RPSC ACF FRO exam paper 18 February 2021 – Paper 1 (shift 1)
1. ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के दौरान जयपुर प्रजामण्डल के अध्यक्ष कौन थे ?
(1) हीरालाल शास्त्री
(2) कर्पूरचन्द पाटनी
(3) जमनालाल बजाज
(4) रामकरण जोशी
Answer – 1
2. सही युग्मों को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही उत्तर चुनिए :
A. जसनाथजी (i) रेवासा (सीकर)
B. शीतलाजी (ii) चाकसू (जयपुर)
C. जाम्भोजी (iii) मुकाम (नोखा)
D. जीण माता (iv) कतरियासर (बीकानेर)
कूट :
A B C D
(1) (iv) (ii) (iii) (i)
(2) (i) (ii) (iii) (iv)
(3) (ii) (i) (iv) (iii)
(4) (iii) (iv) (i) (ii)
Answer – 1
3. प्रसिद्ध भर्तृहरि मेला आयोजित किया जाता है
(1) भरतपुर जिले में
(2) अलवर जिले में
(3) जयपुर जिले में
(4) सीकर जिले में
Answer – 2
4. अली वक्षी खयाल कौन से क्षेत्र में प्रचलित लोक नाट्य शैली है ?
(1) करौली
(2) चिड़ावा
(3) अलवर
(4) चित्तौड़
Answer – 3
5. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में कोटा महाराव की सहायता के लिए किस राज्य ने सैनिक सहायता भेजी थी ?
(1) बूंदी
(2) करौली
(3) झालावाड़
(4) जयपुर
Answer – 2
6. ‘मारवाड़ रा परगना री विगत’ का लेखक ____ है
(1) दयाल दास
(2) चारण शिवदास
(3) मुहणोत नैणसी
(4) पद्मनाभ
Answer – 3
7. वर्ष 1628 ई. में मेवाड़ में रागमाला चित्रांकन को किसने चित्रित किया था ?
(1) साहेबदीन
(2) शफी मुहम्मद
(3) श्रीरंगधर
(4) बिशनदास
Answer – 1
8. निम्न में से कौन सा राजप्रासाद छीतर पैलेस के नाम से विख्यात है ?
(1) बीजोलाई महल, बीजोलाई
(2) उम्मेद भवन पैलेस, जोधपुर
(3) शिव निवास, उदयपुर
(4) जलमहल, जयपुर
Answer – 2
9. 1948 में किन चार राज्यों को जोड़कर मत्स्य संघ का निर्माण किया गया ?
(1) जोधपुर, जयपुर, बीकानेर, कोटा
(2) शाहपुरा, किशनगढ़, झालावाड़, करौली
(3) उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़
(4) अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली
Answer – 4
10. निम्नलिखित दुर्गों में से किसे यूनेस्को ने विश्व विरासत स्थल घोषित किया है ?
(1) भैंसरोड़गढ़
(2) मांडलगढ़
(3) गागरोण
(4) बून्दी
Answer – 3
11. निम्नलिखित में से कौन से लोक नृत्य में किसी वाद्य यंत्र का प्रयोग नहीं होता है ?
(1) गवरी नृत्य
(2) बम नृत्य
(3) अग्नि नृत्य
(4) वालर नृत्य
Answer – 4
12. डफला व मिरि पहाड़ियाँ स्थित हैं
(1) नागालैण्ड में
(2) अरुणाचल प्रदेश में
(3) मणिपुर में
(4) असम में
Answer – 2
13. निम्नलिखित में से किसने भारतीय मानसून व तिब्बतीयन पठार के बीच संबंध स्थापित करने का प्रयास किया ?
(1) एम.टी. यिन
(2) एच. फ्लोह्न
(3) पी. कोटेश्वरम्
(4) सी. न्यूटन
Answer – 3
14. भारत में कालवैसाखी वर्षा की सर्वाधिक घटित होने की अवधि है –
(1) मध्य फरवरी – मध्य मार्च
(2) मध्य मार्च – मध्य अप्रैल
(3) मध्य अप्रैल – मध्य मई
(4) मार्च का प्रथम सप्ताह
Answer – 1
15. निम्नलिखित में से कौन-कौन से पठार प्रायद्वीपीय पठार प्रदेश में अवस्थित हैं ?
A. बुन्देलखण्ड उच्चभूमि
B. मेघालय पठार
C. मालवा पठार
D. दक्कन पठार
E. लद्दाख पठार
कोड़ :
(1) A, B, D एवं E
(2) A, C एवं D
(3) A, B, C एवं D
(4) B, C एवं D
Answer – 3
16. शोला वन है
(1) आर्द्र शीतोष्ण
(2) उष्णकटिबंधीय आर्द्र
(3) एल्पाइन
(4) ज्वारीय
Answer – 2
17. भारत के कौन से भाग में सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पाये जाते हैं ?
(1) ट्रांस गंगा मैदान
(2) मध्य एवं निचला गंगा मैदान
(3) पूर्वी तटीय मैदान
(4) गुजरात का दक्षिण पश्चिमी भाग
Answer – 2
18. भारत का कितना क्षेत्र गंभीर सुख की पुनरावृत्ति की दशा से प्रभावित है ?
(1) लगभग 16%
(2) लगभग 25%
(3) लगभग 33%
(4) लगभग 50%
Answer – 1
19. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए तथा दिए गए कूटों से सही उत्तर का चुनाव कीजिए :
सूची-I सूची-II
(वनस्पति प्रकार) (मुख्य वृक्ष)
A. उष्णकटिबन्धीय शुष्क पर्णपाती वन (i) रोजवुड
B. मैंग्रोव वन (ii) सागवान
C. उष्णकटिबन्धीय कंटीले वन (iii) बबूल
D. उष्णकटिबन्धीय अर्ध सदाबहार वन (iv) सुन्दरी
कूट: A B C D
(1) (i) (ii) (iii) (iv)
(2) (ii) (iv) (iii) (i)
(3) (ii) (iv) (i) (iii)
(4) (iv) (iii) (ii) (i)
Answer – 2
20. सीकर, झुन्झुनूं एवं नागौर जिले राजस्थान की कौन ‘सी कृषि-जलवायु पेटी के अन्तर्गत आते हैं ?
(1) शुष्क पश्चिमी मैदानी क्षेत्र
(2) अन्तःस्थलीय अपवाह के अन्तर्वर्ती मैदानी क्षेत्र
(3) अर्द्धशुष्क पूर्वी मैदानी क्षेत्र
(4) बाढ़-संभाव्य पूर्वी मैदानी क्षेत्र
Answer – 2
21. निम्नलिखित में से कौन सी नदियाँ गंगा नदी तंत्र का भाग नहीं हैं ?
A. मेज नदी
B. मैनाल नदी
C. मोरेन नदी
D. मानसी नदी
E. याजम नदी
कूट :
(1) केवल E
(2) B एवं C
(3) C एवं E
(4) C, D एवं E
Answer – 3
22. भारतीय वन सर्वेक्षण रिपोर्ट 2017 के अनुसार राजस्थान के किन जिलों में सर्वाधिक व न्यूनतम वन क्षेत्र पाया जाता है ?
सर्वाधिक – न्यूनतम
(1) बारां – चुरू
(2) उदयपुर – चुरू
(3) बाँसवाड़ा – सीकर
(4) अलवर – जैसलमेर
Answer – 2
23. निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है ?
(1) लूनी-जवाई बेसिन – गोडवाड़ प्रदेश
(2) चम्बल बेसिन – उत्खात भूमि
(3) माही बेसिन – छप्पन मैदान
(4) बनास बेसिन – बांगड़ प्रदेश
Answer – 4
24. दशकों से राजस्थान तामड़ा उत्पादन में अग्रणी रहा है। इसकी खानें प्रमुखतः स्थित हैं
(1) टोंक व जोधपुर में
(2) जयपुर व अलवर में
(3) जयपुर व दौसा में
(4) टोंक व अजमेर में
Answer – 2
25. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(ऊर्जा परियोजना) (अवस्थिति)
A. भड़ला सोलर पार्क (i) खीवंसर, नागौर
B. अवशिष्ट ऊर्जा परियोजना (ii) देवगढ़, प्रतापगढ़
C. पवन ऊर्जा परियोजना (iii) बालोतरा, बाड़मेर
D. सौर ऊर्जा परियोजना (iv) फलौदी, जोधपुर
कूट : A B C D
(1) (iii) (iv) (ii) (i)
(2) (iv) (iii) (ii) (i)
(3) (iv) (iii) (i) (ii)
(4) (i) (ii) (iii) (iv)
Answer – 2
26. जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान के कौन से जिले क्रमशः न्यूनतम ग्रामीण एवं शहरी दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर दर्शाते हैं ?
(1) गंगानगर एवं झुंझुनूं
(2) कोटा एवं डूंगरपुर
(3) डूंगरपुर एवं कोटा
(4) झुंझुनूं एवं सीकर
Answer – 2
27. सुन्धामाता कन्जर्वेशन रिजर्व स्थित है
(1) सिरोही, जालौर
(2) जालौर, जोधपुर
(3) बाड़मेर, जालौर
(4) सीकर, झुंझुनूंY
Answer – 1
28. नवलखा झील राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है ?
(1) कोटा
(2) बारां
(3) बूंदी
(4) झालावाड़
Answer – 3
29. भानगढ़ व सिरावास श्रेणियाँ स्थित हैं
(1) उत्तरी अरावली
(2) मध्य अरावली
(3) दक्षिणी अरावली
(4) पश्चिमी अरावली
Answer – 1
30. राजस्थान का निम्नलिखित में से कौन सा नगर भारत सरकार के ‘सोलर सिटी विकास कार्यक्रम’ का हिस्सा नहीं है ?
(1) अजमेर
(2) जयपुर
(3) जोधपुर
(4) उदयपुर
Answer – 4
31. जनगणना 2011 के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन से वाक्य सही हैं ?
A. राजस्थान की 24.9% जनसंख्या नगरीय क्षेत्रों में रहती है।
B. राजस्थान के शहरी क्षेत्रों का लिंगानुपात 914 है।
C. राजस्थान में अधिकतम बाल लिंगानुपात बांसवाड़ा जिले में पाया जाता है।
D. राजस्थान में सन् 2001 से 2011 के बीच जनसंख्या घनत्व में 35 व्यक्ति/वर्ग किलोमीटर बढ़ोतरी हुई।
कूट :
(1) A, B एवं D
(2) A, C एवं D
(3) B, C एवं D
(4) A, B, C एवं D
Answer – 4
32. मूल्यहास को यह भी कहते हैं
(1) स्थिर पूँजी संचय
(2) स्थिर पूँजी का व्यय
(3) स्थिर पूँजी का उपभोग
(4) स्थिर पूँजी का स्टॉक
Answer – 3
33. मानव विकास रिपोर्ट (2018) के अनुसार विश्व के 189 देशों में मानव विकास में भारत की कोटि (रैक) क्या है ?
(1) 116
(2) 130
(3) 153
(4) 187
Answer – 2
34. 2001 से 2011 के मध्य भारत में जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर थी
(1) 21.5%
(2) 17.7%
(3) 17.5%
(4) 17.2%
Answer – 2
35. भारत में वर्ष 2016-17 में सर्वाधिक गन्ना उत्पादन करने वाले तीन राज्य कौन से थे ?
(1) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक
(2) महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पंजाब
(3) महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा
(4) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश
Answer – 1
36. बाजार मूल्य पर सकल घरेलू उत्पाद =C+I+G+(X-M), सकल घरेलू उत्पाद की माप की निम्न विधियों में से इस विधि का चयन कीजिए:
(1) उत्पाद विधि
(2) व्यय विधि
(3) आय विधि
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer – 2
37. किस कम्पनी को वस्तु एवं सेवा कर के तंत्र के लिए प्रबन्धित सेवा प्रदाता के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(1) इन्फोसिस
(2) टी.सी.एस.
(3) विप्रो
(4) ओरेकल
Answer – 1
38. प्रधानमंत्री मद्रा योजना (PMMY) के अन्तगत अपना उद्यम शुरू करने के लिए छोटी रकम के कर्ज़ स्वीकृत किए जाते हैं। अधिकतम रकम जा स्वीकृत की जा सकती है वह है :
(1) ₹ 5 लाख
(2) ₹ 10 लाख
(3) ₹ 12 लाख
(4) ₹ 15 लाख
Answer – 2
39. निम्न में से कौन सी ग्रीन हाउस गैस नहीं है ?
(1) कार्बन डाइऑक्साइड
(2) कार्बन मोनोक्साइड
(3) मीथेन
(4) नाइट्रस ऑक्साइड
Answer – 2
40. भूमण्डलीय ऊष्मीकरण सम्मेलन के सन्दर्भ में यू.एन.एफ.सी.सी. का पूर्ण रूप क्या है ?
(1) यूनाइटेड नेशन्स फ्रेमवर्क कन्वेन्शन ऑन क्लाइमेट चेंज
(2) यूनाइटेड नेशन्स फेडेरेशन कन्वेन्शन ऑन क्लाइमेट चेंज
(3) यूनाइटेड नेशन्स फ्रेमवर्क सेंटर ऑन क्लाइमेट चेंज
(4) यूनाइटेड नेशन्स फेडेरेशन सेंटर ऑन क्लाइमेट चेंज
Answer – 1
41. भारत में राष्ट्रीय आय का अनुमान सर्वप्रथम किसने लगाया था ?
(1) विलियम डिगबाय
(2) फिन्डले शिरास
(3) वी.के.आर.वी. राव
(4) दादाभाई नौरोजी
Answer – 4
42. आर्थिक समीक्षा 2019-20 के अनुसार वर्ष 2018-19 में स्थिर (2011-12) कीमतों पर सकल राज्य घरेलू उत्पाद के अनुसार राजस्थान की आर्थिक वृद्धि दर क्या थी ?
(1) 7.10%
(2) 6.97%
(3) 7.4%
(4) 7.22%
Answer – 2
43. निम्न में से कौन सी राजस्थान की बकरी की प्रसिद्ध नस्ल है ?
(1) नागौरी
(2) कांकरेज
(3) जखराना
(4) चौकला
Answer – 3
44. निम्न में से कौन से शहर में रीको द्वारा स्थापित एग्रो फूड पार्क नहीं है ?
(1) कोटा
(2) जोधपुर
(3) श्रीगंगानगर
(4) जयपुर
Answer – 4
45. राजस्थान में सेज के विकास के लिए निम्न में से कौन सी एक केन्द्रीय/प्रमुख एजेन्सी है ?
(1) RIICO
(2) RFC
(3) IDBI
(4) SIDBI
Answer – 1
46. माही बजाज सागर परियोजना किन राज्यों की संयुक्त परियोजना है ?
(1) राजस्थान और मध्यप्रदेश
(2) राजस्थान और गुजरात
(3) राजस्थान और पंजाब
(4) राजस्थान और हरियाणा
Answer – 2
47. आर्थिक समीक्षा 2019-20 के अनुसार स्थिर कीमतों (2011-12) पर राजस्थान की 2018-19 में प्रति व्यक्ति आय थी
(1) ₹57,192
(2) ₹68,048
(3) ₹78,570
(4) ₹82,072
Answer – 3
48. राजस्थान के निम्न तापीय बिजली घरों में से किसकी प्रस्थापित क्षमता सर्वाधिक है ?
(1) सूरतगढ़ ताप बिजली घर
(2) कोटा ताप विजली घर
(3) कालीसिन्ध ताप विजली घर
(4) छबड़ा ताप बिजली घर
Answer – 4
49. निम्न में से कौन सी योजना राजस्थान सरकार द्वारा प्रायोजित है ?
(1) महात्मा गांधी जनभागीदारी विकास योजना
(2) राजस्थान ग्रामीण आजीविका परियोजना
(3) एम.जी. नरेगा
(4) डी.आर.डी.ए. प्रशासनिक योजना
Answer – 1
50. मुख्यमंत्री राजश्री योजना समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक मनोवृत्ति विकसित करने तथा राज्य में उनके स्वास्थ्य और शिक्षा की स्थिति में सुधार करने का प्रयास करती है। इस योजना के अन्तर्गत कितना अनुदान दिया जाता है ?
(1) ₹ 25,000
(2) ₹ 50,000
(3) ₹ 75,000
(4) ₹ 1 लाख
Answer – 2
51. निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ प्रकाशिक लेन्स बनाने हेतु प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है ?
(1) जल
(2) काँच
(3) प्लास्टिक
(4) चिकनी मिट्टी
Answer – 4
52. निम्न में से कौन सा राजस्थान के तेल-क्षेत्र का नाम नहीं है ?
(1) ऐश्वर्या
(2) सरस्वती
(3) लक्ष्मी
(4) रागेश्वरी
Answer – 3
53. निम्नलिखित में से कौन सा गुण सुमेलित है ?
(1) ऐस्कारिस लम्ब्रीकोइडीज – विषाणु
(2) पाल्मोनेला टाइफी – माइकोप्लाजा
(3) एन्टअमीबा हिस्टोलाइटिका – प्रोटोजोआ
(4) प्लाज्मोडियम वाइवेक्स – जीवाणु
Answer – 3
54. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है ?
(1) श्वेताणु केन्द्रकरहित होते हैं।
(2) वृद्ध व क्षतिग्रस्त लाल रुधिर कणिकाएं प्लीहा में नष्ट होती हैं।
(3) बिम्बाणु का उत्पादन यकृत में होता है।
(4) अकणीश्वेतकोशिकाएँ हिस्टामिन, सेरोटोनिन एवं हीपेरिन स्त्रावित करती हैं।
Answer – 2
55. हवा में पराश्रव्य तरंगों की चाल
(1) हवा में श्रव्य ध्वनि तरंगों की चाल से बहुत कम होती है।
(2) हवा में श्रव्य ध्वनि तरंगों की चाल से बहुत अधिक होती है।
(3) हवा में प्रकाश तरंगों की चाल से अधिक होती है।
(4) हवा में श्रव्य ध्वनि तरंगों की चाल के समान होती है।
Answer – 2
56. भारत के द्वारा विकसित किया गया सबसे बड़ा उपग्रह प्रमोचक वाहन है :
(1) GSLV MK-II
(2) GSLV-I
(3) PSLV-XL
(4) PSLV-CA
Answer – 1
57. राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीति 2018 के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सा नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन (राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड अभियान) का भाग नहीं है ?
(1) भारत नेट
(2) ग्राम नेट
(3) नगर नेट
(4) जनता नेट
Answer – 4
58. निम्नलिखित में से कौन सा एक क्रिस्टलीय ठोस है ?
(1) रबर
(2) प्लास्टिक
(3) सादा नमक
(4) मोम
Answer – 3
59. निम्नलिखित में से कौन सा तत्त्व-युग्म वायुमण्डलीय दाब एवं 25 °C ताप पर द्रव अवस्था में रहता है ?
(1) ब्रोमीन एवं सीजियम
(2) ब्रोमीन एवं मरकरी
(3) मरकरी एवं लीथियम
(4) मरकरी एवं ऑर्गन
Answer – 2
60. PSLV-C45 से 1 अप्रैल, 2019 को EMISAT व चार देशों के 28 अंतर्राष्ट्रीय ग्राहक उपग्रहों को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। चार देश व उनके उपग्रहों की संख्या (कोष्ठक में) हैं :
(1) अमेरिका (24), लिथुआनिया (2), स्पेन (1) व स्विट्जरलैण्ड (1)
(2) अमेरिका (24), लिथुआनिया (2), स्पेन (1) व स्वीडन (1)
(3) फ्रांस (24), अमेरिका (2), स्पेन (1) व स्विट्जरलैण्ड (1)
(4) अमेरिका (24), स्विट्जरलैण्ड (2), स्पेन (1) व लिथुआनिया (1)
Answer – 1
61. श्वेत फुफ्फुस कैंसर का मूल कारण है
(1) ऐस्बेस्टॉस
(2) कपास के रोएँ
(3) सिलिका
(4) कागज की लुगदी
Answer – 1
62. उत्तरोत्तर पोषक स्तरों में आविषाक्त की सान्द्रता में वृद्धि कहलाती है
(1) जैव-संचयन
(2) जैव-आवर्धन
(3) जैव-उत्पादकता
(4) जैव-संश्लेषण
Answer – 2
63. निम्न में से विद्युत शक्ति का मात्रक नहीं है
(A) जूल/सेकण्ड
(2) वॉट
(3) किलो वॉट घण्टा
(4) अश्वशक्ति (हॉर्स पॉवर)
Answer – 3
64. अधिकांश Bt आविष कीट-समूह-विशिष्ट होते हैं। इस आविष को कोडित करने वाले जीन का नाम है
(1) cry
(2) dry
(3) fty
(4) gry
Answer – 1
65. निम्नलिखित में से कार्बन के अपररूपों का चयन कीजिए:
A. ग्रेफीन
B. फुलेरीन
C. कार्बोरन्डम
D. डायमंड
E. कार्बाइन
(1) A, B, D व E
(2) A, C व D
(3) A, B, C, D
(4) A, B व C
Answer – 1
66. निम्नलिखित में से कौन सा एक अम्लीय लवण है ?
(1) सोडियम क्लोराइड
(2) सोडियम कार्बोनेट
(3) अमोनियम क्लोराइड
(4) पोटैशियम सल्फेट
Answer – 3
67. पदार्थ की चौथी अवस्था माना जाना संदर्भित है
(1) शुष्क बर्फ से
(2) एलपीजी से
(3) पारे से
(4) प्लाज्मा से
Answer – 4
68. प्राकृतिक रबर बहुलक है
(1) इथाइलीन का
(2) आइसोप्रीन का
(3) स्टाइरीन का
(4) विनाइल क्लोराइड का
Answer – 2
69. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन सूचियों के नीचे दिए गए कूटों की सहायता से कीजिए:
सूची-I सूची-II
A. पावागढ़ सौर पार्क (i) गुजरात
B. चरका सौर पार्क (ii) राजस्थान
C. भड़ला सौर पार्क (iii) तमिलनाडु
D. कामुथी सौर पार्क (iv) कर्नाटक
कूट: A B C D
(1) (i) (iii) (iv) (ii)
(2) (ii) (iv) (iii) (i)
(3) (iii) (ii) (i) (iv)
(4) (iv) (i) (ii) (iii)
Answer – 4
70. निम्नलिखित कथनों पर विचार कर नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही कथन का चयन कीजिए:
A. ग्रेफाइट ऊष्मा व विद्युत का अच्छा चालक है।
B. ग्रेफाइट ऊष्मा का अच्छा चालक, परन्तु विद्युत का कुचालक है।
C. डायमण्ड ऊष्मा का अच्छा चालक, परन्तु विद्युत का कुचालक है।
D. डायमण्ड ऊष्मा व विद्युत का कुचालक है
कूट
(1) A व D
(2) A व C
(3) B व C
(4) B व D
Answer – 1
71. अप्रैल से सितम्बर 2020 तक राजस्थान की अर्थव्यवस्था के अर्द्धवार्षिक समीक्षा के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है ?
(1) राजकोषीय घाटा 33,109 करोड़ रुपये था।
(2) कर राजस्व 11.87 प्रतिशत गिर गया।
(3) गैर-कर राजस्व 45 प्रतिशत गिर गया।
(4) राज्य जीएसटी 25.48 प्रतिशत नीचे चला गया।
Answer – 3
72. FM प्रसारण के लिए आवृत्ति बैंड होता है :
(1) 540-1600 kHz
(2) 74-216 MHz
(3) 5.925-6.425 GHz
(4) 88-108 MHz
Answer – 4
73. वर्ष 2020 के लिए गोल्डन पीकॉक पर्यावरण प्रबंधन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
(1) कॉपर प्राइवेट लिमिटेड को
(2) एयरपोर्ट ऑथोरिटि ऑफ इंडिया को
(3) लैड और जिंक माइन्स लिमिटेड को
(4) स्टील ऑथोरिटि ऑफ इंडिया लिमिटेड को
Answer – 4
74. किशन बाग एक नवनिर्मित रेगिस्तान पार्क ____ में स्थित है।
(1) जयपुर
(2) जोधपुर
(3) बाड़मेर
(4) जैसलमेर
Answer – 1
75. आजीविका पर एक मिशन की स्थापना करने वाला भारत का पहला राज्य है
(1) मध्यप्रदेश
(2) ओडिशा
(3) राजस्थान
(4) बिहार
Answer – 3
76. ‘पराक्रम दिवस’ किसकी स्मृति में मनाया जाता है ?
(1) चंद्रशेखर आज़ाद
(2) भगतसिंह
(3) सुभाषचंद्र बोस
(4) बाल गंगाधर तिलक
Answer – 3
77. आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नवीन चरण के बारे में निम्नलिखित कथनों को पढ़िए :
(i) योजना 1.10 करोड़ परिवारों को सुरक्षा प्रदान करेगी।
(ii) उपचार के लिए उपलब्ध पैकेजों को बढ़ाकर 1575 किया जा रहा है।
कूट में से सही उत्तर को चुनिए :
(1) केवल कथन (i) सत्य है।
(2) केवल कथन (ii) सत्य है।
(3) ना तो (i) ना ही (ii) सत्य है।
(4) दोनों कथन सत्य हैं।
Answer – 1
78. डीआरडीओ ने 22 जनवरी, 2021 को किस हथियार का सफल परीक्षण किया।
(1) साव (SAAW)
(2) आर्य
(3) वारसा
(4) शक्ति
Answer – 1
79. ग्लोबल फायर पावर सूचकांक – 2021 के अनुसार वैश्विक सूचकांक में भारतीय सेना ने कौन-सा स्थान अर्जित किया है ?
(1) द्वितीय
(2) तृतीय
(3) चतुर्थ
(4) पाँचवाँ
Answer – 3
80. उस व्यक्ति व्यक्ति को पहचानिए, जिसे 2021 में पदम विभूषण प्रदान किया गया है।
(1) तरुण गोगोई
(2) रामविलास पासवान
(3) केशुभाई पटेल
(4) सुदर्शन साहू
Answer – 4
81. राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 के अनुसार वर्तमान 10 + 2 प्रणाली प्रतिस्थापित होगी
(1) 2+3+5+5 प्रणाली से
(2) 5+4+4+3 प्रणाली से
(3) 5+3+3+4 प्रणाली से
(4) 4+3+3+5 प्रणाली से
Answer – 3
82. ODOP का अर्थ है
(1) वन डेवलपमेन्ट वन प्रोजेक्ट
(2) वन डेवलपमेन्ट वन प्रोडक्ट
(3) वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट
(4) वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट
Answer – 3
83. भारत ने 20 जनवरी, 2021 को अनुदान सहायता के तहत 6 देशों को COVID-19 टीकों की आपूर्ति शुरू की। निम्नलिखित में से कौन सा देश उस सूची में शामिल नहीं है ?
(1) नेपाल
(2) म्यांमार
(3) बांग्लादेश
(4) अफगानिस्तान
Answer – 4
84. निम्नलिखित में से किसने वर्ष 2014 में ‘सिग्नल ऐप’ विकसित किया ?
(1) मार्क जुकरबर्ग
(2) ब्रायन एक्टन
(3) मोक्सी मार्लिनस्पाइक
(4) जॉन कूम
Answer – 2
85. संस्कार उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के बारे में कौन सा कथन त्रुटिपूर्ण है ?
(1) उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान को 1991 में पद्मश्री से अलंकृत किया गया।
(2) उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान को 2004 में संगीत नाटक अकादमी अवार्ड दिया गया।
(3) उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान को 2006 में पद्म भूषण से अलंकृत किया गया।
(4) उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान को 2018 में पद्म विभूषण से अलंकृत किया गया।
Answer – 2
86. डेजर्ट नाईट 21 क्या है ?
(1) जैसलमेर में विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु आर.टी.डी.सी. की एक पहल।
(2) भारत एवं फ्रांस के मध्य संयुक्त युद्धाभ्यास।
(3) ईरान पर किए गए इजरायली वायु हमले को दिया गया नाम।
(4) सीमा सुरक्षा बल द्वारा पश्चिमी राजस्थान में भारत पाक सीमा पर किया गया जागरूकता अभ्यास।
Answer – 2
87. कोरोना विषाणु है –
(1) द्वि-रज्जुकी डीएनए विषाणु
(2) एक-रज्जुकी आरएनए विषाणु
(3) एक-रज्जुकी डीएनए विषाणु
(4) द्वि-रज्जुकी आरएनए विषाणु
Answer – 2
88. जीरो फेल मिशन है:
(1) राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह को बिना किसी अनिष्ट के संपन्न कराने का यू.एस. सीक्रेट सर्विस का एक अभियान।
(2) सैन फ्रांसिस्को से बंगलुरु की संपूर्ण महिला विमान चालिका दल वाली उड़ान को दिया गया नाम।
(3) जयपुर में हाल में संपन्न आयकर छापों को दिया गया नाम।
(4) कश्मीर घाटी में आतंकवादियों को पकड़ने हेतु हाल ही में खत्म हुए अभियान को दिया गया नाम।
Answer – 1
89. भारतीय मूल के व्यक्ति जिन्हें राष्ट्रपति जो बाइडेन की नयी टीम में यू.एस.ए. के सर्जन जनरल के रूप में नामांकित किया गया है
(1) विवेक मूर्ति
(2) तरुण छाबड़ा
(4) विनय रेड्डी
(3) विदुर शर्मा
Answer – 1
90. ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध हाल ही में सम्पन्न चतुर्थ टेस्ट मैच जिसे भारत ने जीता, में भारत की दूसरी पारी का अंतिम स्कोर क्या था ?
(1) 329 रन पर 7 विकेट
(2) 326 रन पर 6 विकेट
(3) 328 रन पर 7 विकेट
(4) 329 रन पर 8 विकेट
Answer – 1
91. 11 जनवरी, 2021 को जैव-विविधता के लिए ‘वन प्लैनेट समिट’ आयोजित किया गया था
(1) न्यूयॉर्क में
(2) पेरिस में
(3) नई दिल्ली में
(4) टोक्यो में
Answer – 2
92. “सर्व खल्विदं ब्रह्मा” उधृत है
(1) बृहदारण्यक उपनिषद् में
(2) कठोपनिषद् में
(3) माण्डुक्य उपनिषद् में
(4) छान्दोग्य उपनिषद् में
Answer – 4
93. कुट्टीअट्टम के बारे में अधोलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
A. यह केरल की एक नाट्य कला है ।
B. यह यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर सूची में सम्मिलित है।
सही उत्तर चुनिए :
(1) केवल A सही है।
(2) केवल B सही है।
(3) ना तो A और ना ही B सही है ।
(4) A और B दोनों सही हैं।
Answer – 4
94. हुमायूँ के मकबरे के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
A. यह चार बाग शैली के बगीचे के मध्य अवस्थित है।
B. लाल बलुआ पत्थर मकबरे की मुख्य निर्माण वस्तु है।
सही कूट चुनिए :
(1) केवल A सही है।
(2) केवल B सही है।
(3) ना तो A और ना ही B सही है।
(4) A और B दोनों सही हैं।
Answer – 4
95. कजरी गीत हैं
(1) महाराष्ट्र के भक्ति गीत
(2) गुजरात के जनजातीय गीत
(3) उत्तर प्रदेश के वर्षा गीत
(4) पंजाब के प्रेम गीत
Answer – 3
96. हड़प्पा का प्रसिद्ध पुरुष धड़ निर्मित है
(1) पाषाण
(2) कांस्य
(3) मृत्तिका
(4) चाँदी
Answer – 1
97. सुभाषचंद्र बोस के बारे में अधोलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
A. उनको 1924 में में कलकत्ता नगर निगम का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया।
B. वे 1930 में कलकत्ता नगर निगम के मेयर चुने गए।
सही कूट चुनिए :
(1) केवल A सही है।
(2) केवल B सही है।
(3) ना तो A और ना ही B सही है।
(4) A और B दोनों सही हैं।
Answer – 4
98. पुरातात्विक स्थल बागोर अवस्थित है
(1) लूणी नदी पर
(2) बनास नदी पर
(3) कोठारी नदी पर
(4) चंबल नदी पर
Answer – 3
99. कच्छावा राजवंश के अधोलिखित शासकों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए :
(i) भगवन्तदास
(ii) मानसिंह-I
(iii) भावसिंह
(iv) जयसिंह-I
सही कूट चुनिए :
(1) (i), (ii), (iii) एवं (iv)
(2) (iii), (i), (ii) एवं (iv)
(3) (i), (ii), (iv) एवं (iii)
(4) (iii), (ii), (i) एवं (iv)
Answer – 1
100. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही नहीं है ?
(1) कुंवर सिंह – बिहार
(2) लक्ष्मी बाई – झांसी
(3) नाना साहिब – मुंगेर
(4) मौलवी अहमदुल्लाह – फैज़ाबाद
Answer – 3