन
(d) एक प्रोटॉन एवं दो न्यूट्रॉन
Answer -b
22. अदरख का तना जो मिट्टी में उगता है और खाद्य का संग्रहण करता है, वह कहलाता है –
(a) कंद
(b) प्रकंद
(c) राइजोफोर
(d) घनकंद
Answer -b
23. श्री आर.एस.पाठक से पूर्व अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में निर्वाचित दो अन्य भारतीय न्यायमूर्ति रहे हैं –
(a) एच.के. कानिया व बी.एन. राव
(b) जे.सी. शाह एवं ए.एन. रे
(c) बी.एन. राव एवं नगेंद्र सिंह
(d) नगेंद्र सिंह व ए.एन. रे
Answer -c
24. जिम्बाब्वे किसका नया नाम है –
(a) रोडेशिया
(b) दक्षिण-पश्चिमी अफ्रीका
(c) अंगोला
(d) मध्य अफ्रीका
Answer -a
25. मकड़ी कीट से भिन्न होती है, क्योंकि मकड़ी में पाई जाती हैं –
(a) छ: टांगें
(b) आठ टांगें
(c) दस टांगें
(d) बारह टांगें
Answer -b
26. गर्म रुधिर वाले जंतु वे होते हैं जो अपने शरीर के तापक्रम को –
(a) वातावरण के तापक्रम से नीचा रखते हैं।
(b) वातावरण के तापक्रम से ऊंचा रखते हैं।
(c) हमेशा एकसा बनाए रखते हैं।
(d) वातावरण के तापक्रम के बराबर बनाए रखते हैं।
Answer -c
27. उत्पत्ति की दृष्टि से निम्न पर्वत श्रेणियों में से सबसे नवीनतम कौन-सी हैं?
(a) अजंता श्रेणी
(b) पालकोंडा श्रेणी
(c) केमूर पर्वत
(d) पटकोई श्रेणियां
Answer -d
28. क्षेत्रीय संगठन एशिया (ASEAN) का क्षेत्र है?
(a) पूर्वी एशिया
(b) आस्ट्रेलिया
(c) दक्षिण पूर्व एशिया
(d) दक्षिण एशिया
Answer -c
29. राष्ट्रपति के निर्वाचन संबंधी विवाद का मामला भेजा जाता है –
(a) सर्वोच्च न्यायालय को
(b) निर्वाचक मंडल को
(c) निर्वाचन आयोग को
(d) संसद को
Answer -a
30. भमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए निम्न में से कौन सी फसल उगाई जाती है?
(a) गेहूं
(b) चावल
(c) उड़द
(d) गन्ना
Answer -c
31. त्रिआयाम में लेसर किरण (बीम) की सहायता से छाया चित्र बनाने की विधि का नाम है –
(a) हेलोग्राफी
(b) जीरोग्राफी
(c) विडियोग्राफी
(d) ओडियोग्राफी
Answer -a
32. जल-वाष्प ताप पर थर्मामीटर को नामांकित करने का उपकरण निम्न में से कौन-सा है?
(a) थर्मोस्टेट
(b) पायरोमीटर
(c) हिप्सोमीटर
(d) हाईग्रोमीटर
Answer -c
33. भोजन के वर्ग में प्रति यूनिट कैलोरी की मात्रा सर्वाधिक होती है –
(a) विटामिन में
(b) वसा में
(c) कार्बोहाइड्रेट्स में
(d) प्रोटीन में
Answer -b
34. निम्न में से किसकी तरंग लम्बाई सबसे अधिक होती है –
(a) इन्फ्रारेड
(b) एक्स-किरणें
(c) दृष्टिगोचर प्रकाश
(d) रेडियो-तरंगे
Answer -c
35. थरमस बोतल में पेय पदार्थ को कुछ समय तक उसी ताप पर रखने के लिए उसकी दीवारों पर निम्न परत लगाई जाती है –
(a) एल्यूमीनियम पेंट
(b) लैड चूर्ण
(c) रजत परत
(d) पारे की परत
Answer -c
36. ‘प्रतिनिधि सभा’ जिस देश की संसद का नाम है, वह है –
(a) बांग्लादेश
(b) श्रीलंका
(c) नेपाल
(d) मालदीव
Answer -c
37. गेहूं पर पाए जाने वाले दो प्रमुख कवक रोग हैं –
(a) काला किट्ट और स्मट
(b) श्वेत किट्ट और स्मट
(c) स्मट और पर्ण-कुंचन
(d) काली किट्ट और श्वेत किट्ट
Answer -a
38. राजस्थान का ‘रूणेजा मेला’ संतुष्ट समाज के लिए किस प्रकार योगदान देता है?
(a) निरंतर ईश्वर स्मरण द्वारा
(b) साम्प्रदायिक सद्भाव द्वारा
(c) सत्य बोलने के शिक्षण द्वारा
(d) पवित्र जीवन द्वारा
Answer -b
39. निम्नलिखित में से कौन-सी एशिया से संबंधित नहीं है –
(a) लोप नोर
(b) अमूर
(c) नाइजर
(d) टिगरिस
Answer -c
40. निम्न देशों में से कौन-सा देश स्थल-रूद्ध है –
(a) वियतनाम
(b) लाओस
(c) कम्बोडिया
(d) थाईलैंड
Answer -b
41. सार्क का मुख्यालय है –
(a) काठमांडू
(b) नई दिल्ली
(c) इस्लामाबाद
(d) ढाका
Answer -a
42. भारत ‘सी.टी.बी.टी.’ से जुड़ने की अनिच्छा रखता है क्योंकि –
(a) भारत के आणविक विकल्पों को क्षति पहुंचेगी
(b) यह व्यापक नहीं है
(c) पाकिसतान ने इस पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं
(d) यह भेदभाव पूर्ण है
Answer -d
43. यूनेस्को ने 1995 को अंतर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया है जिसका आधार रहा है –
(a) मानव अधिकार
(b) साक्षरता अभियान
(c) आंतकवाद का उन्मूलन
(d) सहनशीलता
Answer -d
44. निम्नांकित को सुमेलित कीजिए –
(a) वन्य जीव विहार I. सरिस्का
(b) केवलादेव उद्यान II. जैसलमेर
(c) मरू राष्ट्रीय उद्यान III. भरतपुर
(d) टाईगर रिजर्व IV. जयसमंद
दिए हुए संकेतों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए –
कूट :
. A B C D
(a) I II III IV
(b) IV III II I
(c) III I II IV
(d) I IV II III
Answer -b
45. राजस्थान में ‘मावट’ संबंधित है –
(a) पश्चिमी विक्षोभों से
(b) दक्षिण-पश्चिमी मानसून से
(c) बंगाल की खाड़ी के चक्रवातों से
(d) उत्तरी-पूर्वी मानसून से
Answer -a
46. भारत में उपलब्ध निम्न परिस्थितियों में से राजस्थान में सर्वाधिक रूप से उपलब्ध है –
(a) वायु तापमान में अतिशयता
(b) निम्न सापेक्षिक आर्द्रता
(c) वर्षा में बहुत अधिक विषमता
(d) सूर्य धूप की दीर्घावधि
Answer -c
47. निम्न में से कौन-सा युग्म सही है?
प्रतिशत मरुस्थल क्षेत्र (राजस्थान) प्रतिशत जनसंख्या (राजस्थान)
(a) 60 40
(b) 55 45
(c) 50 50
(d) 40 60
Answer -a
48. सागवान रोपण हेतु सबसे उपयुक्त जिले हैं –
(a) भरतपुर एवं अलवर
(b) श्रीगंगानगर एवं बीकानेर
(c) जालौर एवं सिरोही
(d) बांसवाड़ा एवं उदयपुर
Answer -d
49. इजराइल की सहायता से राजस्थान के शुष्क प्रदेशों में जिस फसल को बोया जाएगा वह है –
(a) सूर्यमुखी
(b) सोयाबीन
(c) बाजरा
(d) होहोबा
Answer -d
50. राजस्थान में ‘भूरी क्रांति’ का संबंध है –
(a) खाद्यान्न प्रसंस्करण
(b) भैंस दूध उत्पादन
(c) ऊन उत्पादन
(d) बकरी के बालों का उत्पादन
Answer -a
51. निम्न में से कौन-सा बांध मिट्टी से बना है –
(a) भेजा
(b) पांचना
(c) जाखम
(d) जवाई
Answer -b
52. 1991 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में न्यूनतम महिला साक्षरता वाला जिला है –
(a) जालौर
(b) बाड़मेर
(c) जैसलमेर
(d) बांसवाड़ा
Answer -b
53. निम्न में से कौन-सा युग्म सही नहीं है –
जिला लिंग अनुपात
(a) सिरोही 952
(b) जैसलमेर 910
(c) अलवर 889
(d) बांसवाड़ा 969
Answer -b
54. निम्न में से किसके द्वारा गरीबी को सर्वोत्तम तरीके से परिभाषित किया जा सकता है?
(a) कृषि की उत्पादकता
(b) बेरोजगारी
(c) पौषणिक आवश्यकताएं
(d) आय में असमानता
Answer -c
55. आकल काष्ट जीवाश्म पार्क भाग है –
(a) मरू राष्ट्रीय उद्यान
(b) माचिया सफारी पार्क
(c) वनविहार अभयारण्य
(d) गजनेर अभयारण्य
Answer -a
56. मिट्टी में खारापन एवं क्षारीयता की समस्या का समाधान है –
(a) शुष्क-कृषि विधि
(b) खेतों में जिप्सम का उपयोग
(c) वृक्षारोपण
(d) समोच्च रेखाओं के अनुसार कृषि
Answer -b
57. केंद्रीय ऊंट प्रजनन केंद्र स्थित है –
(a) कोलायत
(b) जोरबीर (जोहड़बीड़)
(c) सूरतगढ़
(d) रामगढ़
Answer -b
58. निम्न में से कौन-सा युग्म-जो पशु मेले में संबंधित है –
पशु मेला – स्थान
(a) मल्लिनाथ (I) तिलवाड़ा
(b) बल्देव (II) नागौर
(c) रामदेव (III) रामदेवरा
(d) तेजा (IV) पुष्कर
Answer -a
59. भारत कितने प्रदेशों में विभाजित हैं –
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
Answer -d
60. निम्न प्रकार की वनस्पतियों में से कौन-सी राजस्थान में प्राप्य नहीं है –
(a) उष्ण कटिबंधीय शुष्क
(b) उष्ण कटिबंधीय कंटिली
(c) उष्ण कटिबंधीय मरूस्थलीय
(d) उष्ण कटिबंधीय तर पतझड़ी
Answer -d
61. राजस्थान में प्रस्तावित ‘निर्यात संवर्द्धन औद्योगिक उद्यान’ को निम्न की सहायता से स्थापित किया जाएगा –
(a) जापान
(b) विश्व बैंक
(c) भारत सरकार
(d) अंतर्राष्ट्रीय विकास अभिकरण
Answer -c
62. नया ‘अंतर्देशीय आधान (container) डिपो’ निकट भविष्य में राजस्थान में स्थापित होगा –
(a) जयपुर में
(b) कोटा में
(c) जोधपुर में
(d) उदयपुर में
Answer -c
63. अरावली श्रेणी की दूसरी अधिकतम ऊँचाई की चोटी है –
(a) जरगा
(b) सेर
(c) तारागढ़
(d) अचलगढ़
Answer -b
64. निम्न में से कौन-सा युग्म सही है –
(a) कोठारी-लूनी
(b) सुकड़ी-बनास
(c) जाखम-माही
(d) बाणगंगा-चंबल
Answer -c
65. सौर-ऊर्जा उपक्रम क्षेत्र संबंधित है, जिलों से –
(a) जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर
(b) जैसलमेर, जालौर, बाड़मेर
(c) नागौर, जोधपुर, पाली
(d) जोधपुर, जालौर, बाड़मेर
Answer -a
66. राजस्थान में सफेद सीमेंट का उत्पादन होता है –
(a) ब्यावर
(b) गोटन
(c) निम्बाहेड़ा
(d) चित्तौड़गढ़
Answer -b
67. पावरलूम उद्योग में प्रथम ‘कंप्यूटर एडेड डिजाइन सेट’ स्थापित किया गया है –
(a) पाली में
(b) भीलवाड़ा में
(c) जोधपुर में
(d) बालोतरा में
Answer -b
68. ‘स्पेशल कंपोनंट प्लान’ विकास से संबंधित है –
(a) अनुसूचित जाति के
(b) अनुसूचित जनजाति के
(c) नगरीय समुदाय के
(d) ग्रामीण समुदाय के
Answer -a
69. प्रसिद्ध मीनाकारी ‘थेवा कला’ का संबंध है –
(a) बीकानेर से
(b) जयपुर से
(c) बांसवाड़ा से
(d) प्रतापगढ़ से
Answer -d
70. वह कौन-से लोक-देवता हैं जिनकी आराधना इसलिए की जाती है क्योंकि उन्होंने गुर्जरों की गायों को मेरों से छुड़वाने हेतु अपने जीवन की आहूति दी –
(a) गोगाजी
(b) तेजाजी
(c) पाबूजी
(d) मल्लीनाथ जी
Answer -b
71. ‘बढ़ार’ का भोज निम्न में से किस मौके पर रखा जाता है –
(a) विवाह
(b) जन्म
(c) मृत्यु
(d) तीर्थ-यात्रा
Answer -a
72. ‘सेवण घास’ किस जिले में विस्तृत रूप से उगती हैं –
(a) बाड़मेर
(b) जोधपुर
(c) जैसलमेर
(d) सीकर
Answer -c
73. सापेक्षिक दृष्टि से, राजस्थान में निम्न भू-आकृतिक प्रदेशों का भाग जो अस्पष्ट अधर प्रवाह का क्षेत्र है –
(a) दक्षिण पूर्वी
(b) उत्तर-उत्तर पश्चिमी
(c) दक्षिण-दक्षिण पश्चिमी
(d) उत्तर-पूर्वी
Answer -c
74. इंदिरा गांधी नहर परियोजना में ‘लिफ्ट नहरों’ की संख्या है –
(a) 8
(b) 7
(c) 6
(d) 5
Answer -b
75. ‘डांग क्षेत्रीय विकास’ कार्यक्रम निम्न जिलों से संबंधित हैं –
(a) कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, धौलपुर
(b) जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जालौर
(c) उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़
(d) नागौर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर
Answer -a
76. संलग्न राज्यों का जिला जो प्रत्यक्षतः राजस्थान को छूता नहीं हैं –
(a) भटिंडा
(b) भिवानी
(c) झाबुआ
(d) भुज
Answer -a
77. प्राकृतिक गैस आधारित ऊर्जा-परियोजना निम्न में से किस स्थान पर है –
(a) धौलपुर
(b) जयपुर
(c) भिवाड़ी
(d) रामगढ़
Answer -d
78. सिंधु घाटी के निवासियों की सभ्यता को जानने का मूल स्रोत है वहां पाई गई –
(a) मोहरें
(b) बर्तन, जेवर, हथियार तथा औजार
(c) नगरों के अवशेष
(d) लिपि
Answer -c
79. गुर्जरों को किस शासक ने पराजित किया –
(a) प्रभाकरवर्धन
(b) राज्यवर्धन
(c) हर्षवर्धन
(d) शशांक
Answer -a
80. वह स्थान जिसका आणविक शक्ति उत्पादन से संबंध नहीं हैं –
(a) कलपक्कम
(b) कोटा
(c) काकरापुर
(d) काकिनाड़ा
Answer -d
81. भारत के किस राज्य में कहवा, रबड़ तथा तम्बाकू सभी की कृषि की जाती है –
(a) कर्नाटक
(b) मेघालय
(c) गोआ
(d) महाराष्ट्र
Answer -a
82. कांग्रेस के लिए समर्थन प्राप्त करने के लिए 1889 ई. में एक समिति स्थापित की गई। निम्न में से कौन उस समिति का सभापति था –
(a) सर डब्लू. वेडरबर्न
(b) मि. डिग्बी
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) डब्लू.सी. बनर्जी
Answer -c
83. 1937 के चुनावों में कांग्रेस द्वारा बहुमत प्राप्त प्रान्तों की संख्या हैं –
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) छः
Answer -d
84. भारतीय मुसलमानों के पृथक् राज्य के लिए ‘पाकिस्तान’ शब्द का प्रयोग सबसे पहले निम्न में से किसने किया –
(a) सर मुहम्मद इकबाल
(b) सर आगा खां
(c) एम.ए. जिन्ना
(d) चौधरी रहमत अली व उनके मित्रों ने
Answer -d
85. कांडला बंदरगाह स्थित है –
(a) खम्भात की खाड़ी
(b) वर्क रेखा
(c) कच्छ का रन
(d) कच्छ की खाड़ी
Answer -d
86. ‘न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम’ का उद्देश्य है, आधारभूत ढांचा उपलब्ध करवाना –
(a) नगरीय जनसंख्या को
(b) ग्रामीण जनसंख्या को
(c) ग्रामीण-नगरीय जनसंख्या को
(d) जनजाति जनसंख्या को
Answer -b
87. ‘सहकारी शीत भंडार’ वाले दो जिले हैं –
(a) अजमेर-जोधपुर
(b) जयपुर-अलवर
(c) कोटा-भरतपुर
(d) ब्यावर-भीलवाड़ा
Answer -b
88. मध्यकालीन राजस्थान के किस शासक को ‘अभिनय भरताचार्य’ के नाम से भी पुकारा गया है –
(a) पृथ्वीराज चौहान
(b) महाराणा कुम्भा
(c) सवाई जयसिंह
(d) महाराजा मानसिंह
Answer -b
89. ‘सांगडी’ प्रथा का अर्थ है –
(a) घुड़सवार
(b) पटवारी
(c) कृषक
(d) बंधुआ मजदूर
Answer -d
90. जैसलमेर के नरेश कुलदेवी के रूप में निम्न में से किस देवी की पूजा करते थे –
(a) करणीमाता
(b) नगणेची
(c) स्वागिया देवी
(d) अन्नपूर्णा
Answer -c
91. राजस्थान में ऊंट के बीमार होने पर किस देवता की पूजा की जाती है –
(a) गोगाजी
(b) तेजाजी
(c) पाबूजी
(d) केसरिया कुंवर
Answer -c
92. राजस्थानी भाषा का उत्पत्ति काल है –
(a) ग्यारहवीं शताब्दी
(b) बारहवीं शताब्दी का अंतिम चरण
(c) तेरहवीं शताब्दी का प्रारंभिक काल
(d) चौदहवीं शताब्दी
Answer -b
93. नृत्य-नाटक ‘सूरदास’ एवं ‘शंकरिया’ किस पेशेवर जाति से संबंध रखते हैं –
(a) पातर
(b) नट
(c) भांड
(d) भवाई
Answer -d
94. अभिलेखों के आधार पर राजस्थान के 8वीं से 12वीं शताब्दी के मध्य किस देव की सर्वोच्च रूप में पूजा की जाती थी –
(a) शिव
(b) विष्णु
(c) ब्रह्मा
(d) सूर्य
Answer -a
95. कानपुर से प्रकाशित किस समाचार पत्र के माध्यम से विजय सिंह पथिक ने बिजोलिया आंदोलन को समूचे भारत में चर्चा का विषय बना दिया –
(a) केसरी
(b) प्रताप
(c) मराठा
(d) मंजूषा
Answer -b
96. क्रांतिकारी रचना ‘चेतावणी का चुंगट्या’ के रचयिता थे –
(a) श्यामजी कृष्णा वर्मा
(b) दामोदर दास राठी
(c) बारहट केसरी सिंह
(d) राव गोपाल सिंह
Answer -c
97. अंग्रेज राजपूत राज्यों में 1857 के विद्रोह को दबाने में सफल रहे क्योंकि –
(a) स्थानीय शासकों ने क्रांतिकारियों को साथ नहीं दिया।
(b) शिक्षित मध्य वर्ग अंग्रेजों का समर्थन कर रहा था।
(c) छावनियों के सैनिक राजपूताना से बाहर के क्रांतिकारियों का नेतृत्व स्वीकार करने को तैयार नहीं थे।
(d) समाचार-पत्र क्रांतिकारियों के सही उद्देश्यों को नहीं दर्शा पाए।
Answer -a
98. निम्न में से किस वर्ग को सर्वप्रथम पश्चिमी सभ्यता ने प्रभावित किया –
(a) कुलीन जमींदार
(b) नवीन धनवान व्यापारी
(c) शिक्षित हिंदु मध्यम वर्ग
(d) शिक्षित मुसलमान
Answer -c
99. निम्न में से किसे पंजाबी भाषा का टैगोर मानाया गया है –
(a) पूरन सिंह
(b) मोहन सिंह
(c) अमृता प्रीतम
(d) कर्तार सिंह दुग्गल
Answer -c
100. राजस्थान में विस्तृत रूप से प्राप्य उज्जवलित ईंधन खनिज हैं –
(a) मैंगनीज
(b) क्रोमाइट
(c) अभ्रक
(d) बॉक्साइट
Answer -c