PTI Grade 3 exam paper – 2011 (Paper 1)
1. राजस्थान में “एकी आन्दोलन” को किसने नेतृत्व प्रदान किया ?
(A) दामोदरदास राठी
(B) बलवन्त सिंह मेहता
(C) मोतीलाल तेजावत
(D) सागरमल गोपा
Answer -C
2. कौन-सी भील महिला राजस्थान की स्वतन्त्रता सेनानी थी ?
(A) कालीबाई
(B) नगेन्द्र बाला
(C) मनोरमा पण्डित
(D) दुर्गावती देवी
Answer -A
3. राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानी एवं उनके कार्यस्थल के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से गलत युग्म को पहचानिए –
(A) बालमुकुंद बिस्सा : उदयपुर रियासत
(B) जयनारायण व्यास : जोधपुर रियासत
(C) रघुवर दयाल गोयल : बीकानेर रियासत
(D) हीरालाल शास्त्री : जयपुर रियासत
Answer -A
4. गवरी देवी राजस्थान की किस गायन शैली से जुड़ी हुई है ?
(A) लंगा
(B) मांगणियार
(C) माँड
(D) तालबंदी
Answer -C
5. राजस्थान के रीति-रिवाजों में ‘मौसर’ किसे कहा जाता है ?
(A) विवाह के अवसर पर प्रीति भोज
(B) मृत्यु-भोज
(C) दहेज
(D) गृह प्रवेश
Answer -B
6. ‘कावड़’ कला किस वस्तु से सम्बन्धित है ?
(A) कपड़ा
(B) लकड़ी
(C) पत्थर
(D) कागज़
Answer -B
7. निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता जयपुर शैली की चित्रकला की नहीं है ?
(A) पोथीचित्रण
(B) आदमकद व्यक्ति चित्र
(C) लघु चित्रण
(D) शैलचित्र
Answer -D
8. निम्नलिखित में से गलत युग्म की पहचान कीजिए :
(A) करौली प्रजामण्डल : त्रिलोक चन्द माथुर
(B) अलवर प्रजामण्डल : हरि नारायण शर्मा
(C) सिरोही प्रजामण्डल : गोलुक भाई भट्ट
(D) बून्दी प्रजामण्डल : माणिक्यलाल वर्मा
Answer -D
9. विन्ध्ययन कगार का विस्तार राजस्थान के जिस भाग में है, वह है :
(A) पूर्वी
(B) उत्तरी
(C) दक्षिणी
(D) पश्चिमी
Answer -A
10. राजस्थान के मन्त्री परिषद में मुख्यमंत्री सहित अधिक से अधिक कितने सदस्यगण हो सकते हैं ?
(A) 12
(B) 20
(C) 30
(D) 35
Answer -C
11. राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों की संख्या कौन निश्चित करता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) राज्यपाल
(C) मुख्यमन्त्री
(D) विधानसभा
Answer -B
12. राज्य के प्रशासन व विधायन के प्रस्तावों से सम्बन्धी मामलों में कौन मुख्य मन्त्री से सूचना प्राप्त कर सकता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) राज्यपाल
(D) विधान सभा
Answer -C
13. राजस्थान में कितनी अवधि तक सरपंच के विरुद्ध अविश्वास का प्रस्ताव पेश नहीं किया जा सकता ?
(A) 6 महीने
(B) 1 वर्ष
(C) 2 वर्ष
(D) 3 वर्ष
Answer -C
14. राजस्थान के मानव अधिकार आयोग में अध्यक्ष के अलावा कितने सदस्य हो । सकते हैं ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Answer -C
15. जयपुर में 9 जनवरी 2012 को किस महत्वपूर्ण समारोह का उदघाटन हुआ ?
(A) साहित्यिक उत्सव
(B) प्रवासी भारतीय दिवस
(C) लोकरंग
(D) राजस्थान रन के प्रतिष्ठित कलाकारों का चयन
16. कंठगायन की कला में प्रतिष्ठित किस कलाकार को 2012 में राजस्थान रत्न से सम्मानित किया गया ?
(A) फ़हीमुद्दीन डागर
(B) पं. विश्वमोहन भट्ट
(C) सुलतान खां
(D) जगजीत सिंह
Answer -D
17. राष्ट्रमंडल खेलो (2010) में कृष्णपूनिया ने किस क्रीड़ा में कीर्तिमान स्थापित किया ?
(A) टेनिस
(B) बैडमिन्टन
(C) चक्राफेंक
(D) दौड़
Answer -C
18. जयपुर को छोड़कर राजस्थान के किस जिले में पुलिस कमिश्नरेट की स्थापना की गई है ?
(A) कोटा
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) बीकानेर
Answer -B
19. राजस्थान के महिला आयोग की अध्यक्षा कौन है ?
(A) ममता शर्मा
(B) गिरिजा व्यास
(C) लाड कुमारी जैन
(A) अरुणा राय
Answer -C
20. शिक्षा के अधिकार के कानून के तहत स्कूलों में समाज के दुर्बल वर्गों की निःशुल्क शिक्षा हेतु कितने प्रतिशत स्थानों के आरक्षण की व्यवस्था की गई है ?
(A) 15 प्रतिशत
(B) 20 प्रतिशत
(C) 25 प्रतिशत
(D) 30 प्रतिशत
Answer -C
21. 2012 के द्विवर्षीय चुनावों में राजस्थान की विधान सभा ने राज्य सभा के लिए कितने सदस्यों को चुनाव किया ?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
Answer -A
22. राजस्थान की विधान सभा ने एक प्रस्ताव पास करके विधान परिषद की स्थापना की मांग की है ? यदि उसकी स्थापना होती है तो उसमें अधिक से अधिक कितने सदस्यगण हो सकते हैं ?
(A) 40 से 60 तक।
(B) विधानसभा की कुल सदस्य संख्या के 1/4 के बराबर
(C) विधानसभा की कुल सदस्य संख्या के 1/3 के बराबर
(D) विधानसभा की कुल सदस्य संख्या के 1/2 के बराबर
Answer -C
23. 2012 में संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने किस भारतीय को अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का जज चुना है जो हमारे लिए गर्व का विषय है ?
(A) सर बी. एन. राव
(B) नगेन्द्र सिंह
(C) जी. एस. पाठक
(D) दलवीर भंडारी
Answer -D
24. डूंगरपुर से शुरू होने वाली रेलवे लाइन राजस्थान के दक्षिणी भाग को किस बड़े रेलवे स्टेशन से जोड़ देगी
(A) कोटा
(B) वदोदरा (बड़ौदा)
(C) रतलाम
(D) इन्दौर
Answer -C
25. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति को प्रधानमंत्री से शासन के मामलों व विधायन के प्रस्तावों के बारे में सूचना प्राप्त करने का अधिकार है ?
(A) अनुच्छेद 71
(B) अनुच्छेद 12
(C) अनुच्छेद 74
(D) अनुच्छेद 78
Answer -D
26. संघ व राज्यों के बीच विषयों का वितरण संविधान की किस अनुसूचि में दिया गया है ?
(A) पहली अनुसूची
(B) चौथी अनुसूची
(C) सातवीं अनुसूची
(D) आठवी अनुसूची
Answer -C
27. किसने भारत की संघीय व्यवस्था को लचीला कहा ?
(A) डा. राजेन्द्र प्रसाद
(B) ग्रेनवाइल आस्टिन
(C) के.सी. व्येयर
(D) डी. बी.आर. अम्बेडकर
Answer -C
28. नेताओं व उनके दलों की टीमों में कौन सुमेलित नहीं है ?
(A) बाल केशव ठाकरे – महाराष्ट्र नव निर्माण सेना
(B) लालू प्रसाद यादव – राष्ट्रीय जनता दल
(C) राम विलास पासवान – लोक जनशक्ति पार्टी
(D) ममता बनर्जी – त्रिणमूल कांग्रेस
Answer -A
29. किस पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता प्राप्त नहीं है ?
(A) भारतीय जनता पार्टी
(B) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
(C) कम्युनिस्ट पार्टी
(D) श्रोमणी अकाली दल
Answer -D
30. निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) शिक्षा मनोविज्ञान भौतिकशास्त्र या गणित की तरह एक शुद्ध विज्ञान है
(B) शिक्षा मनोविज्ञान का क्षेत्र एक अध्यापक के लिये उसके अध्ययन की आवश्यकता को स्पष्ट करता है
(C) शिक्षा मनोविज्ञान अपनी अध्ययन की विधियों में एक विज्ञान है ।
(D) शिक्षा मनोविज्ञान अधिगम के सिद्धान्त और नियम स्थापित करता है ।
Answer -A
31. विद्यालय अधिगम और स्मृति (retention) की प्रकृति, दशाओं (conditions), परिणामों एवं मूल्यांकन से सम्बन्धित मनोविज्ञान की वह विशिष्ट शाखा, शिक्षा मनोविज्ञान है। शिक्षा मनोविज्ञान के बारे में यह राय (opinion) दी है
(A) अरस्तू ने
(B) अनुसुबैल ने
(C) वुडवर्थ ने
(D) स्किनर ने
Answer -B
32. एक अध्यापक शिक्षा मनोविज्ञान के अध्ययन के बिना अपना कार्य पूरा नहीं कर सकता क्योंकि –
(A) शिक्षा मनोविज्ञान वैयक्तिक की निम्नताओं और शिक्षा की समस्याओं के हलों से गहन रूप से सम्बन्धित है
(B) शिक्षा मनोविज्ञान, अधिगमकर्ता के व्यक्तिगत तथा सामाजिक समायोजन की उपेक्षा करता है
(C) शिक्षा मनोविज्ञान अधिगम के सिद्धान्तो एवं नियमों का निर्धारण नहीं करता है
(D) शिक्षा मनोविज्ञान विद्यार्थीयों की केवल कतिपय (certain) तथ्यों एवं सूचनाओं को रटकर याद कर लेने में मदद करता है
Answer -A
33. लिण्डग्रेन के अनुसार शिक्षा मनोविज्ञान का नाभीय (focal) केन्द्रीय क्षेत्र नहीं है –
(A) अधिगमकर्ता
(B) अधिकम विषय वस्तु
(C) अधिगम प्रक्रिया
(D) अधिगम परिस्थिति
Answer -B
34. “अनुभव द्वारा व्यवहार में परिवर्तन होना ही अधिगम है” अधिगम की यह परिभाषा किसने दी है ?
(A) बर्नहार्ट
(B) ई.ए, पील
(C) गेट्स एवं अन्य
(D) स्किनर
Answer -C
35. थार्नडाईक के प्रभाव के नियम’ का शैक्षणिक महत्व नहीं है –
(A) रुचियों में वृद्धि
(B) संवेगों पर नियन्त्रण
(C) अपराधी बालकों का उपचार
(D) स्मरण शक्ति में कमी
Answer -D
36. निम्न में से कौन-सा कारक प्रारीक्षण (अधिगम) के हस्तांतरण में मदद नहीं करता है ?
(A) इच्छा शक्ति
(B) उचित वातावरण
(C) परिपक्वता
(D) थकावट / थकान
Answer -D
37. किशोरावस्था में हड्डियाँ अधिक शीघ्रता से विकसित होती हैं । यें हड्डियाँ हैं ।
(A) केवल कूल्हे की हड्डियाँ
(B) भुजाओं और टाँगों की हड्डियाँ
(C) केवल चेहरे की हड्डियाँ
(D) कूल्हे और टाँगों की हड्डियाँ
38. अधिगमकर्ता में बढ़ते हुए क्रोध को रोकने के लिये अध्यापक को चाहिये –
(A) – कि उसके सभी हितों की सुरक्षा करे भले ही वे अनुचित हों ।
(B) कि बालक के दिन प्रतिदिन के मामलों में कोई हस्तक्षेप न करें ।
(C) कि उसको अधिक काम दें ताकि उसको क्रोध करने का समय ही नहीं मिले ।
(D) यह सुनिश्चित करे की कक्षा-कक्ष में उसकों अति पक्षपातपूर्ण व्यवहार मिले ।
Answer -B
39. विभिन्न वैज्ञानिकों ने बच्चों की बुद्धि-लब्धि के आधार पर उनको भिन्न-भिन्न श्रेणी / संवर्ग (categories) की संज्ञा दी है । नीचे इन श्रेणियों / संवर्गों (categories) के चार अनुक्रम (समूह) दिये गये हैं। इनमें ठीक व सही अनुक्रम समूह को चयन कीजिये –
(A) जड़बुद्धि (Idiot) श्रेष्ठ / उच्च बुद्धि (superior), प्रतिभाशाली, मंदबुद्धि
(B) जड़बुद्धि, मंदबुद्धि, श्रेष्ठ उच्च बुद्धि, प्रतिभाशाली
(C) मंदबुद्धि, जुड़बुद्धि, श्रेष्ठ बुद्धि, प्रतिभाशाली (genius)
(D) श्रेष्ठ बुद्धि, मंदबुद्धि (dull), जड़बुद्धि, प्रतिभाशाली
Answer -B
40. बच्चों में सृजनात्मकता (creativity) विकसित नहीं की जा सकती
(A) उनको कोई एक विषय देकर उससे सम्बन्धित सूचनाएँ एकत्र करके
(B) आज की किसी समस्या की खोज करने / तलाश करने का उनको एक अवसर प्रदान करके
(C) उनको किसी समस्या के भावी परिणामों का विश्लेषण करने का एक अवसर | प्रदान करके
(D) किसी जाँच-पड़ताल करने के लिये उनको हतोत्साहित करके
Answer -D
41. निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है ? –
(A) सृजनशीलता किसी भी कला में मौलिकता होती है ।
(B) सृजनशीलता के लिये चिन्तन आवश्यक नहीं है ।
(C) सृजनशीलता किसी पूरा किये गये काम का एक नया परिणाम होता है ।
(D) सृजनशीलता में समाज या किसी समूह के लिये उपयोगिता होनी चाहिये ।
Answer -B
42. “व्यक्तित्व मनोदैहिक व्यवस्थाओं का वह गत्यात्मक संगठन है जो वातावरण के साथ अपूर्व समायोजन का निर्धारण करता है।” इन शब्दों में व्यक्तित्व की परिभाषा दी है –
(A) ऑलपोर्ट
(B) एडलर
(C) एरिक्सन
(D) वुडवर्थ
Answer -A
43. बच्चे का विकासशील व्यक्तित्व किसके द्वारा प्रभावित होता है ?
(A) व्यक्ति के शरीर में ग्रन्थियों द्वारा
(B) परिवार द्वारा
(C) विद्यालय में प्राप्त अनुभवों द्वारा
(D) ग्रन्थियों, परिवार और विद्यालय में प्राप्त अनुभवों द्वारा
Answer -D
44. एक अन्तर्मुखी (introvert) व्यक्तित्व होता है –
(A) क्रिया करने की तीव्र इच्छा रखने वाला व्यक्ति
(B) प्रबल और सरलता से परेशान हो जाना वाला नहीं
(C) विनम्र सरल स्वभाव वाला
(D) व्यक्ति जो अपने पर्यावरण के प्रभाव के प्रति तुरन्त प्रतिक्रिया करता है
Answer -C
45. व्यक्तित्व के मापन के लिये निम्न में से कौन-सा व्यक्ति निष्ठ परीक्षण है ?
(A) रोशाँ परीक्षण (Rorschach Test)
(B) थीमेटिक एपरसैप्सन परीक्षण
(C) शब्द-साहचर्य परीक्षण
(D) जीवन कथा परीक्षण
Answer -D
46. एक कुसमायोजित व्यक्ति –
(A) दूसरे व्यक्तियों के साथ निकटता के विश्वसनीय सम्बन्ध विकसित कर सकता है ।
(B) स्पष्ट और एकीकृत पहिचान रखता है।
(C) एक ही समय पर (साथ-साथ) विरोधाभाषी इच्छाएँ रखता है।
(D) योग्य एवं परिश्रमी होता है।
Answer -C
47. निम्न में से कौन-सी जन्मजात या आन्तरिक अभिप्रेरणा नहीं है ?
(A) भूख
(B) प्यास
(C) उपलब्धि की आवश्यकता
(D) यौन या काम
Answer -C
48. एक विकलांग बच्चे के लिये नहीं चाहिये –
(A) सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार नहीं चाहिये –
(B) कला, साहित्य, चित्रकारी या संगीत में उसके द्वारा की जाने वाली प्रगति से रोकना।
(C) कक्षा – कक्ष में आवश्यक सुविधायें दिया जाना
(D) सामान्य बुद्धिमता (intelligence) वाले बच्चे के समान समझना / लिया जाना
49. अभिरुचि (Aptitude) का अर्थ होता है –
(A) वैयक्तिक योग्यताओं, विशेषताओं (abilities) का योग (पूरा जोड़)
(B) अच्छी आदतों का समूह (group)
(C) अनुशासनहीन बने होने की जिद्द
(D) मूल प्रवृतियों का आधिक्य
Answer -A
50. जो नदी लूणी अपवाह तंत्र का अंग है, वह है
(A) कान्तली
(B) जवाई
(C) काली सिन्ध
(D) जाखम
Answer -B
51. भैंस की नस्ल है –
(A) चौकला
(B) मालानी
(C) सांचोरी
(D) मुर्रा
Answer -D
52. राजस्थान में वार्षिक वर्षा के बढ़ती मात्रा की प्रवृत्ति जिस ओर है, वह है
(A) उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व
(B) दक्षिण से उत्तर
(C) उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम
(D) उत्तर से दक्षिण
Answer -A
53. तेंदु पत्ते मुख्यतः जिस जिले में प्राप्त किये जाते हैं, वह है
(A) बीकानेर
(B) नागौर
(C) बांसवाड़ा
(D) जोधपुर
Answer -C
54. मक्का उत्पादन का प्रमुख जिला युग्म है –
(A) उदयपुर – राजसमन्द
(B) बीकानेर – चूरू
(C) हनुमानगढ़ – झुंझुनूं
(D) बाड़मेर – पाली
Answer -A
55. जिस जिले में न्यूनतम भेड़ें पाई जाती हैं, वह है–
(A) जोधपुर
(B) चूरू
(C) धौलपुर
(D) बीकानेर
Answer -C
56. न्यूनतम जन संख्या के घनत्व वाला जिला युग्म है –
(A) भरतपुर – धौलपुर
(B) पाली – नागौर
(C) बांसवाड़ा – डूंगरपुर
(D) बीकानेर :- जैसलमेर
Answer -D
57. निम्नलिखित में से गलत कथन को पहचानिए –
(A) खातोली के युद्ध (1517 ई.) में राणा सांगा ने इब्राहीम लोदी को परास्त किया।
(B) हल्दी घाटी का युद्ध 18 जून, 1576 के दिन हुआ था।
(C) गिरी सुमेल का युद्ध (1544 ई.) मारवाड़ के राव चन्द्रसेन एवं शेरशाह सूरी के मध्य हुआ था
(D) तुंगा का युद्ध जुलाई, 1787 में हुआ था ।
Answer -C
58. मारवाड़ के किस राजा ने मुगलों की अधीनता स्वीकार नहीं की ?
(A) राव चन्द्रसेन
(B) राव उदयसिंह
(C) महाराजा जसवंतसिंह प्रथम
(D) महाराजा अजीत सिंह
Answer -A
59. निम्नलिखित में से कौन-सी राजस्थानी चित्रकला की विशेषता नहीं है ?
(A) प्रकृति का बहुमुखी चित्रण
(B) लोक जीवन के चित्रण का उपेक्षापूर्ण अभाव
(C) विषय-वस्तु की विविधता
(D) श्रृंगार एवं भक्ति का सुन्दर समन्वय
Answer -B
60. निम्नलिखित में से गलत युग्म को पहचानिए –
(A) सूर्य मंदिर : ओसियां
(B) देलवाड़ा मंदिर : आबू
(C) महानालेश्वर मंदिर : मेनाल
(D) जगत शिरोमणि मंदिर : अजमेर
Answer -D
61. ‘देवड़ावाटी किस क्षेत्र की बोली है ?
(A) सिरोही क्षेत्र
(B) उदयपुर क्षेत्र
(C) अलवर क्षेत्र
(D) जयपुर क्षेत्र
Answer -A
62. निम्नलिखित में से कौन-सा उदाहरण ‘छतरी’ स्थापत्य का नहीं है ?
(A) मंडोर के देवल (जोधपुर)
(B) सहेलियों की बाड़ी (उदयपुर)
(C) गैटोर (जयपुर)
(D) फतह गुम्बद (अलवर)
Answer -B
63. ‘घुड़ला’ त्यौंहार किस क्षेत्र में मनाया जाता है ?
(A) मारवाड़
(B) मेवाड़
(C) ढूंढाड़
(D) हाड़ौती
Answer -A
64. निम्नलिखित में से कौन-से संत राजस्थान के नहीं है ?
(A) संत चरणदास
(B) संत लालदास
(C) संत रामानन्द
(D) संत दरियाव जी
Answer -C
65. राजस्थान की बोली एवं उनके प्रचलन क्षेत्रों के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से गलत युग्म को पहचानिए –
(A) ढूंढाडी : जयपुर, दौसा, किशनगढ़, टोंक
(B) हाड़ौती : कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़
(C) बागड़ी : अजमेर, नागौर, चितौड़गढ़
(D) मेवाती : अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर
Answer -C
66. निम्नलिखित में से कौन-सा महाराणा कुंभा द्वारा रचित ग्रंथ नहीं है ?
(A) संगीतराज
(B) रसिकप्रिया
(C) सूड़ प्रबंध
(D) प्रासाद मंडन
Answer -D
67. आदिवासियों द्वारा पहने जाने वाला सबसे प्राचीन वस्त्र कौन-सा है ?
(A) नांदणा
(B) कटकी
(C) लूगड़ा
(D) चूनङ
Answer -A
68. निम्नलिखित में से गलत युग्म को पहचानिए –
(A) सालिमसिंह की हवेली : जैसलमेर
(B) नथमल की हवेली : जोधपुर
(C) ब्रह्मा मंदिर : पुष्कर
(D) मीराबाई मंदिर : चित्तौड़गढ़
Answer -B
69. निम्नलिखित में से कौन-सी शैली मारवाड़ चित्रकला की उपशैली नहीं है ?
(A) किशनगढ़ शैली
(B) देवगढ़ शैली
(C) नागौर शैली
(D) बीकानेर शैली
Answer -B
70. राजस्थान की सबसे लोकप्रिय ‘पड़’ कौन-सी है ?
(A) रामदेव जी की पड़
(B) देवनारायण जी की पड़
(C) पाबू जी की पड़
(D) भैंसासर की पड़
Answer -C
71. वीर दुर्गादास राठौड़ के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है ?
(A) मारवाड़ के राजकुमार अजीतसिंह को संरक्षण प्रदान करने में वीर दुर्गादास का महत्वपूर्ण योगदान था
(B) सिसोदिया राठौड़ संघ के निर्माण में वीर दुर्गादास की महती भूमिका थी
(C) पन्नाधाय की तरह ही वीर दुर्गादास की स्वामीभक्ति प्रशंसनीय है
(D) महाराजा अजीतसिंह ने वीर दुर्गादास राठौड का अंतिम समय तक उच्च पद एवं सम्मान प्रदान किया
Answer -D
72. आबानेरी (दौसा) में स्थित प्राचीन बावड़ी किस नाम से जानी जाती है ?
(A) नैलखा बावड़ी
(B) त्रिमुखी बावड़ी
(C) चाँद बावड़ी
(D) अनारकली की बावड़ी
Answer -C
73. निम्नलिखित में से कौन-सा दुर्ग ‘धान्वन दुर्ग’ की श्रेणी में रखा जाता है ? –
(A) गागरोण का दुर्ग (झालावाड़)
(B) अचलगढ़ (आबू)
(C) सोनारगढ़ (जैसलमेर)
(D) मेहरानगढ़ (जोधपुर)
Answer -C
74. गणेश जी का प्रसिद्ध मेला कहाँ आयोजित होता है ?
(A) जयपुर
(B) रणथम्भौर
(C) कोटा
(D) जोधपुर
Answer -B
75. निम्नलिखित में से कौन-सा आभूषण सिर का नहीं है ?
(A) बोरला (बोरझा)
(B) टिकड़ी
(C) रखड़ी
(D) गोखरू
Answer -D
76. जिस लगभग त्रिभुजाकार महाद्वीप का आधार उत्तर व शीर्ष दक्षिण में है, वह है
(A) यूरोप
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) दक्षिणी अमरिका
(D) अण्टार्कटिका
Answer -C
77. ‘S’ आकृति की महासागरीय कटक है –
(A) मध्य अटलाण्टिक
(B) 90° पूर्व
(C) सोकोत्रा
(D) क्वीन्सलैण्ड
Answer -A
78. दक्षिणी गोलार्द्ध में पछुआ पवनों की दिशा होती है –
(A) उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम
(B) दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व
(C) दक्षिण-पूर्व से उत्तर – पश्चिम
(D) उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व
Answer -D
79. पवनों की पेटियों के स्थानान्तरण के कारण जो पवनें अन्य गोलार्द्ध में प्रवेश कर जाती हैं, वे हैं –
(A) पछुआ पवनें
(B) व्यापारिक पवनें
(C) उत्तर-पूर्वी ध्रुवीय पवनें
(D) दक्षिण-पूर्वी ध्रुवीय पवनें
Answer -B
80. भारत के पूर्व-पश्चिम तथा उत्तर–दक्षिण के विस्तार में अन्तर (किलोमीटर में) है –
(A) 405
(B) 281
(C) 205
(D) 327
Answer -B
81. अन्तः उष्ण कटिबन्धीय अभिसरण क्षेत्र का निर्माण जिन पवनों के मिलने से होता है, वे हैं –
(A) व्यापारिक पवनें
(B) पछुआ पवनें
(C) ध्रुवीय पवनें
(D) भूमध्यसागरीय चक्रवात
Answer -A
82. भारत में ग्रीष्मकालीन मानसून पर जिसके कारण विपरित प्रभाव पड़ने की सम्भावना रहती है, वह है – (A) ला-नीना
(B) पश्चिमी विक्षोम
(C) टाइफून
(D) अल-नीनो
Answer -D
83. ध्रुवीय भूमध्य सागर है –
(A) जापान सागर
(B) उत्तरी सागर
(C) आर्कटिक महासागर
(D) अण्टार्कटिक महासागर
Answer -C
84. भारत में चावल के उत्पादन में तीव्र वृद्धि का मुख्य कारण है –
(A) जापानी पद्धति का उपयोग
(B) खाद का अधिक उपयोग
(C) श्रमिकों की संख्या में वृद्धि
(D) जल की अधिक उपलब्धि
Answer -A
85. मझगांव डॉक जिसके लिये जानी जाती है, वह है
(A) कागज उद्योग
(B) जलयान निर्माण उद्योग
(C) कांच उद्योग
(D) सीमेण्ट उद्योग
Answer -B
86. 1954 में भारत ने किस देश से मित्रता व व्यापार की संधि की जिसकी प्रस्तावना में पंचशील के सूत्र रखे गए है ?
(A) संयुक्त राज्य अमरिका
(B) सोवियट संघ
(C) चीन
(D) पाकिस्तान
Answer -C
87. कौन-सा बिन्दु नेहरू की विदेश नीति में समाहित नहीं था ?
(A) महाशक्तियों के सैनिक गुटों से दूर रहना
(B) विकास के लिए धनी देशों से सशर्त वित्तीय सहायता लेना
(C) साम्राज्यवाद या उपनिवेशवाद की निन्दा करना
(D) अन्र्तराष्ट्रीय विवादों के समाधान हेतु शान्तिपूर्ण साधनों का प्रयोग करना
Answer -B
88. शिमला समझौते पर भारत के किस प्रधानमन्त्री ने हस्ताक्षर किए ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) इन्दिरा गाँधी
(D) मोरारजी देसाई
Answer -C
89. किस भारतीय को संयुक्त राष्ट्र की महासभा की अध्यक्षता मिली ?
(A) श्रीमती रामेश्वरी नेहरू
(B) श्रीमती विजयालक्ष्मी पंडित
(C) श्रीमती लक्ष्मी मेनन
(D) श्रीमती इन्दिरा गाँधी
Answer -B
90. उत्तर-शीत युद्ध काल में किस प्रधानमंत्रीने भारत की विदेश नीति में महत्वपूर्ण संशोधन किएँ ?
(A) पी.वी. नरसिंहराव
(B) देवेगौड़ा
(C) इन्द्रकुमार गुजराल
(D) अटल बिहारी वाजपेयी
Answer -A
91. 1919 में भरित सरकार अधिनियम की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विशेषता क्या थी ?
(A) केन्द्र की शक्तियों का विकेन्द्रीकरण
(B) द्विसदनात्मकं संसद की स्थापना
(C) प्रान्तों में वैधशासन का प्रयोग
(D) गर्वनर-जनरल की शक्तियों में वृद्धि
Answer -C
92. किसने 1935 के भारत सरकार अधिनियम में प्रस्तावित संघ शासन की व्यवस्था की थी ?
(A) कांग्रेस के अध्यक्ष जवाहरलाल नेहरू
(B). मुस्लिम लीग के अध्यक्ष मोहम्मद अली जिन्नाह
(C) देसी रियासतों के नरेशों
(D) गर्वनर-जनरल लार्ड लिनलिथगो
Answer -D
93. किस योजना ने भारत के विभाजन का द्वार खोला ?
(A) क्रिप्स योजना
(B) वेवल योजना
(C) कैबीनेट मिशन योजना
(D) माउन्टबैटन योजना
Answer -D
94. वायसराय इरविन के साथ किए गए समझौते के फलस्वरूप गाँधीजी को कौन-सा आन्दोलन ठप्प हो गया ?
(A) चम्पारन सत्याग्रह
(B) असहयोग आन्दोलन
(C) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(D) भारत छोड़ो आन्दोलन
Answer -C
95. भारत की संविधान सभा का अध्यक्ष कौन था ?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(D) सरदार वल्लभभाई पटेल
Answer -A
96. 1950 संविधान की प्रस्तावना में उसे अंगीकार किए जाने की क्या तारीख दी गई है ?
(A) 15 अगस्त, 1947
(B) 29 नवम्बर, 1948
(C) 26 नवम्बर, 1949
(D) 26 जनवरी, 1950
Answer -C
97. किस संशोधन ने भारतीय संविधान में भौतिक कर्तव्यों की सूची जोड़ी ?
(A) सातवां संशोधन
(B) पच्चीसवां संशोधन
(C) ब्यालीसवां संशोधन
(D) चवालीसवा संशोधन
Answer -C
98. किसने राज्य नीति के निर्देशक सिद्धान्तों को भारत में सामाजिक व आर्थिक लोकतन्त्र का घोषणापत्र कहा ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(C) के.टी. शाह
(D) के, सन्यानम
Answer -B
99. 1997 के चुनाव में किसे राष्ट्रपति का पद प्राप्त हुआ ?
(A) डॉ. शंकरदयाल शर्मा
(B) के. आर. नारायण
(C) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(D) प्रतिभा पाटिल
Answer -B
100. किस प्रधानमंत्री ने सबसे पहले गठबंधन सरकार बनाई ?
(A) लाल बहादुर शास्त्री
(B) मोरारजी देसाई
(C) वी.पी. सिंह
(D) अटलबिहारी वाजपेयी
Answer -C